{"_id":"697bbd5ed03c9d63f40deab0","slug":"the-weather-cleared-after-the-rain-bringing-relief-to-farmers-and-accelerating-agricultural-activities-solan-news-c-176-1-ssml1041-162218-2026-01-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Solan News: बारिश के बाद मौसम खुला, किसानों को राहत, कृषि कार्यों आएगी तेजी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Solan News: बारिश के बाद मौसम खुला, किसानों को राहत, कृषि कार्यों आएगी तेजी
विज्ञापन
विज्ञापन
सूखे की मार झेल रहे किसान-बागवानों ने ली राहत की सांस
फलदार पौधों की होगी रोपाई, लहसुन, मटर की किसान करेंगे गुड़ाई
संवाद न्यूज एजेंसी
सोलन। जिले के मैदानी क्षेत्रों में बारिश और पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी के बाद बुधवार और वीरवार को अच्छी धूप खिली है। इससे दिन के तापमान में भी बढ़ोतरी हुई है। मौसम खुलने के बाद अब किसान-बागवान भी खेतों में जुट जाएंगे। जिले में बुधवार के मुकाबले वीरवार को दिन के तापमान में 2 डिग्री तक बढ़ोतरी हुई है। बुधवार को जहां दिन का तापमान 18 डिग्री था, वहीं वह वीरवार को बढ़कर 20 डिग्री तक पहुंच गया, जबकि रात का तापमान माइनस 3 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट आई है। मंगलवार रात को जहां रात का 4.4 डिग्री था, वह अब वह घटकर 1.4 डिग्री तक रह गया। जानकारी के अनुसार हाल में जिले बारिश के बाद सुबह-शाम की ठंड में इजाफा हो गया है। हालांकि दिन के समय अच्छी धूप खिल रही है। बारिश फसलों के लिए संजीवनी से कम नहीं रही है। इससे सूखे की मार झेल रहे किसानों के चेहरे भी खिल उठे हैं। बारिश न होने के कारण जहां किसानों की फसलें तबाह हो रही थी। वहींं शुष्क ठंड से भी लोगों ने राहत की सांस ली है। वहीं अब बागवानों और किसानों की ओर से खरीदे गए प्लम, खुमानी, सेब, आडू सहित अन्य पौधों की रोपाई का कार्य करने में भी आसानी होगी। इसके अलावा मटर और लहसुन की गुड़ाई का कार्य भी शुरू हो जाएगा। सोलन के साथ लगते बसाल के किसान गणेश, सुशील, हरिदत्त, भूपेंद्र, मनीष, सीताराम, रामलाल समेत अन्य किसानों का कहना है कि बारिश से फसलों में एक नई जान आ गई है। हालांकि बारिश को कुछ देरी से हुई है, लेकिन इसका लाभ अब आने वाले दिनों में लगने वाली शिमला मिर्च और टमाटर की फसलों को भी मिलेगा। इसमें इन फसलों की सिंचाई के लिए पानी की कमी नहीं होगी।
उधर, जिला कृषि उपनिदेशक डॉ. देवराज कश्यप ने बताया कि बारिश फसलों के लिए संजीवनी साबित होगी। उन्होंने किसानों से खेतों को खाली करने के कार्य को समय पर पूरा करने को कहा है। इसके अलावा बारिश के पानी को एकत्रित कर उसे आगामी दिनों में लगने वाली फसलों के लिए प्रयोग किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि मटर की गुड़ाई और लहसुन से घास निकालने का कार्य किसान कर सकते हैं।
Trending Videos
फलदार पौधों की होगी रोपाई, लहसुन, मटर की किसान करेंगे गुड़ाई
संवाद न्यूज एजेंसी
सोलन। जिले के मैदानी क्षेत्रों में बारिश और पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी के बाद बुधवार और वीरवार को अच्छी धूप खिली है। इससे दिन के तापमान में भी बढ़ोतरी हुई है। मौसम खुलने के बाद अब किसान-बागवान भी खेतों में जुट जाएंगे। जिले में बुधवार के मुकाबले वीरवार को दिन के तापमान में 2 डिग्री तक बढ़ोतरी हुई है। बुधवार को जहां दिन का तापमान 18 डिग्री था, वहीं वह वीरवार को बढ़कर 20 डिग्री तक पहुंच गया, जबकि रात का तापमान माइनस 3 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट आई है। मंगलवार रात को जहां रात का 4.4 डिग्री था, वह अब वह घटकर 1.4 डिग्री तक रह गया। जानकारी के अनुसार हाल में जिले बारिश के बाद सुबह-शाम की ठंड में इजाफा हो गया है। हालांकि दिन के समय अच्छी धूप खिल रही है। बारिश फसलों के लिए संजीवनी से कम नहीं रही है। इससे सूखे की मार झेल रहे किसानों के चेहरे भी खिल उठे हैं। बारिश न होने के कारण जहां किसानों की फसलें तबाह हो रही थी। वहींं शुष्क ठंड से भी लोगों ने राहत की सांस ली है। वहीं अब बागवानों और किसानों की ओर से खरीदे गए प्लम, खुमानी, सेब, आडू सहित अन्य पौधों की रोपाई का कार्य करने में भी आसानी होगी। इसके अलावा मटर और लहसुन की गुड़ाई का कार्य भी शुरू हो जाएगा। सोलन के साथ लगते बसाल के किसान गणेश, सुशील, हरिदत्त, भूपेंद्र, मनीष, सीताराम, रामलाल समेत अन्य किसानों का कहना है कि बारिश से फसलों में एक नई जान आ गई है। हालांकि बारिश को कुछ देरी से हुई है, लेकिन इसका लाभ अब आने वाले दिनों में लगने वाली शिमला मिर्च और टमाटर की फसलों को भी मिलेगा। इसमें इन फसलों की सिंचाई के लिए पानी की कमी नहीं होगी।
उधर, जिला कृषि उपनिदेशक डॉ. देवराज कश्यप ने बताया कि बारिश फसलों के लिए संजीवनी साबित होगी। उन्होंने किसानों से खेतों को खाली करने के कार्य को समय पर पूरा करने को कहा है। इसके अलावा बारिश के पानी को एकत्रित कर उसे आगामी दिनों में लगने वाली फसलों के लिए प्रयोग किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि मटर की गुड़ाई और लहसुन से घास निकालने का कार्य किसान कर सकते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन