{"_id":"697a08e46bb64eb83f0aa779","slug":"bus-route-effected-due-to-snow-solan-news-c-176-1-ssml1042-162164-2026-01-28","type":"story","status":"publish","title_hn":"Solan News: बारिश और आंधी से 496 ट्रांसफार्मर रहे ठप, बर्फबारी से दाे रूट प्रभावित","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Solan News: बारिश और आंधी से 496 ट्रांसफार्मर रहे ठप, बर्फबारी से दाे रूट प्रभावित
विज्ञापन
विज्ञापन
बुधवार दिनभर कई क्षेत्रों में बिजली के लगते रहे कट, तीन रूट पर आधे रास्ते तक भेजी जा रहीं एचआरटीसी की बसें
चायल में भी बर्फबारी के बाद सड़क पर बढ़ गई फिसलन
संवाद न्यूज एजेंसी
सोलन। बारिश व आंधी से एक बार फिर जिलेभर में 496 ट्रांसफार्मर बंद रहे। इस कारण बुधवार आधे दिन तक लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा। बिजली बोर्ड की टीमों ने बुधवार को मौसम साफ रहने के बाद लाइनों को ठीक किया और बिजली को सुचारु किया। दोपहर 3:00 बजे तक सभी ट्रांसफार्मर ठीक कर दिए गए। वहीं, ऊपरी इलाकों में बर्फबारी के बाद हिमाचल पथ परिवहन निगम के रूट भी प्रभावित हुए हैं। सोलन डिपो की ऊपरी इलाकों में जाने वाले दो रूट नहीं जा सके। इसके अलावा तीन अन्य रूट आधे रास्ते तक ही भेजे जा रहे हैं ताकि यात्रियों को किसी भी प्रकार की दिक्कत का सामना न करना पड़े। मंगलवार देर रात हुई तेज बारिश के बाद हालात खराब हुए। आंधी के कारण कई जगहों पर पेड़ और टहनियां टूटकर बिजली लाइनों पर गिरीं। इसके बाद देर रात से कई क्षेत्रों में बिजली गुल हो गई।
बुधवार दिनभर भी जिला मुख्यालय के कई वार्डों में बिजली की आंख-मिचौनी का खेल चलता रहा। मालरोड, शिल्ली रोड, जौणाजी रोड, कोटलानाला में बिजली के बार-बार कट लगते रहे। धर्मपुर, कुमारहट्टी और परवाणू के क्षेत्रों में भी यही हाल रहा। दूसरी ओर हिमाचल पथ परिवहन निगम सोलन डिपो के सोलन-लानी बुलार और सोलन-कंडा बनाह रूट बर्फबारी के कारण बाधित रहा। सोलन-रोहड़ू, सोलन-बिजमल और सोलन मधाना बस को सैंज तक ही भेजा जा रहा है।
इनसेट
पहाड़ी से मलबा गिरने से अर्की-शालाघाट सड़क पर भूस्खलन
अर्की (सोलन)। क्षेत्र में मंगलवार देर रात हुई बारिश से शालाघाट-अर्की सड़क पर श्यारड़ा पुल के समीप भूस्खलन हो गया। इस कारण यातायात अवरुद्ध हो गया। इससे वाहनों की आवाजाही पर ब्रेक लग गई। लोक निर्माण विभाग की ओर से पहाड़ी से आए मलबे को हटाने का कार्य शुरू कर दिया है। बता दें कि सड़क को चौड़ा करने का कार्य प्रगति पर है। उधर, लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता ई. राजेश ठाकुर ने बताया कि दोनों तरफ से मशीनें मलबा उठाने के लिए लगाई गई हैं और सड़क को जल्द बहाल कर दिया जाएगा। संवाद
कोट
