{"_id":"686c138ce36c33fb7e0f5067","slug":"seven-buildings-in-solan-city-are-unsafe-corporation-has-given-notices-to-demolish-them-solan-news-c-176-1-ssml1042-147788-2025-07-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"Solan News: सोलन शहर में सात भवन असुरक्षित, निगम ने दिए गिराने के दिए नोटिस","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Solan News: सोलन शहर में सात भवन असुरक्षित, निगम ने दिए गिराने के दिए नोटिस
विज्ञापन

नगर निगम ने सर्वे के बाद तैयार की गई थी सूची, 45 दिन में तोड़ने होंगे भवन
संवाद न्यूज एजेंसी
सोलन। शहर में सात भवन को नगर निगम ने असुरक्षित घोषित कर दिया है। अब इन भवनों को गिराने के लिए नोटिस दिया है। 45 दिन में असुरक्षित किए गए भवनों को गिराना होगा। नगर निगम की ओर से सर्वे के बाद असुरक्षित भवन की सूची बनाई गई थी। अब नोटिस जारी कर मालिकों को तुरंत गिराने के लिए कहा है ताकि किसी भी प्रकार के नुकसान को बचाया जा सके। बताया जा रहा है कि ये भवन काफी समय पहले से जर्जर हालत में थे। मालिक इन भवनों को नहीं गिरा रहे थे। ऐसे में आने वाले दिनों में कोई बड़े नुकसान की आशंका बन गई थी। आसपास के लोगों ने भी असुरक्षित भवनों के बारे में नगर निगम को अवगत करवाया था। इसके बाद शहर में नगर निगम ने सर्वे करवाया था।
शहर में सात भवन असुरक्षित घोषित किए हैं। मालिकों को जर्जर हालत में खड़े भवनों को तोड़ने के नोटिस जारी कर दिए हैं। 45 दिन में भवन को तोड़ने के लिए कहा है ताकि किसी भी प्रकार की हानि को बचाया जा सके।
-ऊषा शर्मा,महापौर, नगर निगम सोलन।
विज्ञापन

Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
सोलन। शहर में सात भवन को नगर निगम ने असुरक्षित घोषित कर दिया है। अब इन भवनों को गिराने के लिए नोटिस दिया है। 45 दिन में असुरक्षित किए गए भवनों को गिराना होगा। नगर निगम की ओर से सर्वे के बाद असुरक्षित भवन की सूची बनाई गई थी। अब नोटिस जारी कर मालिकों को तुरंत गिराने के लिए कहा है ताकि किसी भी प्रकार के नुकसान को बचाया जा सके। बताया जा रहा है कि ये भवन काफी समय पहले से जर्जर हालत में थे। मालिक इन भवनों को नहीं गिरा रहे थे। ऐसे में आने वाले दिनों में कोई बड़े नुकसान की आशंका बन गई थी। आसपास के लोगों ने भी असुरक्षित भवनों के बारे में नगर निगम को अवगत करवाया था। इसके बाद शहर में नगर निगम ने सर्वे करवाया था।
शहर में सात भवन असुरक्षित घोषित किए हैं। मालिकों को जर्जर हालत में खड़े भवनों को तोड़ने के नोटिस जारी कर दिए हैं। 45 दिन में भवन को तोड़ने के लिए कहा है ताकि किसी भी प्रकार की हानि को बचाया जा सके।
विज्ञापन
विज्ञापन
-ऊषा शर्मा,महापौर, नगर निगम सोलन।