{"_id":"697a0f8746217ce44a058675","slug":"innagurations-of-projects-by-minister-solan-news-c-176-1-ssml1040-162157-2026-01-28","type":"story","status":"publish","title_hn":"Solan News: क्वारग पंचायत को मिला 42 लाख से बना पंचायत घर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Solan News: क्वारग पंचायत को मिला 42 लाख से बना पंचायत घर
विज्ञापन
विज्ञापन
सरकार समाज के सभी वर्गों के उत्थान के लिए कृतसंकल्प : डॉ. शांडिल
क्वारग पंचायत में 56 लाख रुपये के विकास कार्यों का किया लोकार्पण
स्वास्थ्य मंत्री बोले नशा गंभीर समस्या, अपने बच्चों को रखें नशे से दूर
संवाद न्यूज एजेंसी
सोलन। स्वास्थ्य मंत्री कर्नल डॉ. धनीराम शांडिल ने कहा कि प्रदेश सरकार समाज के सभी वर्गों के उत्थान के लिए कृत संकल्प है। डॉ. शांडिल बुधवार को विकास खंड कंडाघाट की ग्राम पंचायत क्वारग में लगभग 56 लाख रुपये की लागत से विभिन्न विकास कार्यों के लोकार्पण करने के उपरांत एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे।
स्वास्थ्य मंत्री ने ग्राम पंचायत क्वारग में 42 लाख रुपये की लागत से निर्मित पंचायत घर, देहूं में पांच लाख रुपये से निर्मित सामुदायिक हॉल, लगभग तीन लाख रुपये से निर्मित कोट से घरापड़ वाया शलाउं संपर्क मार्ग और छह लाख रुपये से निर्मित किचन शेड क्वारग का लोकार्पण किया। उन्होंने इस अवसर पर कोट से धरापड़ वाया शलाउं मार्ग को पक्का करवाने के लिए 10 लाख रुपये देने की घोषणा की। डॉ. शांडिल ने कहा कि राज्य की 90 प्रतिशत आबादी ग्रामीण क्षेत्रों में रहती है और सरकार उनके जीवन को बेहतर बनाने के लिए प्रतिबद्धता से कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि गत वर्षाें में ग्राम पंचायत क्वारग में लगभग 02 करोड़ रुपये के विकास कार्य करवाए गए हैं। क्वारग में लगभग 200 करोड़ रुपये की लागत से सेंटर ऑफ एक्सीलेंस फॉर दिव्यांगजन का निर्माण किया जा रहा है। इससे क्षेत्र का और अधिक विकास होगा।
उन्होंने कहा कि नशे की समस्या समाज में एक गंभीर समस्या के रूप में उभर रही है। उन्होंने ग्रामीणों से आग्रह किया कि वे अपने बच्चों को नशे से दूर रखें। डॉ. शांडिल ने इस अवसर पर लोगों की समस्याएं सुनीं और इनके शीघ्र निपटारे के अधिकारियों को निर्देश दिए। इस अवसर पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रमेश ठाकुर ने भी अपने विचार रखे।
इस अवसर पर ग्राम पंचायत क्वारग की प्रधान संगीता ठाकुर, ग्राम पंचायत दंघील के प्रधान बलवीर, ग्राम पंचायत क्वारग के उप प्रधान मुकेश ठाकुर, ग्राम पंचायत दंघील के उप प्रधान सुरजीत, ग्राम पंचायत मही के उप प्रधान लायक राम ठाकुर, बीडीसी सदस्य कुंता देवी, ग्राम पंचायत क्वारग के पूर्व प्रधान ईश्वर ठाकुर, उपमंडलाधिकारी कंडाघाट गोपाल चंद शर्मा, खंड विकास अधिकारी कंडाघाट राजेश ठाकुर सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व ग्रामीण उपस्थित रहे।
Trending Videos
क्वारग पंचायत में 56 लाख रुपये के विकास कार्यों का किया लोकार्पण
स्वास्थ्य मंत्री बोले नशा गंभीर समस्या, अपने बच्चों को रखें नशे से दूर
संवाद न्यूज एजेंसी
सोलन। स्वास्थ्य मंत्री कर्नल डॉ. धनीराम शांडिल ने कहा कि प्रदेश सरकार समाज के सभी वर्गों के उत्थान के लिए कृत संकल्प है। डॉ. शांडिल बुधवार को विकास खंड कंडाघाट की ग्राम पंचायत क्वारग में लगभग 56 लाख रुपये की लागत से विभिन्न विकास कार्यों के लोकार्पण करने के उपरांत एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे।
स्वास्थ्य मंत्री ने ग्राम पंचायत क्वारग में 42 लाख रुपये की लागत से निर्मित पंचायत घर, देहूं में पांच लाख रुपये से निर्मित सामुदायिक हॉल, लगभग तीन लाख रुपये से निर्मित कोट से घरापड़ वाया शलाउं संपर्क मार्ग और छह लाख रुपये से निर्मित किचन शेड क्वारग का लोकार्पण किया। उन्होंने इस अवसर पर कोट से धरापड़ वाया शलाउं मार्ग को पक्का करवाने के लिए 10 लाख रुपये देने की घोषणा की। डॉ. शांडिल ने कहा कि राज्य की 90 प्रतिशत आबादी ग्रामीण क्षेत्रों में रहती है और सरकार उनके जीवन को बेहतर बनाने के लिए प्रतिबद्धता से कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि गत वर्षाें में ग्राम पंचायत क्वारग में लगभग 02 करोड़ रुपये के विकास कार्य करवाए गए हैं। क्वारग में लगभग 200 करोड़ रुपये की लागत से सेंटर ऑफ एक्सीलेंस फॉर दिव्यांगजन का निर्माण किया जा रहा है। इससे क्षेत्र का और अधिक विकास होगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
उन्होंने कहा कि नशे की समस्या समाज में एक गंभीर समस्या के रूप में उभर रही है। उन्होंने ग्रामीणों से आग्रह किया कि वे अपने बच्चों को नशे से दूर रखें। डॉ. शांडिल ने इस अवसर पर लोगों की समस्याएं सुनीं और इनके शीघ्र निपटारे के अधिकारियों को निर्देश दिए। इस अवसर पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रमेश ठाकुर ने भी अपने विचार रखे।
इस अवसर पर ग्राम पंचायत क्वारग की प्रधान संगीता ठाकुर, ग्राम पंचायत दंघील के प्रधान बलवीर, ग्राम पंचायत क्वारग के उप प्रधान मुकेश ठाकुर, ग्राम पंचायत दंघील के उप प्रधान सुरजीत, ग्राम पंचायत मही के उप प्रधान लायक राम ठाकुर, बीडीसी सदस्य कुंता देवी, ग्राम पंचायत क्वारग के पूर्व प्रधान ईश्वर ठाकुर, उपमंडलाधिकारी कंडाघाट गोपाल चंद शर्मा, खंड विकास अधिकारी कंडाघाट राजेश ठाकुर सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व ग्रामीण उपस्थित रहे।