{"_id":"68caa93853e100e87c0efc64","slug":"drug-de-addiction-rally-held-at-sarahan-college-nahan-news-c-177-1-ssml1028-159851-2025-09-17","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sirmour News: सराहां कॉलेज में निकाली नशा मुक्ति रैली","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sirmour News: सराहां कॉलेज में निकाली नशा मुक्ति रैली
विज्ञापन

सराहां में जागरूकता रैली निकालते कॉलेज के स्वयं सेवी। संवाद
विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
सराहां (सिरमौर)। राजकीय महाविद्यालय सराहां में राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस), ईको क्लब और रोवर एवं रेंजर यूनिट के स्वयंसेवियों के संयुक्त तत्वावधान में कॉलेज परिसर और आसपास स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस दौरान महाविद्यालय के कमरों, कार्यालय, सीढ़ियों और प्रांगण की सफाई की गई। साथ ही परिसर में एकत्रित खरपतवार, मिट्टी और पत्थरों का निस्तारण भी किया गया।
इसके बाद राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई और नशा निवारण क्लब के स्वयंसेवियों ने महाविद्यालय परिसर से बस स्टैंड सराहां तक नशा मुक्ति रैली निकाली। रैली से लोगों को नशे के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक किया गया और नशा निवारण में सहयोग का आह्वान किया गया। इस अभियान में 119 स्वयंसेवियों ने भाग लिया।
कार्यक्रम में महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. गुलशन कुमार धीमान, राष्ट्रीय सेवा योजना अधिकारी प्रो. दिनेश कुमार, नशा निवारण क्लब संयोजक प्रो. सुदेश कुमार, रोवर यूनिट संयोजक प्रो. कृष्ण दत्त सहित प्रो. जगमोहन सिंह, डॉ. राजन कौशल, डॉ. मोल्लम डोलमा, डॉ. रीमा शर्मा, प्रो. प्रियंका सराव, कार्यालय अधीक्षक शंभूनाथ और वरिष्ठ सहायक संजीव उपस्थित रहे।

सराहां (सिरमौर)। राजकीय महाविद्यालय सराहां में राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस), ईको क्लब और रोवर एवं रेंजर यूनिट के स्वयंसेवियों के संयुक्त तत्वावधान में कॉलेज परिसर और आसपास स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस दौरान महाविद्यालय के कमरों, कार्यालय, सीढ़ियों और प्रांगण की सफाई की गई। साथ ही परिसर में एकत्रित खरपतवार, मिट्टी और पत्थरों का निस्तारण भी किया गया।
इसके बाद राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई और नशा निवारण क्लब के स्वयंसेवियों ने महाविद्यालय परिसर से बस स्टैंड सराहां तक नशा मुक्ति रैली निकाली। रैली से लोगों को नशे के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक किया गया और नशा निवारण में सहयोग का आह्वान किया गया। इस अभियान में 119 स्वयंसेवियों ने भाग लिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
कार्यक्रम में महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. गुलशन कुमार धीमान, राष्ट्रीय सेवा योजना अधिकारी प्रो. दिनेश कुमार, नशा निवारण क्लब संयोजक प्रो. सुदेश कुमार, रोवर यूनिट संयोजक प्रो. कृष्ण दत्त सहित प्रो. जगमोहन सिंह, डॉ. राजन कौशल, डॉ. मोल्लम डोलमा, डॉ. रीमा शर्मा, प्रो. प्रियंका सराव, कार्यालय अधीक्षक शंभूनाथ और वरिष्ठ सहायक संजीव उपस्थित रहे।