सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Himachal Pradesh ›   Solan News ›   Chief Minister Sukhashray and Indira Gandhi Sukh Shiksha Yojana became a support for children

Solan News: मुख्यमंत्री सुखाश्रय व इंदिरा गांधी सुख शिक्षा योजना बनी बच्चों के लिए सहारा

Shimla Bureau शिमला ब्यूरो
Updated Tue, 08 Jul 2025 12:08 AM IST
विज्ञापन
Chief Minister Sukhashray and Indira Gandhi Sukh Shiksha Yojana became a support for children
संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन
loader
Trending Videos


सोलन। प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी मुख्यमंत्री सुखाश्रय और इंदिरा गांधी सुख शिक्षा योजनाएं बेसहारा बच्चों के लिए रोशनी की किरण बनकर उभरी हैं। सोलन जिला में इस वर्ष इन योजनाओं के तहत 1.60 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं। यह जानकारी यहां उपायुक्त सोलन मनमोहन शर्मा ने दी। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा कार्यांवित की जा रही इंदिरा गांधी सुख शिक्षा योजना के तहत विधवा, तलाकशुदा, परित्यक्ता और निराश्रित महिलाओं के 18 वर्ष तक के बच्चों और दिव्यांग माता-पिता के 18 वर्ष तक के बच्चों को हर महीने 1,000 रुपये तक की सहायता प्रदान की जा रही है। योजना के तहत पात्र परिजनों की वार्षिक आय एक लाख रुपये से कम होनी चाहिए। इस वर्ष योजना के तहत 18 वर्ष तक के 1,155 बच्चों को 81 लाख 35 हजार 130 रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की गई है। जिला में ऐसे 34 बच्चों को उच्च एवं व्यवसायिक शिक्षा प्रदान करने पर इस वर्ष 2,53,946 रुपये खर्च किए गए हैं। मुख्यमंत्री सुखाश्रय योजना के तहत 27 वर्ष तक के बेसहारा, परित्यक्त, अभित्यक्त एवं ट्रांसजेंडर बच्चों व व्यक्तियों जिनकी वार्षिक आय 05 लाख रुपए से कम है, को प्रति माह 04 हजार रुपए की राशि प्रदान की जाती है। जिला में ऐसे 187 बच्चों को 42,63,294 रुपये की सहायता प्रदान की गई है। उच्च शिक्षा, व्यावसायिक एवं कौशल विकास 17 बच्चों को 2,85,650 रुपये की राशि प्रदान की गई है। उन्होंने कहा कि 8 बेसहारा बच्चों के विवाह पर 16 लाख रुपये खर्च किए गए हैं। उन्होंने कहा कि बेसहारा बच्चों को घर बनाने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा 3 लाख रुपये की सहायता प्रदान की जा रही है। ऐसे 13 बच्चों को आवास निर्मित करने के लिए एक लाख रुपये की पहली किस्त के रूप में 13 लाख रुपये उपलब्ध करवाए गए हैं। उपायुक्त ने लोगों से आग्रह किया कि इन योजनाओं की पूरी जानकारी प्राप्त करें और अपने आसपास पात्र बच्चों को लाभांवित करने के लिए उचित स्तर पर जानकारी उपलब्ध करवाएं।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed