सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Himachal Pradesh ›   Sirmour News ›   no proper staff in ponta hospital

Sirmour News: पांवटा अस्पताल में ईएनटी, मेडिसन और त्वचा विशेषज्ञ के पद रिक्त

Shimla Bureau शिमला ब्यूरो
Updated Tue, 16 Sep 2025 11:58 PM IST
विज्ञापन
no proper staff in ponta hospital
करोड़ों लागत से चार मंजिला अस्पताल भवन बना, स्टॉफ के आभाव से प्रभावित हो रही स्वास्थ्य सेवाएं:
विज्ञापन
अस्पताल में कुल 153 पदों में से 76 रिक्त, इसमें चिकित्सकों के पांच पद शामिल
loader

स्वास्थ्य सेवा की खास कड़ी ही कमजोर, स्टाफ नर्सों के 26 पद रिक्त

सुरेश तोमर
पांवटा साहिब (सिरमौर)। सिविल अस्पताल पांवटा साहिब में प्रदेश सरकार की गुणवतायुक्त एवं बेहतर सेवाएं प्रदान करने के वायदे हवा हवाई साबित हो रहे हैं। अस्पताल में सबसे जरूरी ईएनटी विशेषज्ञ, मेडिसन और त्वचा रोग विशेषज्ञ समेत डॉक्टरों के भी पांच पद रिक्त हैं। स्वास्थ्य सेवाओं की दूसरी अहम कड़ी स्टाफ नर्सों के कुल 37 पदों में से 26 पद रिक्त पड़े हुए हैं। जिले के दूसरे सबसे बड़े अस्पताल में कुल 76 पद रिक्त पड़े हैं। इससे ही प्रभावित हो रही स्वास्थ्य सेवाओं का साफ आंकलन किया जा सकता है।
बता दें कि नागरिक अस्पताल पांवटा साहिब जनपद में मेडिकल कॉलेज के बाद दूसरा सबसे ज्यादा ओपीडी वाला अस्पताल है। आधे जिला क्षेत्र के स्वास्थ्य का जिम्मा इस अस्पताल पर निर्भर है। इसका करोड़ों की लागत से विशाल भवन बन गया है। पूर्व भाजपा सरकार के कार्यकाल में इसका दर्जा बढ़ा कर 150 बिस्तर का कर दिया गया। अस्पताल में प्रतिदिन 800 से अधिक ओपीडी होती है।
विज्ञापन
विज्ञापन

अस्पताल में 153 में से 77 पद भरे हुए हैं, जबकि 76 पद रिक्त पड़े हैं। इसमें चिकित्सकों के 5 पद, स्टाफ नर्सों के 26, चतुर्थ श्रेणी के 21 पद, आउटसोर्स आधार पर स्वीपर के 9 पद, रेडियोग्राफर के 3, मैटर्न, चालक, ओटीए, ऑफथामेटिक ऑफिसर, लैब अटेंडेंट, क्लीनर, कुक, मिड वाइफ और नर्सिंग अर्दली के पद शामिल हैं।
रिक्त पदों के कारण नागरिक अस्पताल पांवटा में स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित होने लगीं हैं। सबसे अधिक दिक्कतें ईएनटी विशेषज्ञ, मेडिसन और त्वचा रोग विशेषज्ञ समेत डॉक्टरों के रिक्त पदों से आ रही है।


बाक्स...
स्टाफ नर्सों के रिक्त पद से स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित
- स्थानीय अस्पताल में मेडिकल वार्ड में स्त्री रोगी और पुरुष रोगी वार्ड, हड्डी रोग वार्ड, सर्जरी वार्ड, बाल रोग, विशेष कर नवजात शिशु (एनएससीयू) वार्ड व इमरजेंसी वार्ड हैं। 26 पद स्टाफ नर्सों के रिक्त पड़े हैं। बाल रोग विशेषज्ञ का पद भरने के बाद एनएससीयू के शुरू होने का इंतजार है। इससे नवजात शिशु वार्ड में फिर से बेहतर सेवाएं शुरू हो सकेंगी। स्टाफ की कमी से सेवाएं प्रभावित होने के साथ कार्यरत कर्मचारियों पर अतिरिक्त कार्य अतिभार पड़ रहा है।

.........बाक्स....
उच्चाधिकारियों को अवगत करवाया : डॉ. सुधी गुप्ता
सिविल अस्पताल पांवटा साहिब प्रभारी डॉ. सुधी गुप्ता ने रिक्त पदों की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि पांच चिकित्सकों, 26 स्टाफ नर्सों, चतुर्थ श्रेणी कर्मियों समेत करीब 76 रिक्त पद हैं। रिक्त पदों के बारे में प्रदेश सरकार व स्वास्थ्य विभाग के उच्चाधिकारियों को अवगत करवा दिया गया है।
संवाद
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed