{"_id":"691c7f88d2b11d431e0c8754","slug":"jila-parisad-meeting-nahan-news-c-177-1-nhn1001-164926-2025-11-18","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sirmour News: 15वें एफसी के बजट को सीधे विभागों को देना गलत, सरकार वापस ले फैसला","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sirmour News: 15वें एफसी के बजट को सीधे विभागों को देना गलत, सरकार वापस ले फैसला
विज्ञापन
नगर परिषद नाहन के सदन की बैठक की अध्यक्षता करती अध्यक्ष श्यामा पुंडीर व मौजूद सदस्य। संवाद
विज्ञापन
जिला परिषद की बैठक में सदस्यों ने जताया रोष, वर्ष 2021 से लंबित करीब 50 कार्यों के पूरा न होने पर भी नाराजगी जताई
प्रस्ताव पास कर सरकार से मांग की गई कि एफसी के बजट संबंधी फैसले को वापस लेने की मांग
संवाद न्यूज एजेंसी
नाहन (सिरमौर)। जिला परिषद सिरमौर की त्रैमासिक बैठक मंगलवार को नाहन में जिला परिषद अध्यक्ष सीमा का कन्याल की अध्यक्षता में हुई। बैठक में सदस्यों ने अपने-अपने क्षेत्र के मुद्दों और समस्याओं को रखा।
बैठक में जिला परिषद अध्यक्ष सीमा कन्याल ने कहा कि प्रदेश सरकार की तरफ से नवंबर महीने में ही एक पत्र मिला है। इसमें बताया गया है कि जिला परिषद को केंद्र से मिलने वाले 15वें वित्त आयोग (एफसी) के बजट के टाइड फंड जो कि 60 प्रतिशत रहता है वह सीधे विभागों को जाएगा। बैठक में सभी सदस्यों ने इस फैसले पर विरोध जताया।
उन्होंने कहा कि जिला परिषद सदस्यों को पहले ही कोई भारी भरकम बजट उपलब्ध नहीं होता है। एक जिला परिषद सदस्य एक दर्जन से अधिक पंचायतों से चुनकर आता है लेकिन जिला परिषद सदस्य को अपने क्षेत्र में विकास करने के लिए पर्याप्त मात्रा में बजट उपलब्ध नहीं होता है।
उन्होंने बैठक में कहा कि सिरमौर जिले में जिला परिषद को वर्ष में करीब 3.50 करोड़ रुपये बजट ही मिलता है। इसमें से प्रत्येक सदस्य को 20 लाख ही बंटता है। ऐसे में टाइड फंड 12 लाख तथा अनटाइड फंड मात्र 8 लाख ही होता है।
उन्होंने बताया कि टाइड फंड सिर्फ पानी और सफाई से संबंधित योजनाओं पर ही खर्च हो सकता है। ऐसे में सीधे विभागों को भेजे जाने से जिला परिषद सदस्यों के पास विकास कार्यों के लिए मात्र 8 लाख ही बचेंगे। इस बारे में प्रस्ताव पास कर सरकार से मांग की गई कि इस फैसले को वापस लिया जाए।
इसके अलावा बैठक में वर्ष 2021 से अभी तक लंबित 50 के करीब कार्यों पर चर्चा की गई। लंबित कार्यों पर गहरा रोष प्रकट किया गया और इन कार्यों को जल्द पूरा करने के निर्देश दिए गए। लंबित कार्यों के चलते नए कार्यों पर किसी भी सदस्य ने चर्चा नहीं की। यह सदन की अंतिम बैठक थी। ऐसे में पुराने कार्यों को ही पूरा करने को लेकर सभी सदस्यों ने मांग उठाई। बैठक में जिला परिषद सदस्यों सहित अधिकारी मौजूद रहे।
Trending Videos
प्रस्ताव पास कर सरकार से मांग की गई कि एफसी के बजट संबंधी फैसले को वापस लेने की मांग
संवाद न्यूज एजेंसी
नाहन (सिरमौर)। जिला परिषद सिरमौर की त्रैमासिक बैठक मंगलवार को नाहन में जिला परिषद अध्यक्ष सीमा का कन्याल की अध्यक्षता में हुई। बैठक में सदस्यों ने अपने-अपने क्षेत्र के मुद्दों और समस्याओं को रखा।
बैठक में जिला परिषद अध्यक्ष सीमा कन्याल ने कहा कि प्रदेश सरकार की तरफ से नवंबर महीने में ही एक पत्र मिला है। इसमें बताया गया है कि जिला परिषद को केंद्र से मिलने वाले 15वें वित्त आयोग (एफसी) के बजट के टाइड फंड जो कि 60 प्रतिशत रहता है वह सीधे विभागों को जाएगा। बैठक में सभी सदस्यों ने इस फैसले पर विरोध जताया।
विज्ञापन
विज्ञापन
उन्होंने कहा कि जिला परिषद सदस्यों को पहले ही कोई भारी भरकम बजट उपलब्ध नहीं होता है। एक जिला परिषद सदस्य एक दर्जन से अधिक पंचायतों से चुनकर आता है लेकिन जिला परिषद सदस्य को अपने क्षेत्र में विकास करने के लिए पर्याप्त मात्रा में बजट उपलब्ध नहीं होता है।
उन्होंने बैठक में कहा कि सिरमौर जिले में जिला परिषद को वर्ष में करीब 3.50 करोड़ रुपये बजट ही मिलता है। इसमें से प्रत्येक सदस्य को 20 लाख ही बंटता है। ऐसे में टाइड फंड 12 लाख तथा अनटाइड फंड मात्र 8 लाख ही होता है।
उन्होंने बताया कि टाइड फंड सिर्फ पानी और सफाई से संबंधित योजनाओं पर ही खर्च हो सकता है। ऐसे में सीधे विभागों को भेजे जाने से जिला परिषद सदस्यों के पास विकास कार्यों के लिए मात्र 8 लाख ही बचेंगे। इस बारे में प्रस्ताव पास कर सरकार से मांग की गई कि इस फैसले को वापस लिया जाए।
इसके अलावा बैठक में वर्ष 2021 से अभी तक लंबित 50 के करीब कार्यों पर चर्चा की गई। लंबित कार्यों पर गहरा रोष प्रकट किया गया और इन कार्यों को जल्द पूरा करने के निर्देश दिए गए। लंबित कार्यों के चलते नए कार्यों पर किसी भी सदस्य ने चर्चा नहीं की। यह सदन की अंतिम बैठक थी। ऐसे में पुराने कार्यों को ही पूरा करने को लेकर सभी सदस्यों ने मांग उठाई। बैठक में जिला परिषद सदस्यों सहित अधिकारी मौजूद रहे।

नगर परिषद नाहन के सदन की बैठक की अध्यक्षता करती अध्यक्ष श्यामा पुंडीर व मौजूद सदस्य। संवाद