{"_id":"695fff2ccb1d43a7710674eb","slug":"district-level-republic-day-celebrations-will-be-held-with-great-pomp-at-thodo-ground-solan-news-c-176-1-ssml1040-160937-2026-01-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"Solan News: ठोडो मैदान में धूमधाम से मनाया जाएगा जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Solan News: ठोडो मैदान में धूमधाम से मनाया जाएगा जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह
विज्ञापन
ज़िला स्तरीय गणतंत्र दिवस की तैयारियों को लेकर बैठक की अध्यक्षता करते उपायुक्त। स्त्रोत डीपीआरओ
विज्ञापन
उपायुक्त ने की तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक, 20 जनवरी से शुरू होगी रिहर्सल
नगर निगम के हॉल में की जाएगी सांस्कृतिक कार्यक्रमों की तैयारियां
संवाद न्यूज एजेंसी
सोलन। जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह सोलन के ऐतिहासिक ठोडो मैदान में आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार करने के लिए उपायुक्त सोलन मनमोहन शर्मा की अध्यक्षता में एक विशेष समीक्षा बैठक आयोजित की गई। डीसी ने स्पष्ट किया कि समारोह की गरिमा बनाए रखने के लिए सभी विभागों को समयबद्ध तरीके से जिम्मेदारियां पूरी करनी होंगी। उपायुक्त ने बताया कि समारोह का मुख्य आकर्षण पुलिस, होमगार्ड्स और अन्य टुकड़ियों का भव्य मार्चपास्ट होगा। मुख्यातिथि सुबह 11:00 बजे ध्वजारोहण करेंगे। इससे पूर्व, मुख्यातिथि कारगिल शहीद स्मारक पर जाकर शहीदों को जिलावासियों की ओर से भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले स्कूलों और संस्थानों को अपनी सूची जिला लोक संपर्क अधिकारी कार्यालय को 15 जनवरी तक सौंपनी होगी। 20 जनवरी को ठोडो मैदान या नगर निगम हॉल में सुबह 11:30 बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रिहर्सल शुरू होगी। इसके अलावा उपायुक्त ने स्वास्थ्य, लोक निर्माण विभाग, जलशक्ति विभाग, पुलिस और नगर निगम सोलन को बिजली, पानी, सफाई और सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को समारोह में अपनी उपस्थिति अनिवार्य रूप से दर्ज कराने को कहा है। समीक्षा बैठक में एडीसी राहुल जैन, नगर निगम आयुक्त एकता कापटा, डीएसपी अशोक कुमार, जिला पंचायत अधिकारी जोगिंद्र प्रकाश राणा सहित विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
उत्कृष्ट कर्मचारी होंगे सम्मानित
प्रशासन इस अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों में सराहनीय कार्य करने वाले कर्मचारियों और अन्य लोगों को सम्मानित भी करेगा। डीसी ने सभी विभागाध्यक्षों को निर्देश दिए कि वे पात्र कर्मचारियों की सूची समय पर उपायुक्त कार्यालय को उपलब्ध करवाएं।
Trending Videos
नगर निगम के हॉल में की जाएगी सांस्कृतिक कार्यक्रमों की तैयारियां
संवाद न्यूज एजेंसी
सोलन। जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह सोलन के ऐतिहासिक ठोडो मैदान में आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार करने के लिए उपायुक्त सोलन मनमोहन शर्मा की अध्यक्षता में एक विशेष समीक्षा बैठक आयोजित की गई। डीसी ने स्पष्ट किया कि समारोह की गरिमा बनाए रखने के लिए सभी विभागों को समयबद्ध तरीके से जिम्मेदारियां पूरी करनी होंगी। उपायुक्त ने बताया कि समारोह का मुख्य आकर्षण पुलिस, होमगार्ड्स और अन्य टुकड़ियों का भव्य मार्चपास्ट होगा। मुख्यातिथि सुबह 11:00 बजे ध्वजारोहण करेंगे। इससे पूर्व, मुख्यातिथि कारगिल शहीद स्मारक पर जाकर शहीदों को जिलावासियों की ओर से भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले स्कूलों और संस्थानों को अपनी सूची जिला लोक संपर्क अधिकारी कार्यालय को 15 जनवरी तक सौंपनी होगी। 20 जनवरी को ठोडो मैदान या नगर निगम हॉल में सुबह 11:30 बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रिहर्सल शुरू होगी। इसके अलावा उपायुक्त ने स्वास्थ्य, लोक निर्माण विभाग, जलशक्ति विभाग, पुलिस और नगर निगम सोलन को बिजली, पानी, सफाई और सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को समारोह में अपनी उपस्थिति अनिवार्य रूप से दर्ज कराने को कहा है। समीक्षा बैठक में एडीसी राहुल जैन, नगर निगम आयुक्त एकता कापटा, डीएसपी अशोक कुमार, जिला पंचायत अधिकारी जोगिंद्र प्रकाश राणा सहित विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
उत्कृष्ट कर्मचारी होंगे सम्मानित
प्रशासन इस अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों में सराहनीय कार्य करने वाले कर्मचारियों और अन्य लोगों को सम्मानित भी करेगा। डीसी ने सभी विभागाध्यक्षों को निर्देश दिए कि वे पात्र कर्मचारियों की सूची समय पर उपायुक्त कार्यालय को उपलब्ध करवाएं।
विज्ञापन
विज्ञापन