{"_id":"6927071d88ea8219160f3391","slug":"program-in-nohradhaar-school-nahan-news-c-177-1-ssml1028-165513-2025-11-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sirmour News: प्रश्नोत्तरी में नीलगिरि सदन की सुहानी और मुस्कान रहे अव्वल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sirmour News: प्रश्नोत्तरी में नीलगिरि सदन की सुहानी और मुस्कान रहे अव्वल
विज्ञापन
विज्ञापन
सचित्र--
संवाद न्यूज एजेंसी
नाहन/नौहराधार (सिरमौर)। पीएम श्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नौहराधार में संविधान दिवस पर विशेष कार्यक्रम आयोजित हुआ। इसके तहत प्रात:कालीन सभा में जहां अरावली सदन की सदस्य समृद्धि और आरजू ने संविधान पर काव्य पाठ किया। वहीं विद्यालय के कार्यवाहक प्रधानाचार्य सुरेंद्र पुंडीर ने संविधान दिवस के महत्व पर प्रकाश डाला। साथ ही सायंकालीन सत्र में अंतरसदनीय प्रश्नोत्तरी एवं पेपर रेडिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
विद्यालय के प्रधानाचार्य ने बताया कि इस अवसर पर देश के प्रधानमंत्री की ओर से प्रेषित पत्र को भी विद्यार्थियों के समक्ष पढ़ा गया, जिसमें उन्होंने विद्यार्थियों सहित समस्त देशवासियों से विकसित भारत के लिए अपने मौलिक कर्तव्यों के निर्वहन और अपने मताधिकार के सदुपयोग से लोकतांत्रिक मूल्यों एवं संविधान की मूल विचारधारा को संरक्षित करने का आग्रह किया।
साथ ही संविधान निर्माता बाबा साहेब आंबेडकर और संविधान सभा के प्रेसिडेंट डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद के साथ-साथ महान देशभक्त सरदार पटेल और धरती आभा भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं वर्षगांठ का जिक्र करते हुए देश के प्रति उनके असाधारण योगदान को स्मरण किया। प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में नीलगिरि सदन की सुहानी व मुस्कान ने प्रथम स्थान, शिवालिक सदन की समृद्धि व ईशा ने द्वितीय स्थान और अरावली सदन की आरजू व सचिन ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।
इस मौके पर प्रवक्ता मधु पुंडीर, राम लाल ठाकुर, अनीता कुमारी अधीक्षक सज्जन सिंह, प्रियंका, सुरेश कुमार, प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक अशोक कुमार, अजय चौहान, लाजवंती चौहान, किन्नू, परीक्षा चौहान, सविता देवी, शशि पाल चौहान, सोनिया कौशल, गुरदेवी, सुशील कुमार, अनिल दत्त, ओम प्रकाश पुंडीर, सावित्री और शकुंतला ने भाग लिया।
-- -संवाद
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
नाहन/नौहराधार (सिरमौर)। पीएम श्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नौहराधार में संविधान दिवस पर विशेष कार्यक्रम आयोजित हुआ। इसके तहत प्रात:कालीन सभा में जहां अरावली सदन की सदस्य समृद्धि और आरजू ने संविधान पर काव्य पाठ किया। वहीं विद्यालय के कार्यवाहक प्रधानाचार्य सुरेंद्र पुंडीर ने संविधान दिवस के महत्व पर प्रकाश डाला। साथ ही सायंकालीन सत्र में अंतरसदनीय प्रश्नोत्तरी एवं पेपर रेडिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
विद्यालय के प्रधानाचार्य ने बताया कि इस अवसर पर देश के प्रधानमंत्री की ओर से प्रेषित पत्र को भी विद्यार्थियों के समक्ष पढ़ा गया, जिसमें उन्होंने विद्यार्थियों सहित समस्त देशवासियों से विकसित भारत के लिए अपने मौलिक कर्तव्यों के निर्वहन और अपने मताधिकार के सदुपयोग से लोकतांत्रिक मूल्यों एवं संविधान की मूल विचारधारा को संरक्षित करने का आग्रह किया।
विज्ञापन
विज्ञापन
साथ ही संविधान निर्माता बाबा साहेब आंबेडकर और संविधान सभा के प्रेसिडेंट डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद के साथ-साथ महान देशभक्त सरदार पटेल और धरती आभा भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं वर्षगांठ का जिक्र करते हुए देश के प्रति उनके असाधारण योगदान को स्मरण किया। प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में नीलगिरि सदन की सुहानी व मुस्कान ने प्रथम स्थान, शिवालिक सदन की समृद्धि व ईशा ने द्वितीय स्थान और अरावली सदन की आरजू व सचिन ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।
इस मौके पर प्रवक्ता मधु पुंडीर, राम लाल ठाकुर, अनीता कुमारी अधीक्षक सज्जन सिंह, प्रियंका, सुरेश कुमार, प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक अशोक कुमार, अजय चौहान, लाजवंती चौहान, किन्नू, परीक्षा चौहान, सविता देवी, शशि पाल चौहान, सोनिया कौशल, गुरदेवी, सुशील कुमार, अनिल दत्त, ओम प्रकाश पुंडीर, सावित्री और शकुंतला ने भाग लिया।