{"_id":"69303ee7035e43437600590e","slug":"parking-problem-in-ponta-nahan-news-c-177-1-ssml1030-166048-2025-12-03","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sirmour News: विश्व प्रसिद्ध गुरु की नगरी के लिए नहीं कोई मास्टर ट्रैफिक प्लान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sirmour News: विश्व प्रसिद्ध गुरु की नगरी के लिए नहीं कोई मास्टर ट्रैफिक प्लान
विज्ञापन
पांवटा साहिब शहरी क्षेत्र से गुजरने वाले फोरलेन एनएच-07 केदोनों तरफ फुटपॉथ पर रेहड़ी व वाहनों
विज्ञापन
अभियान : पार्किंग का पंगा-5 पांंवटा साहिब में साल दर साल बढ़ रहे हजारों वाहन, पार्किंग की समस्या हो रही विकराल
एनएच किनारे बेतरतीब पार्क वाहन, फुटपाथ पर वाहनों-रेहड़ी वालों का कब्जा
सुरेश तोमर
पांवटा साहिब (सिरमौर)। विश्व प्रसिद्ध गुरु की नगरी पांवटा साहिब के लिए कोई मास्टर ट्रैफिक प्लान नहीं बन पाया है। यहां साल दर साल हजारों वाहन बढ़ रहे हैं, जिससे पार्किंग की समस्या विकराल बनती जा रही है। राष्ट्रीय उच्च मार्ग के किनारे बेतरतीब ढंग से वाहन खड़े रहते हैं। फुटपाथ पर भी वाहनों और रेहड़ी वालों का कब्जा है।
लाखों श्रद्धालु, संगतें और पर्यटक आस्था की नगरी वाले इस शहर में पहुंचते हैं। शहर की सड़कों पर में हर साल हजारों छोटे-बड़े वाहनों का कुनबा बढ़ रहा है। शहरवासियों को बढ़ते ट्रैफिक दबाव और अव्यवस्थित यातायात की समस्या से जूझना पड़ रहा है। कोई ठोस ट्रैफिक मास्टर प्लान नहीं होने पर आने वाले सालों में लोगों की परेशानियां बढ़ सकती हैं।
आरएलए पांवटा साहिब कार्यालय में अब तक 75 हजार से अधिक वाहनों का पंजीकरण हो चुका है। हर माह औसतन 1000 से 1200 छोटे-बड़े वाहन सड़कों पर उतर रहे हैं। पांवटा के दोनों एनएच के किनारे बेतरतीब ढंग से वाहनों की पार्किंग से समस्या बढ़ रही है। फुटपाथ पर वाहनों-रेहड़ी वालों का कब्जा हो रहा है। आने वाले वर्षों में जाम और पार्किंग की दिक्कतें विकराल रूप ले सकती हैं।
हिमोत्कर्ष संस्था सिरमौर के अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद तिवारी ने बताया कि पार्किंग शहरी क्षेत्र की सबसे ज्वलंत समस्या बनती जा रही है। आगामी दो दशकों में बढ़ने वाले वाहनों की संख्या के हिसाब से ट्रैफिक प्लान और पार्किंग सुविधा तैयार करनी होगी। समाजसेवी सुरजीत सिंह ने बताया कि पांवटा साहिब शहरी क्षेत्र से फोरलेन एनएच-7 और एनएच -707 बनने पर पार्किंग सबसे बड़ी समस्या बनकर उभरी है।
पांवटा निवासी सिरमौर क्रिकेट संघ अध्यक्ष अतर सिंह नेगी ने बताया कि शहर में पार्किंग की समस्या के समाधान के लिए शहर में बहुमंजिला पार्किंग बनानी होंगी। युवा व्यवसायी दिनेश शर्मा ने बताया कि पांवटा में पंजीकृत वाहनों की संख्या 75 हजार हो गई है। समय की मांग के अनुसार शीघ्र ठोस ट्रैफिक योजना बनना जरूरी है।
..........बाक्स............
शहर में 800 छोटे-बड़े वाहनों की पार्किंग सुविधा
- पांवटा नगर परिषद की अध्यक्षा निर्मल कौर ने बताया कि शहर में अब तक 800 के करीब छोटे-बड़े वाहनों की पार्किंग सुविधा है। मेला मैदान पार्किंग, रामलीला मैदान, श्रद्धालुओं के लिए गुरुद्वारा के सामने, कोर्ट कॉम्पलेक्स, सचिवालय के समीप छोटे वाहनों की पार्किंग है। करीब 96 लाख से विश्वकर्मा चौक के समीप सामुदायिक भवन में सौ से अधिक वाहन पार्किंग बनकर तैयार है।
..........बाक्स...........
अवैध पार्किंग के हर माह 250 से अधिक चालान : डीएसपी
- डीएसपी पांवटा साहिब मानवेंद्र सिंह ठाकुर ने कहा कि अवैध पार्किंग पर नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है। ऐसे वाहनों के औसतन हर माह 250 से अधिक चालान हो रहे है।
.............बाक्स........
