{"_id":"695fff58d19f40df93004ac5","slug":"diet-solans-initiative-providing-free-online-coaching-to-children-during-holidays-solan-news-c-176-1-ssml1041-160936-2026-01-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"Solan News: डाइट सोलन की पहल, छुट्टियों में बच्चों को दे रहा निशुल्क ऑनलाइन कोचिंग","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Solan News: डाइट सोलन की पहल, छुट्टियों में बच्चों को दे रहा निशुल्क ऑनलाइन कोचिंग
विज्ञापन
विज्ञापन
छात्रवृति और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए पढ़ाया जा रहा सिलेबस प
130 बच्चे कर रहे जवाहर नवोदय विद्यालय में प्रवेश की तैयारी
संवाद न्यूज एजेंसी
सोलन। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डाइट) सोलन ने बच्चों को निशुल्क ऑनलाइन कोचिंग देकर एक मिसाल पेश की है। डाइट सोलन छुट्टियों के दौरान स्कूली बच्चों को विभिन्न छात्रवृत्ति और प्रतिष्ठित स्कूलों की प्रवेश परीक्षाओं के लिए निशुल्क ऑनलाइन कोचिंग मुहैया करवा रहा है। डाइट की इस मुहिम का सबसे बड़ा उदाहरण हाल ही में देखने को मिला, जब संस्थान से निशुल्क कोचिंग लेने वाली एक छात्रा ने देश के प्रतिष्ठित पाइनग्रोव स्कूल में प्रवेश पाकर सबको चौंका दिया। बता दें कि इस स्कूल की सालाना फीस करीब सात लाख रुपये है, लेकिन डाइट की मदद से साधारण परिवार की इस छात्रा ने अपनी प्रतिभा के दम पर यह मुकाम हासिल किया। जवाहर नवोदय विद्यालय के लिए अप्रैल में होने वाली परीक्षा के लिए वर्तमान में 130 बच्चों को तैयार किया जा रहा है। इसके इलावा पाइनग्रोव स्कूल प्रवेश परीक्षा के लिए विशेष मार्गदर्शन किया जा रहा है। अब तक करीब 15 बच्चों ने डाइट की कोचिंग के माध्यम से छात्रवृत्ति हासिल की है। इसी के साथ बच्चों को मेरिट छात्रवृति के लिए भी तैयार किया जा रहा है। जिला समन्वयक संदीप चंदेल ने बताया कि डाइट सोलन प्रत्येक विषय की बारीकी से तैयारी करवा रहा है। उन्होंने कहा कि रोजाना करीब 75 बच्चे ऑनलाइन क्लास से जुड़ रहे हैं। इसमें सरकारी के साथ-साथ निजी स्कूलों के छात्र भी रुचि दिखा रहे हैं। बच्चे अब घर बैठे ही प्रतियोगी परीक्षाओं की बाधा पार करने के गुण सीख रहे हैं, जिससे अभिभावकों के पैसे की भी बचत हो रही है।
कोट
बच्चों का भविष्य सुधारना ही हमारा मुख्य लक्ष्य है। प्रतियोगी और छात्रवृत्ति परीक्षाओं के लिए बच्चों को ऑनलाइन कोचिंग देकर उन्हें हर तरह से सशक्त बनाया जा रहा है।
-डॉ. शिव कुमार शर्मा, प्रधानाचार्य, डाइट सोलन
Trending Videos
130 बच्चे कर रहे जवाहर नवोदय विद्यालय में प्रवेश की तैयारी
संवाद न्यूज एजेंसी
सोलन। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डाइट) सोलन ने बच्चों को निशुल्क ऑनलाइन कोचिंग देकर एक मिसाल पेश की है। डाइट सोलन छुट्टियों के दौरान स्कूली बच्चों को विभिन्न छात्रवृत्ति और प्रतिष्ठित स्कूलों की प्रवेश परीक्षाओं के लिए निशुल्क ऑनलाइन कोचिंग मुहैया करवा रहा है। डाइट की इस मुहिम का सबसे बड़ा उदाहरण हाल ही में देखने को मिला, जब संस्थान से निशुल्क कोचिंग लेने वाली एक छात्रा ने देश के प्रतिष्ठित पाइनग्रोव स्कूल में प्रवेश पाकर सबको चौंका दिया। बता दें कि इस स्कूल की सालाना फीस करीब सात लाख रुपये है, लेकिन डाइट की मदद से साधारण परिवार की इस छात्रा ने अपनी प्रतिभा के दम पर यह मुकाम हासिल किया। जवाहर नवोदय विद्यालय के लिए अप्रैल में होने वाली परीक्षा के लिए वर्तमान में 130 बच्चों को तैयार किया जा रहा है। इसके इलावा पाइनग्रोव स्कूल प्रवेश परीक्षा के लिए विशेष मार्गदर्शन किया जा रहा है। अब तक करीब 15 बच्चों ने डाइट की कोचिंग के माध्यम से छात्रवृत्ति हासिल की है। इसी के साथ बच्चों को मेरिट छात्रवृति के लिए भी तैयार किया जा रहा है। जिला समन्वयक संदीप चंदेल ने बताया कि डाइट सोलन प्रत्येक विषय की बारीकी से तैयारी करवा रहा है। उन्होंने कहा कि रोजाना करीब 75 बच्चे ऑनलाइन क्लास से जुड़ रहे हैं। इसमें सरकारी के साथ-साथ निजी स्कूलों के छात्र भी रुचि दिखा रहे हैं। बच्चे अब घर बैठे ही प्रतियोगी परीक्षाओं की बाधा पार करने के गुण सीख रहे हैं, जिससे अभिभावकों के पैसे की भी बचत हो रही है।
कोट
बच्चों का भविष्य सुधारना ही हमारा मुख्य लक्ष्य है। प्रतियोगी और छात्रवृत्ति परीक्षाओं के लिए बच्चों को ऑनलाइन कोचिंग देकर उन्हें हर तरह से सशक्त बनाया जा रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
-डॉ. शिव कुमार शर्मा, प्रधानाचार्य, डाइट सोलन