{"_id":"69312b8a329224d11a0a4eaa","slug":"video-no-need-to-travel-to-shimla-for-passport-verification-facility-will-be-available-in-nahan-till-december-5-2025-12-04","type":"video","status":"publish","title_hn":"नाहन: पासपोर्ट सत्यापन के लिए नहीं काटने पड़ेंगे शिमला के चक्कर, 5 दिसंबर तक नाहन में मिलेगी सुविधा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
नाहन: पासपोर्ट सत्यापन के लिए नहीं काटने पड़ेंगे शिमला के चक्कर, 5 दिसंबर तक नाहन में मिलेगी सुविधा
जिला सिरमौर के लोगों को पासपोर्ट सत्यापन के लिए अब शिमला के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। पासपोर्ट सेवा की मोबाइल वैन पहली बार जिला मुख्यालय नाहन पहुंची। इस दौरान टीम की तरफ से नाहन में सेवाएं शुरू की गईं। प्राप्त जानकारी के अनुसार पासपोर्ट सेवा की टीम तीन दिनों तक सिरमौर में रहेगी। इस दौरान जिन लोगों ने पासपोर्ट के लिए आवेदन किया है और ऑनलाइन स्लॉट बुक किया है उनके सत्यापन सहित अन्य कार्य टीम की तरफ से यहां पर किए जाएंगे। टीम यहां 5 दिसंबर तक रहेगी। उधर, टीम के नाहन पहुंचने से जिलावासियों ने राहत की सांस ली है। बता दें, जिला सिरमौर में पासपोर्ट केंद्र खोलने को लेकर दशकों से मांग उठ रही है। चुनावों के दौरान यह मुद्दा हर साल प्रमुखता से उठता है लेकिन बाद में ठंडे बस्ते में चला जाता है। जिला सिरमौर के हजारों लोगों को पासपोर्ट सत्यापन व अन्य कार्यों के लिए पासपोर्ट सेवा केंद्र शिमला में जाना पड़ता है। सबसे अधिक समस्या जिला के दुर्गम क्षेत्रों से आती है यहां के लोगों को पासपोर्ट आदि बनवाने के लिए कई दिनों तक सफर करना पड़ता है। जिला में दो बड़े औद्योगिक केंद्र कलाअंब व पांवटा साहिब होने के चलते यहां पासपोर्ट सेवा केंद्र खोलने की मांग प्रबल है। औद्योगिक इकाइयों में काम करने वाले अधिकारियों व कर्मियों के अलावा शिक्षा ग्रहण कर रहे छात्रों को विभिन्न देश के लिए पासपोर्ट की आवश्यकता रहती है। उधर, अतिरिक्त उपायुक्त सिरमौर एलआर वर्मा ने बताया कि पासपोर्ट सेवा की टीम तीन दिन तक नाहन में रहेगी। इस दौरान जिन लोगों ने पहले आवेदन किया है उनकी सत्यापन का कार्य किया जाएगा। वहीं, सांसद सुरेश कश्यप ने बताया कि सिरमौर के लोगों को पासपोर्ट के कार्यों के लिए शिमला जाना पड़ता है। इस मामले को संसद में भी उठाया गया है ताकि जिला के लोगों को सुविधा मिल सके।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।