शहरी क्षेत्र के लिए ट्रैफिक प्लान तैयार होगा
प्रशासन, पुलिस विभाग व नगर परिषद के साथ मिलकर शीघ्र शहरी क्षेत्र के लिए ट्रैफिक मास्टर प्लान तैयार किया जाएगा। हर माह 1000 से 1200 नए छोटे-बड़े वाहन आरएलए पांवटा साहिब कार्यालय में पंजीकृत हो रहे हैं। शहरी क्षेत्र में भूमिगत व बहुमंजिला पार्किंग की योजनाएं तैयार करने की संभावनाएं भी तलाशी जाएगी।
-गुंजीत सिंह चीमा, एसडीएम, पांंवटा साहिब
Trending Videos
एनएच किनारे बेतरतीब पार्क वाहन, फुटपाथ पर वाहनों-रेहड़ी वालों का कब्जा
सुरेश तोमर
पांवटा साहिब (सिरमौर)। विश्व प्रसिद्ध गुरु की नगरी पांवटा साहिब के लिए कोई मास्टर ट्रैफिक प्लान नहीं बन पाया है। यहां साल दर साल हजारों वाहन बढ़ रहे हैं, जिससे पार्किंग की समस्या विकराल बनती जा रही है। राष्ट्रीय उच्च मार्ग के किनारे बेतरतीब ढंग से वाहन खड़े रहते हैं। फुटपाथ पर भी वाहनों और रेहड़ी वालों का कब्जा है।
लाखों श्रद्धालु, संगतें और पर्यटक आस्था की नगरी वाले इस शहर में पहुंचते हैं। शहर की सड़कों पर में हर साल हजारों छोटे-बड़े वाहनों का कुनबा बढ़ रहा है। शहरवासियों को बढ़ते ट्रैफिक दबाव और अव्यवस्थित यातायात की समस्या से जूझना पड़ रहा है। कोई ठोस ट्रैफिक मास्टर प्लान नहीं होने पर आने वाले सालों में लोगों की परेशानियां बढ़ सकती हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
आरएलए पांवटा साहिब कार्यालय में अब तक 75 हजार से अधिक वाहनों का पंजीकरण हो चुका है। हर माह औसतन 1000 से 1200 छोटे-बड़े वाहन सड़कों पर उतर रहे हैं। पांवटा के दोनों एनएच के किनारे बेतरतीब ढंग से वाहनों की पार्किंग से समस्या बढ़ रही है। फुटपाथ पर वाहनों-रेहड़ी वालों का कब्जा हो रहा है। आने वाले वर्षों में जाम और पार्किंग की दिक्कतें विकराल रूप ले सकती हैं।
हिमोत्कर्ष संस्था सिरमौर के अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद तिवारी ने बताया कि पार्किंग शहरी क्षेत्र की सबसे ज्वलंत समस्या बनती जा रही है। आगामी दो दशकों में बढ़ने वाले वाहनों की संख्या के हिसाब से ट्रैफिक प्लान और पार्किंग सुविधा तैयार करनी होगी। समाजसेवी सुरजीत सिंह ने बताया कि पांवटा साहिब शहरी क्षेत्र से फोरलेन एनएच-7 और एनएच -707 बनने पर पार्किंग सबसे बड़ी समस्या बनकर उभरी है।
पांवटा निवासी सिरमौर क्रिकेट संघ अध्यक्ष अतर सिंह नेगी ने बताया कि शहर में पार्किंग की समस्या के समाधान के लिए शहर में बहुमंजिला पार्किंग बनानी होंगी। युवा व्यवसायी दिनेश शर्मा ने बताया कि पांवटा में पंजीकृत वाहनों की संख्या 75 हजार हो गई है। समय की मांग के अनुसार शीघ्र ठोस ट्रैफिक योजना बनना जरूरी है।
..........बाक्स............
शहर में 800 छोटे-बड़े वाहनों की पार्किंग सुविधा
- पांवटा नगर परिषद की अध्यक्षा निर्मल कौर ने बताया कि शहर में अब तक 800 के करीब छोटे-बड़े वाहनों की पार्किंग सुविधा है। मेला मैदान पार्किंग, रामलीला मैदान, श्रद्धालुओं के लिए गुरुद्वारा के सामने, कोर्ट कॉम्पलेक्स, सचिवालय के समीप छोटे वाहनों की पार्किंग है। करीब 96 लाख से विश्वकर्मा चौक के समीप सामुदायिक भवन में सौ से अधिक वाहन पार्किंग बनकर तैयार है।
..........बाक्स...........
अवैध पार्किंग के हर माह 250 से अधिक चालान : डीएसपी
- डीएसपी पांवटा साहिब मानवेंद्र सिंह ठाकुर ने कहा कि अवैध पार्किंग पर नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है। ऐसे वाहनों के औसतन हर माह 250 से अधिक चालान हो रहे है।
.............बाक्स........
शहरी क्षेत्र के लिए ट्रैफिक प्लान तैयार होगा
प्रशासन, पुलिस विभाग व नगर परिषद के साथ मिलकर शीघ्र शहरी क्षेत्र के लिए ट्रैफिक मास्टर प्लान तैयार किया जाएगा। हर माह 1000 से 1200 नए छोटे-बड़े वाहन आरएलए पांवटा साहिब कार्यालय में पंजीकृत हो रहे हैं। शहरी क्षेत्र में भूमिगत व बहुमंजिला पार्किंग की योजनाएं तैयार करने की संभावनाएं भी तलाशी जाएगी।
-गुंजीत सिंह चीमा, एसडीएम, पांंवटा साहिब