सोलन से ऊपरी क्षेत्रों को जाने वाले दो बस रूट पूरी तरह से प्रभावित हो गए हैं। तीन रूट पर बस भेज रहे हैं, लेकिन वे सैंज तक जा रही हैं। यात्रियों को सुविधा देने के लिए बसों को आधे रूट तक भेज रहे हैं। जैसे ही सड़क से बर्फ हटाई जाएगी वैसे ही पूरे रूट पर बसें जाएंगी।
-सुरेंद्र राजपूत, क्षेत्रीय प्रबंधक, एचआरटीसी, सोलन
Trending Videos
चायल में भी बर्फबारी के बाद सड़क पर बढ़ गई फिसलन
संवाद न्यूज एजेंसी
सोलन। बारिश व आंधी से एक बार फिर जिलेभर में 496 ट्रांसफार्मर बंद रहे। इस कारण बुधवार आधे दिन तक लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा। बिजली बोर्ड की टीमों ने बुधवार को मौसम साफ रहने के बाद लाइनों को ठीक किया और बिजली को सुचारु किया। दोपहर 3:00 बजे तक सभी ट्रांसफार्मर ठीक कर दिए गए। वहीं, ऊपरी इलाकों में बर्फबारी के बाद हिमाचल पथ परिवहन निगम के रूट भी प्रभावित हुए हैं। सोलन डिपो की ऊपरी इलाकों में जाने वाले दो रूट नहीं जा सके। इसके अलावा तीन अन्य रूट आधे रास्ते तक ही भेजे जा रहे हैं ताकि यात्रियों को किसी भी प्रकार की दिक्कत का सामना न करना पड़े। मंगलवार देर रात हुई तेज बारिश के बाद हालात खराब हुए। आंधी के कारण कई जगहों पर पेड़ और टहनियां टूटकर बिजली लाइनों पर गिरीं। इसके बाद देर रात से कई क्षेत्रों में बिजली गुल हो गई।
बुधवार दिनभर भी जिला मुख्यालय के कई वार्डों में बिजली की आंख-मिचौनी का खेल चलता रहा। मालरोड, शिल्ली रोड, जौणाजी रोड, कोटलानाला में बिजली के बार-बार कट लगते रहे। धर्मपुर, कुमारहट्टी और परवाणू के क्षेत्रों में भी यही हाल रहा। दूसरी ओर हिमाचल पथ परिवहन निगम सोलन डिपो के सोलन-लानी बुलार और सोलन-कंडा बनाह रूट बर्फबारी के कारण बाधित रहा। सोलन-रोहड़ू, सोलन-बिजमल और सोलन मधाना बस को सैंज तक ही भेजा जा रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
इनसेट
पहाड़ी से मलबा गिरने से अर्की-शालाघाट सड़क पर भूस्खलन
अर्की (सोलन)। क्षेत्र में मंगलवार देर रात हुई बारिश से शालाघाट-अर्की सड़क पर श्यारड़ा पुल के समीप भूस्खलन हो गया। इस कारण यातायात अवरुद्ध हो गया। इससे वाहनों की आवाजाही पर ब्रेक लग गई। लोक निर्माण विभाग की ओर से पहाड़ी से आए मलबे को हटाने का कार्य शुरू कर दिया है। बता दें कि सड़क को चौड़ा करने का कार्य प्रगति पर है। उधर, लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता ई. राजेश ठाकुर ने बताया कि दोनों तरफ से मशीनें मलबा उठाने के लिए लगाई गई हैं और सड़क को जल्द बहाल कर दिया जाएगा। संवाद
कोट
सोलन से ऊपरी क्षेत्रों को जाने वाले दो बस रूट पूरी तरह से प्रभावित हो गए हैं। तीन रूट पर बस भेज रहे हैं, लेकिन वे सैंज तक जा रही हैं। यात्रियों को सुविधा देने के लिए बसों को आधे रूट तक भेज रहे हैं। जैसे ही सड़क से बर्फ हटाई जाएगी वैसे ही पूरे रूट पर बसें जाएंगी।
-सुरेंद्र राजपूत, क्षेत्रीय प्रबंधक, एचआरटीसी, सोलन