{"_id":"692eed1953e3f889d60faf51","slug":"jagrukta-program-in-sarnha-college-nahan-news-c-177-1-nhn1001-166022-2025-12-02","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sirmour News: भाषण प्रतियोगिता में मुस्कान ने मारी बाजी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sirmour News: भाषण प्रतियोगिता में मुस्कान ने मारी बाजी
विज्ञापन
राजकीय महाविद्यालय सराहां में आयोजित प्रतियोगिता के विजेता मुख्यातिथि के साथ। स्रोत कालेज
विज्ञापन
सराहां महाविद्यालय में आयोजित हुई प्रतियोगिताएं
संवाद न्यूज एजेंसी
सराहां। राजकीय महाविद्यालय सराहां में विश्व एड्स दिवस के अवसर पर रेड रिबन क्लब की ओर से एक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। क्लब की संयोजिका डॉ. मोल्लम डोलमा ने सभी का स्वागत किया तथा सभी प्राध्यापकों एवं विद्यार्थियों को रेड रिबन के बैज पहना कर एड्स के प्रति जागरूक किया गया। एड्स जागरूकता के अंतर्गत नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। इस दौरान हिमाचल को एड्स मुक्त बनाने के लिए शपथ भी दिलाई गई। इस दौरान रेड रिबन क्लब की ओर से एक कल्चरल फैशन शो का भी आयोजन किया गया। मुख्यातिथि प्राचार्य डॉ. गुलशन कुमार धीमान ने कहा कि एचआईवी एड्स के प्रति सावधानी बरतें और जागरूक रहें।
उन्होंने विद्यार्थियों को इस तरह की जागरूकता संबंधी गतिविधि को समाज के समक्ष प्रस्तुत कर लोगों को भी जागरूक करने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान आयोजित भाषण प्रतियोगिता में मुस्कान बीए तृतीय वर्ष ने प्रथम स्थान, वैशाली बीए प्रथम वर्ष ने दूसरा स्थान व श्रुति शर्मा बीए तृतीय वर्ष ने तीसरा स्थान हासिल किया। नारा लेखन में कल्पना बीकॉम द्वितीय वर्ष ने प्रथम स्थान, शिखा शर्मा बीए तृतीय वर्ष ने दूसरा स्थान तथा मुस्कान बीए तृतीय वर्ष ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।
पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में संचिता ठाकुर बीए द्वितीय वर्ष और वैशाली बीए प्रथम वर्ष ने पहला स्थान, आंचल ठाकुर बीए द्वितीय वर्ष ने दूसरा स्थान और मुस्कान पंवर बीए प्रथम वर्ष ने तीसरा स्थान हासिल किया।
प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में मुस्कान की टीम प्रथम स्थान पर, आशीष की टीम दूसरे स्थान पर और अनुराधा की टीम तीसरे स्थान पर रही। सरस्वती वंदना, नुक्कड़ नाटक और कल्चरल फैशन शो में भाग लेने वाले सभी विद्यार्थियों को पदक पहनाकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में प्रो. दिनेश कुमार, प्रो. सुदेश कुमार, प्रो. कृष्ण दत्त, प्रो. प्रियंका सराओ, शंभू नाथ, संजीव कुमार एवं महाविद्यालय के विद्यार्थी उपस्थित रहे।
संवाद
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
सराहां। राजकीय महाविद्यालय सराहां में विश्व एड्स दिवस के अवसर पर रेड रिबन क्लब की ओर से एक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। क्लब की संयोजिका डॉ. मोल्लम डोलमा ने सभी का स्वागत किया तथा सभी प्राध्यापकों एवं विद्यार्थियों को रेड रिबन के बैज पहना कर एड्स के प्रति जागरूक किया गया। एड्स जागरूकता के अंतर्गत नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। इस दौरान हिमाचल को एड्स मुक्त बनाने के लिए शपथ भी दिलाई गई। इस दौरान रेड रिबन क्लब की ओर से एक कल्चरल फैशन शो का भी आयोजन किया गया। मुख्यातिथि प्राचार्य डॉ. गुलशन कुमार धीमान ने कहा कि एचआईवी एड्स के प्रति सावधानी बरतें और जागरूक रहें।
उन्होंने विद्यार्थियों को इस तरह की जागरूकता संबंधी गतिविधि को समाज के समक्ष प्रस्तुत कर लोगों को भी जागरूक करने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान आयोजित भाषण प्रतियोगिता में मुस्कान बीए तृतीय वर्ष ने प्रथम स्थान, वैशाली बीए प्रथम वर्ष ने दूसरा स्थान व श्रुति शर्मा बीए तृतीय वर्ष ने तीसरा स्थान हासिल किया। नारा लेखन में कल्पना बीकॉम द्वितीय वर्ष ने प्रथम स्थान, शिखा शर्मा बीए तृतीय वर्ष ने दूसरा स्थान तथा मुस्कान बीए तृतीय वर्ष ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।
विज्ञापन
विज्ञापन
पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में संचिता ठाकुर बीए द्वितीय वर्ष और वैशाली बीए प्रथम वर्ष ने पहला स्थान, आंचल ठाकुर बीए द्वितीय वर्ष ने दूसरा स्थान और मुस्कान पंवर बीए प्रथम वर्ष ने तीसरा स्थान हासिल किया।
प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में मुस्कान की टीम प्रथम स्थान पर, आशीष की टीम दूसरे स्थान पर और अनुराधा की टीम तीसरे स्थान पर रही। सरस्वती वंदना, नुक्कड़ नाटक और कल्चरल फैशन शो में भाग लेने वाले सभी विद्यार्थियों को पदक पहनाकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में प्रो. दिनेश कुमार, प्रो. सुदेश कुमार, प्रो. कृष्ण दत्त, प्रो. प्रियंका सराओ, शंभू नाथ, संजीव कुमार एवं महाविद्यालय के विद्यार्थी उपस्थित रहे।
संवाद