{"_id":"69303d35b76a2afb25092a47","slug":"fire-in-transfarmer-in-amarpur-mohala-nahan-news-c-177-1-nhn1001-166071-2025-12-03","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sirmour News: ट्रांसफार्मर की तारों में आग<bha>;<\/bha> मचा हड़कंप, छह घंटे बिजली रही बंद","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sirmour News: ट्रांसफार्मर की तारों में आग<bha>;</bha> मचा हड़कंप, छह घंटे बिजली रही बंद
विज्ञापन
नाहन के अमरपुर मोहल्ला में ट्रांस्फार्मर में की तारों में लगी आग। स्रोत जागरूक पाठक
विज्ञापन
अमरपुर मोहल्ला नाहन में ओवरलोड से अचानक भड़की ट्रांसफार्मर की तारों में आग, मचा हड़कंप
सर्दी का मौसम शुरू होते ही नाहन में बढ़ने लगी विद्युत खपत
विद्युत बोर्ड की टीम ने कड़ी मेहनत के बाद बहाल की आपूर्ति
संवाद न्यूज एजेंसी
नाहन (सिरमौर)। सर्दियां शुरू होते ही जिला मुख्यालय नाहन में विद्युत आपूर्ति की खपत की बढ़ जाती है। ऐसे में यहां लगे ट्रांसफार्मर पर लोड बढ़ने से वह हांफ रहे हैं। बुधवार को सुबह शहर के अमरपुर मोहल्ला में एक 250 केवी के ट्रांसफार्मर की तारों में ओवरलोड के चलते अचानक आग लग गई। इस दौरान आसपास अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आग ट्रांसफार्मर की इनकमिंग और आउटगोइंग तारों में लगी। देखते ही देखते आग ने रौद्र रूप धारण कर लिया। आग लगते ही आसपास के लोगों ने तुरंत अग्निशमन विभाग और विद्युत बोर्ड को सूचित किया। सूचना मिलने के बाद विभाग की टीमें मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया गया। गनीमत रही कि ट्रांसफार्मर जलने से बच गया। इसके बाद विद्युत बोर्ड की टीम दिनभर मौके पर डटी रही।
आग लगने से क्षेत्र के मोहल्ले और आसपास की बिजली प्रात: करीब 11:00 बजे से प्रभावित हुई। विद्युत बोर्ड की टीम ने कड़ी मेहनत के बाद यहां करीब 6 घंटे बाद विद्युत आपूर्ति को बहाल कर दिया। विद्युत आपूर्ति बहाल होने से क्षेत्रवासियों ने राहत की सांस ली है। वहीं, गनीमत रही कि ट्रांसफार्मर जलने से बच गया। यदि ट्रांसफार्मर जलता तो लाखों रुपये का नुकसान हो सकता था।
..........बाक्स.........
हर साल जलते हैं आधा दर्जन से अधिक ट्रांसफार्मर
बता दें कि हर साल शहर में विद्युत के ओवरलोड के चलते आधा दर्जन से अधिक ट्रांसफार्मर जलते हैं। जैसे-जैसे सर्दियां बढ़ती हैं बिजली की खपत भी बढ़ती है। खासकर सुबह-शाम विद्युत की खपत अधिक रहती है। ओवरलोड से ट्रांसफार्मर को बचाने के लिए बोर्ड की तरफ से बीच में कट भी लगाए जाते हैं। सुबह जब लोग अपने कार्यालयों व बच्चे स्कूलों के लिए निकलते हैं तो समस्या बढ़ जाती है। बीते वर्ष भी शहर में 8 के करीब ट्रांसफार्मर जल गए थे।
........बाक्स........
