{"_id":"692452e2332c8fb5920148f0","slug":"quiz-pratiyogita-in-dadhahu-college-nahan-news-c-177-1-nhn1002-165351-2025-11-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sirmour News: प्रश्नोत्तरी स्पर्धा में सुहानी, अवनि और वंशिका की टीम प्रथम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sirmour News: प्रश्नोत्तरी स्पर्धा में सुहानी, अवनि और वंशिका की टीम प्रथम
विज्ञापन
ददाहू स्कूल में प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागी को सम्मानित करते कार्यकारी प्राचार
विज्ञापन
ददाहू कॉलेज की एनएसएस इकाई ने आयोजित करवाई प्रतियोगिता
संवाद न्यूज एजेंसी
ददाहू ( सिरमौर)। राजकीय महाविद्यालय ददाहू की एनएसएस इकाई ने आदर्श केंद्रीय प्राथमिक पाठशाला ददाहू में प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया। इसमें पांचवीं कक्षा के विद्यार्थियों ने भाग लिया। इस दौरान हिमाचल प्रदेश, सिरमौर, हिंदी, अंग्रेजी, गणित, विज्ञान और करंट अफेयर से संबंधित प्रश्न पूछे गए।
प्रतियोगिता में सुहानी, अवनि व वंशिका की टीम डी ने प्रथम स्थान हासिल किया। विनायक, सर्वेश व एकांश की टीम ए और कविता, हर्षिता, भाग्य लक्ष्मी की टीम सी द्वितीय स्थान पर रही। भूमिका, दीक्षिता व लक्षिता की टीम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। महाविद्यालय के कार्यकारी प्राचार्य प्रो. दिनेश कुमार ने विजेता बच्चों को पुरस्कृत किया।
उन्होंने कहा कि महाविद्यालय की एनएसएस इकाई ने इस पाठशाला को गोद लिया है। स्वयंसेवी समय-समय पर इस पाठशाला में बच्चों को पठन-पाठन के साथ अन्य कार्यों में सहयोग दे रहे हैं। बच्चों के ज्ञान को परखने के लिए इस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है।
इस मौके पर शिक्षक वर्ग अनुराधा, सुशील, वंदना, इंदिरा चौहान, बृजेश सहित एनएसएस इकाई के प्रगति, साक्षी, सृष्टि, अखिल, धनवीर और मनोज आदि स्वयंसेवी मौजूद रहे।
............संवाद
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
ददाहू ( सिरमौर)। राजकीय महाविद्यालय ददाहू की एनएसएस इकाई ने आदर्श केंद्रीय प्राथमिक पाठशाला ददाहू में प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया। इसमें पांचवीं कक्षा के विद्यार्थियों ने भाग लिया। इस दौरान हिमाचल प्रदेश, सिरमौर, हिंदी, अंग्रेजी, गणित, विज्ञान और करंट अफेयर से संबंधित प्रश्न पूछे गए।
प्रतियोगिता में सुहानी, अवनि व वंशिका की टीम डी ने प्रथम स्थान हासिल किया। विनायक, सर्वेश व एकांश की टीम ए और कविता, हर्षिता, भाग्य लक्ष्मी की टीम सी द्वितीय स्थान पर रही। भूमिका, दीक्षिता व लक्षिता की टीम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। महाविद्यालय के कार्यकारी प्राचार्य प्रो. दिनेश कुमार ने विजेता बच्चों को पुरस्कृत किया।
विज्ञापन
विज्ञापन
उन्होंने कहा कि महाविद्यालय की एनएसएस इकाई ने इस पाठशाला को गोद लिया है। स्वयंसेवी समय-समय पर इस पाठशाला में बच्चों को पठन-पाठन के साथ अन्य कार्यों में सहयोग दे रहे हैं। बच्चों के ज्ञान को परखने के लिए इस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है।
इस मौके पर शिक्षक वर्ग अनुराधा, सुशील, वंदना, इंदिरा चौहान, बृजेश सहित एनएसएस इकाई के प्रगति, साक्षी, सृष्टि, अखिल, धनवीर और मनोज आदि स्वयंसेवी मौजूद रहे।
............संवाद