{"_id":"6970c4107da0e520d5076280","slug":"eight-police-thana-jabat-39-vehicles-in-illegale-minnimng-nahan-news-c-177-1-nhn1001-170183-2026-01-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sirmour News: अवैध खनन पर 39 वाहनों को किया जब्त","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sirmour News: अवैध खनन पर 39 वाहनों को किया जब्त
विज्ञापन
ओवर लोड,अवैैध खनन व तेज रफ्तारी के चालन करजब्त वाहन पांवटा थाना के बाहर मैदान में लाए गए। स्रोत
विज्ञापन
सिरमौर में अवैध खनन पर आठ पुलिस थानों ने की बड़ी कार्रवाई
पुलिस की कार्रवाई से खनन माफिया में मचा हड़कंप
संवाद न्यूज एजेंसी
नाहन/ पांवटा साहिब(सिरमौर)। सिरमौर पुलिस अवैध नशे के साथ-साथ अवैध खनन पर भी कड़ी कार्रवाई कर रही है। एक बार फिर जिलेभर में टीमों ने कार्रवाई करते हुए अवैध खनन में लगे 39 वाहनों को जब्त किया है। पुलिस की इस कार्रवाई से इस गोरखधंधे में लगे लोगों में हड़कंप मचा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले के दूसरे राज्यों के साथ सीमावर्ती क्षेत्रों में अवैध खनन को लेकर लगातार शिकायतें मिलती हैं। इसके अलावा, अन्य क्षेत्रों में भी खनन गतिविधियां जारी रहती हैं। पुलिस की टीमों ने दो दिन तक इसको लेकर जिलेभर में विशेष अभियान चलाया। इस दौरान 39 वाहन अवैध खनन के मामले में जब्त किए गए हैं।
एसपी एनएस नेगी ने बताया कि अवैध खनन और मोटर वाहन अधिनियम के उल्लंघन के खिलाफ एक विशेष अभियान चलाया गया है। इस अभियान में 19 और 20 जनवरी को जिले के विभिन्न क्षेत्रों में टीमों ने दबिश दी। उन्होंने बताया कि टीम ने इस दौरान ट्रैक्टर, डम्पर और ट्राला आदि वाहनों को खनन अधिनियम और मोटर वाहन अधिनियम के उल्लंघन के आरोप में जब्त किया है।
इस दौरान पांवटा साहिब पुलिस स्टेशन ने 19, नाहन पुलिस स्टेशन ने 7, माजरा पुलिस स्टेशन ने 3, राजगढ़ पुलिस स्टेशन ने एक, पुरुवाला पुलिस स्टेशन ने 4, कालाअंब पुलिस स्टेशन ने एक, रेणुकाजी पुलिस स्टेशन ने 2 तथा पच्छाद पुलिस स्टेशन ने भी 2 वाहन जब्त किए हैं।
एसपी ने कहा कि जिला पुलिस का खनन माफिया को सख्त संदेश है कि अवैध खनन और मोटर वाहन अधिनियम के उल्लंघन के खिलाफ यह अभियान जारी रहेगा। खनन माफिया पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस पूरी तरह प्रतिबद्ध है और किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर तुरंत सख्त कार्रवाई की जाएगी।
..........बाक्स.........
एनएच पर कालाअंब से पांवटा साहिब तक ऐसे वाहनों का आतंक
नेशनल हाईवे चंडीगढ़-देहरादून-07 पर कालाअंब से पांवटा साहिब तक खनन सामग्री से भरे ऐसे बड़े वाहनों का आतंक देखने को मिलता है। इन वाहनों में या तो नंबर प्लेट ही नहीं होती यदि होती भी है तो आगे ही नंबर प्लेट रहती है। अधिकतर में पीछे नंबर प्लेट गायब रहती है। इस हाईवे पर अक्सर यह वाहन दुर्घटनाग्रस्त भी मिलते हैं। बताया जाता है कि अधिकतर वाहनों में मानकों से अधिक सामग्री भरी रहती है। इसके चलते यह अक्सर दुर्घटनाग्रस्त होते हैं। ऐसे में इस सड़क पर अन्य वाहन चालक व सवार स्वयं को असुरक्षित भी महसूस करते हैं। पुलिस की कार्रवाई से लोगों ने राहत की सांस ली है और उम्मीद जताई है कि लगातार कार्रवाई जारी रहेगी।
संवाद
Trending Videos
पुलिस की कार्रवाई से खनन माफिया में मचा हड़कंप
संवाद न्यूज एजेंसी
नाहन/ पांवटा साहिब(सिरमौर)। सिरमौर पुलिस अवैध नशे के साथ-साथ अवैध खनन पर भी कड़ी कार्रवाई कर रही है। एक बार फिर जिलेभर में टीमों ने कार्रवाई करते हुए अवैध खनन में लगे 39 वाहनों को जब्त किया है। पुलिस की इस कार्रवाई से इस गोरखधंधे में लगे लोगों में हड़कंप मचा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले के दूसरे राज्यों के साथ सीमावर्ती क्षेत्रों में अवैध खनन को लेकर लगातार शिकायतें मिलती हैं। इसके अलावा, अन्य क्षेत्रों में भी खनन गतिविधियां जारी रहती हैं। पुलिस की टीमों ने दो दिन तक इसको लेकर जिलेभर में विशेष अभियान चलाया। इस दौरान 39 वाहन अवैध खनन के मामले में जब्त किए गए हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
एसपी एनएस नेगी ने बताया कि अवैध खनन और मोटर वाहन अधिनियम के उल्लंघन के खिलाफ एक विशेष अभियान चलाया गया है। इस अभियान में 19 और 20 जनवरी को जिले के विभिन्न क्षेत्रों में टीमों ने दबिश दी। उन्होंने बताया कि टीम ने इस दौरान ट्रैक्टर, डम्पर और ट्राला आदि वाहनों को खनन अधिनियम और मोटर वाहन अधिनियम के उल्लंघन के आरोप में जब्त किया है।
इस दौरान पांवटा साहिब पुलिस स्टेशन ने 19, नाहन पुलिस स्टेशन ने 7, माजरा पुलिस स्टेशन ने 3, राजगढ़ पुलिस स्टेशन ने एक, पुरुवाला पुलिस स्टेशन ने 4, कालाअंब पुलिस स्टेशन ने एक, रेणुकाजी पुलिस स्टेशन ने 2 तथा पच्छाद पुलिस स्टेशन ने भी 2 वाहन जब्त किए हैं।
एसपी ने कहा कि जिला पुलिस का खनन माफिया को सख्त संदेश है कि अवैध खनन और मोटर वाहन अधिनियम के उल्लंघन के खिलाफ यह अभियान जारी रहेगा। खनन माफिया पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस पूरी तरह प्रतिबद्ध है और किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर तुरंत सख्त कार्रवाई की जाएगी।
..........बाक्स.........
एनएच पर कालाअंब से पांवटा साहिब तक ऐसे वाहनों का आतंक
नेशनल हाईवे चंडीगढ़-देहरादून-07 पर कालाअंब से पांवटा साहिब तक खनन सामग्री से भरे ऐसे बड़े वाहनों का आतंक देखने को मिलता है। इन वाहनों में या तो नंबर प्लेट ही नहीं होती यदि होती भी है तो आगे ही नंबर प्लेट रहती है। अधिकतर में पीछे नंबर प्लेट गायब रहती है। इस हाईवे पर अक्सर यह वाहन दुर्घटनाग्रस्त भी मिलते हैं। बताया जाता है कि अधिकतर वाहनों में मानकों से अधिक सामग्री भरी रहती है। इसके चलते यह अक्सर दुर्घटनाग्रस्त होते हैं। ऐसे में इस सड़क पर अन्य वाहन चालक व सवार स्वयं को असुरक्षित भी महसूस करते हैं। पुलिस की कार्रवाई से लोगों ने राहत की सांस ली है और उम्मीद जताई है कि लगातार कार्रवाई जारी रहेगी।
संवाद

ओवर लोड,अवैैध खनन व तेज रफ्तारी के चालन करजब्त वाहन पांवटा थाना के बाहर मैदान में लाए गए। स्रोत

ओवर लोड,अवैैध खनन व तेज रफ्तारी के चालन करजब्त वाहन पांवटा थाना के बाहर मैदान में लाए गए। स्रोत