{"_id":"68caa5e2f92289958e08aed6","slug":"drivers-should-be-nice-to-their-passengers-nahan-news-c-177-1-ssml1028-159862-2025-09-17","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sirmour News: सवारियों के साथ अच्छा व्यवहार करें ड्राइवर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sirmour News: सवारियों के साथ अच्छा व्यवहार करें ड्राइवर
विज्ञापन

विज्ञापन
सचित्र--
सवारियों के साथ अच्छा व्यवहार करने के लिए किया प्रेरित
नाहन में सिरमौर टैक्सी मैक्सी सोसायटी ने मनाया ड्राइवर दिवस
देश की अर्थव्यवस्था में रीड़ की हड्डी है ड्राइवर: आकर्षण शर्मा
संवाद न्यूज एजेंसी
नाहन (सिरमौर)। सिरमौर टैक्सी-मैक्सी सोसायटी नाहन ने दोसड़का में ड्राइवर दिवस मनाया। इस दौरान ड्राइवरों को यातायात नियमों की जानकारी दी गई। उन्हें नशे से दूर रहने का आह्वान भी किया गया।
सोसायटी के प्रधान आकर्षण शर्मा ने कहा कि ड्राइवर देश की अर्थव्यवस्था में रीढ़ की हड्डी की तरह हैं। देश की अर्थव्यवस्था काफी हद तक ड्राइवरों पर टिकी है। उन्होंने कहा कि लोगों के दुख-दर्द में भी सबसे पहले ड्राइवर ही खड़े होते हैं, वो भी अपना दुख भुलाकर। इसके बावजूद न तो सरकार और न ही समाज ने ड्राइवरों के लिए अब तक कुछ खास किया है।
उन्होंने ड्राइवरों को सवारियों के साथ अच्छा व्यवहार करने की अपील की। इस मौके पर सोसायटी की ओर से जलजीरा भी बांटा गया। कार्यक्रम में प्रधान आकर्षण शर्मा, उप-प्रधान विशाल सैनी, महासचिव विक्रम, सचिव रिंकू, नरेश कुमार, मुख्य सलाहकार राजेश कुमार, सलाहकार विनित सोडा, प्रकाश कश्यप, बंटी कश्यप, प्रशांत कश्यप समेत अन्य ड्राइवर मौजूद रहे।

सवारियों के साथ अच्छा व्यवहार करने के लिए किया प्रेरित
नाहन में सिरमौर टैक्सी मैक्सी सोसायटी ने मनाया ड्राइवर दिवस
देश की अर्थव्यवस्था में रीड़ की हड्डी है ड्राइवर: आकर्षण शर्मा
संवाद न्यूज एजेंसी
नाहन (सिरमौर)। सिरमौर टैक्सी-मैक्सी सोसायटी नाहन ने दोसड़का में ड्राइवर दिवस मनाया। इस दौरान ड्राइवरों को यातायात नियमों की जानकारी दी गई। उन्हें नशे से दूर रहने का आह्वान भी किया गया।
सोसायटी के प्रधान आकर्षण शर्मा ने कहा कि ड्राइवर देश की अर्थव्यवस्था में रीढ़ की हड्डी की तरह हैं। देश की अर्थव्यवस्था काफी हद तक ड्राइवरों पर टिकी है। उन्होंने कहा कि लोगों के दुख-दर्द में भी सबसे पहले ड्राइवर ही खड़े होते हैं, वो भी अपना दुख भुलाकर। इसके बावजूद न तो सरकार और न ही समाज ने ड्राइवरों के लिए अब तक कुछ खास किया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
उन्होंने ड्राइवरों को सवारियों के साथ अच्छा व्यवहार करने की अपील की। इस मौके पर सोसायटी की ओर से जलजीरा भी बांटा गया। कार्यक्रम में प्रधान आकर्षण शर्मा, उप-प्रधान विशाल सैनी, महासचिव विक्रम, सचिव रिंकू, नरेश कुमार, मुख्य सलाहकार राजेश कुमार, सलाहकार विनित सोडा, प्रकाश कश्यप, बंटी कश्यप, प्रशांत कश्यप समेत अन्य ड्राइवर मौजूद रहे।