बहाल कर दी गई है आपूर्ति
उधर, विद्युत बोर्ड के सहायक अभियंता संतोष कुमार ने बताया कि अमरपुर मोहल्ला में ट्रांसफार्मर की तारों में सुबह ओवरलोड के चलते आग लगने की घटना हुई। आग पर समय रहते काबू पा लिया गया। इस दौरान क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति बाधित हुई। आपूर्ति को करीब 6 घंटे बाद सुचारू कर दिया गया है। सुबह-शाम हीटर और गीजर अधिक चलने के चलते समस्या आ रही है। जल्द समस्या का समाधान किया जाएगा। शहर में उच्च क्षमता वाले ट्रांसफार्मर लगाए जा रहे हैं।
Trending Videos
सर्दी का मौसम शुरू होते ही नाहन में बढ़ने लगी विद्युत खपत
विद्युत बोर्ड की टीम ने कड़ी मेहनत के बाद बहाल की आपूर्ति
संवाद न्यूज एजेंसी
नाहन (सिरमौर)। सर्दियां शुरू होते ही जिला मुख्यालय नाहन में विद्युत आपूर्ति की खपत की बढ़ जाती है। ऐसे में यहां लगे ट्रांसफार्मर पर लोड बढ़ने से वह हांफ रहे हैं। बुधवार को सुबह शहर के अमरपुर मोहल्ला में एक 250 केवी के ट्रांसफार्मर की तारों में ओवरलोड के चलते अचानक आग लग गई। इस दौरान आसपास अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आग ट्रांसफार्मर की इनकमिंग और आउटगोइंग तारों में लगी। देखते ही देखते आग ने रौद्र रूप धारण कर लिया। आग लगते ही आसपास के लोगों ने तुरंत अग्निशमन विभाग और विद्युत बोर्ड को सूचित किया। सूचना मिलने के बाद विभाग की टीमें मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया गया। गनीमत रही कि ट्रांसफार्मर जलने से बच गया। इसके बाद विद्युत बोर्ड की टीम दिनभर मौके पर डटी रही।
विज्ञापन
विज्ञापन
आग लगने से क्षेत्र के मोहल्ले और आसपास की बिजली प्रात: करीब 11:00 बजे से प्रभावित हुई। विद्युत बोर्ड की टीम ने कड़ी मेहनत के बाद यहां करीब 6 घंटे बाद विद्युत आपूर्ति को बहाल कर दिया। विद्युत आपूर्ति बहाल होने से क्षेत्रवासियों ने राहत की सांस ली है। वहीं, गनीमत रही कि ट्रांसफार्मर जलने से बच गया। यदि ट्रांसफार्मर जलता तो लाखों रुपये का नुकसान हो सकता था।
..........बाक्स.........
हर साल जलते हैं आधा दर्जन से अधिक ट्रांसफार्मर
बता दें कि हर साल शहर में विद्युत के ओवरलोड के चलते आधा दर्जन से अधिक ट्रांसफार्मर जलते हैं। जैसे-जैसे सर्दियां बढ़ती हैं बिजली की खपत भी बढ़ती है। खासकर सुबह-शाम विद्युत की खपत अधिक रहती है। ओवरलोड से ट्रांसफार्मर को बचाने के लिए बोर्ड की तरफ से बीच में कट भी लगाए जाते हैं। सुबह जब लोग अपने कार्यालयों व बच्चे स्कूलों के लिए निकलते हैं तो समस्या बढ़ जाती है। बीते वर्ष भी शहर में 8 के करीब ट्रांसफार्मर जल गए थे।
........बाक्स........
बहाल कर दी गई है आपूर्ति
उधर, विद्युत बोर्ड के सहायक अभियंता संतोष कुमार ने बताया कि अमरपुर मोहल्ला में ट्रांसफार्मर की तारों में सुबह ओवरलोड के चलते आग लगने की घटना हुई। आग पर समय रहते काबू पा लिया गया। इस दौरान क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति बाधित हुई। आपूर्ति को करीब 6 घंटे बाद सुचारू कर दिया गया है। सुबह-शाम हीटर और गीजर अधिक चलने के चलते समस्या आ रही है। जल्द समस्या का समाधान किया जाएगा। शहर में उच्च क्षमता वाले ट्रांसफार्मर लगाए जा रहे हैं।