सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Himachal Pradesh ›   Sirmour News ›   parking rate problem in nahan

Sirmour News: नगर परिषद की पार्किंगों में अलग-अलग दरें होने से उपभोक्ता भड़के

Shimla Bureau शिमला ब्यूरो
Updated Tue, 16 Sep 2025 11:58 PM IST
विज्ञापन
parking rate problem in nahan
नाहन में अगस्त महीने की सितम्बर महीने में काटी गई पार्किंग की 2000 की रसीद।  संवाद
विज्ञापन
एक्सक्लूसिव
loader
Trending Videos



नगर परिषद नाहन की कार्यप्रणाली पर उठे सवाल, कहीं कवर पार्किंग की 1500 तो कहीं 2000 और 2200 रुपये प्रति माह वसूली जा रहीं दरें
पहले तीन पार्किंग को कम दाम में नीलाम कर वाहन मालिकों को दी थी राहत, फिर अन्य चार पार्किंग के दामों में नहीं की कटौती

-

धर्म सिंह तोमर

नाहन (सिरमौर)। ऐतिहासिक शहर नाहन में पार्किंग लगातार बड़ा मुद्दा बनता जा रहा है। लगातार बढ़ रही समस्या को देखते हुए नगर परिषद पार्किंग की सुविधा तो कर रही है, लेकिन दरों पर हर बार सवाल उठते हैं। ताजा मामले में अब नगर परिषद के हुए टेंडर से एक शहर में एक जैसी पार्किंग की अलग-अलग दरें हो गईं हैं। ऐसे में वाहन मालिकों में काफी रोष है।

जानकारी के अनुसार अप्रैल महीने में नगर परिषद नाहन ने शहर में वाहन मालिकों को राहत प्रदान करते हुए तीन नई पार्किंग की नीलामी की दरों में भारी कटौती की थी। इस दौरान तीन पार्किंग स्थलों पक्का टैंक में कार्यालय की दोमंजिला पार्किंग, शिमला रोड पर गुन्नूघाट के समीप और मोहल्ला ढाबों की नीलामी 24,4000 रुपये में की गई थी।
विज्ञापन
विज्ञापन


नगर परिषद ने प्रतिघंटा के हिसाब से पार्किंग शुल्क तय किया है। पार्किंग स्थलों पर 2 घंटे के लिए 20 और 6 घंटे के लिए 30 तथा 12 घंटे के लिए 50 रुपये, जबकि 24 घंटे के लिए 80 रुपये वाहन पार्किंग शुल्क तय किया गया। इसके अलावा कवर्ड पार्किंग के एक महीने के लिए 1500 रुपये जबकि ओपन पार्किंग के लिए 1200 रुपये शुल्क तय किया गया। दरें तय होने के बाद इन पार्किंग स्थलों पर यह अप्रैल महीने से लागू भी हो गईं।

वहीं, हाल ही में शहर की चार के करीब पार्किंग की फिर से नीलामी की गई है। इन पार्किंग को पहले के दामों से कुछ बढ़ोतरी कर नीलाम किया गया है। बताया जा रहा है कि यहां दाम कम नहीं किए गए हैं। ऐसे में इन चारों पार्किंग स्थलों पर पहले की भांति पुराने शुल्क ही वसूल किए जा रहे हैं। इसमें प्रतिघंटे के हिसाब से 30 रुपये तथा ओपन पार्किंग के 1500 से 1800 और कवर्ड पार्किंग के 2000 से 2200 रुपये प्रतिमाह तक वसूल किए जा रहे हैं। ऐसे में अब नगर परिषद की एक ही शहर में एक जैसी पार्किंग के अलग-अलग शुल्क हो गए हैं। दरें भिन्न होने से उपभोक्ताओं में रोष है।

शहरवासियों सुधीर, रवि कुमार, रजनीश आदि का कहना है कि एक शहर में एक जैसी पार्किंग के एक जैसे ही शुल्क होने चाहिए क्योंकि सभी पार्किंग नगर परिषद की हैं। अलग-अलग दाम होने से लोगों में भी असमंजस की स्थिति है। दाम ऐसे तय किए जाएं जिससे लोगों को सड़कों के किनारे वाहन पार्क न करने पड़ें।

........बाक्स ........

शहर में नगर परिषद के पास 345 वाहनों की पार्किंग

प्राप्त जानकारी के अनुसार शहर में नगर परिषद के पास मात्र 345 वाहनों की पार्किंग के लिए ही स्थान है। इसके अलावा कुछ स्थान निजी भी उपलब्ध हैं। हालांकि शहर में वाहनों की संख्या हजारों में है। नगर परिषद के स्थानों की दरें तो फिर भी कुछ हद तक नियंत्रण में रहती हैं, जबकि निजी स्तर पर तो मनमर्जी की दरें हैं। कई स्थानों पर पार्किंग में प्रवेश करते ही 50 से 70 रुपये वसूल लिए जाते हैं। भले ही 10 मिनट के लिए गाड़ी खड़ी करनी हो। ऐसे में वाहन धारक खुद को ठगा सा महसूस करते हैं। वहीं, सही दरें न होना भी शहर में सड़कों के किनारे वाहनों की अवैध पार्किंग का एक कारण बनता है।
---

-पार्किंग की दरों से संबंधित यदि लोगों को समस्या है तो इसको लेकर नगर परिषद को लिखित शिकायत कर सकते हैं। आने वाली सदन की बैठक में इस पर चर्चा की जाएगी। यह सही है कि अप्रैल में तीन नई पार्किंग की दरों में कटौती की गई थी।

-श्यामा पुंडीर, अध्यक्ष नगर परिषद नाहन

..........संवाद
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed