{"_id":"69565aaa726373b5ea0d3395","slug":"piligrimages-in-temples-nahan-news-c-177-1-nhn1002-168504-2026-01-01","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sirmour News: नववर्ष पर रेणुकाजी के मंदिरों ने श्रद्धालुओं ने नवाया शीश","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sirmour News: नववर्ष पर रेणुकाजी के मंदिरों ने श्रद्धालुओं ने नवाया शीश
विज्ञापन
विज्ञापन
ददाहू बाजार में व्यापारियों ने बांटा मीठे चावल का प्रसाद
संवाद न्यूज एजेंसी
ददाहू (सिरमौर)। नववर्ष पर क्षेत्र के मंदिरों में वीरवार को श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। अधिकतर लोगों ने नए वर्ष का आगाज मंदिरों में पूजा-अर्चना के साथ किया। रेणुकाजी स्थित भगवान परशुराम और माता रेणुका के मंदिर में श्रद्धालुओं की विशेष रौनक देखने को मिली। श्रद्धालुओं ने देवताओं के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया। रेणुकाजी विकास बोर्ड के सीईओ भरत सिंह ठाकुर ने बताया कि वर्ष के पहले दिन सैकड़ों श्रद्धालुओं ने रेणुका पहुंचकर पूजा-अर्चना करने के साथ ही देवताओं से आशीर्वाद प्राप्त किया। इसके अतिरिक्त हरिपुरधार के मां भगायणी मंदिर, भगवान परशुराम के पिता महर्षि जमदग्नि की तपोस्थली तपे के टिले सहित आसपास के ग्रामीण इलाकों के मंदिरों में भी श्रद्धालु सुबह प्रभात फूटते ही पहुंचने शुरू हो गए थे। नववर्ष के मौके पर ददाहू बाजार में व्यापारियों ने मीठे चावल का प्रसाद वितरित किया।
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
ददाहू (सिरमौर)। नववर्ष पर क्षेत्र के मंदिरों में वीरवार को श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। अधिकतर लोगों ने नए वर्ष का आगाज मंदिरों में पूजा-अर्चना के साथ किया। रेणुकाजी स्थित भगवान परशुराम और माता रेणुका के मंदिर में श्रद्धालुओं की विशेष रौनक देखने को मिली। श्रद्धालुओं ने देवताओं के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया। रेणुकाजी विकास बोर्ड के सीईओ भरत सिंह ठाकुर ने बताया कि वर्ष के पहले दिन सैकड़ों श्रद्धालुओं ने रेणुका पहुंचकर पूजा-अर्चना करने के साथ ही देवताओं से आशीर्वाद प्राप्त किया। इसके अतिरिक्त हरिपुरधार के मां भगायणी मंदिर, भगवान परशुराम के पिता महर्षि जमदग्नि की तपोस्थली तपे के टिले सहित आसपास के ग्रामीण इलाकों के मंदिरों में भी श्रद्धालु सुबह प्रभात फूटते ही पहुंचने शुरू हो गए थे। नववर्ष के मौके पर ददाहू बाजार में व्यापारियों ने मीठे चावल का प्रसाद वितरित किया।