{"_id":"697a0efaa06c70f07104895d","slug":"medical-assosiation-members-elected-solan-news-c-176-1-ssml1042-162155-2026-01-28","type":"story","status":"publish","title_hn":"Solan News: डॉ. योगेश बने हिमाचल मेडिकल ऑफिसर एसोसिएशन के अध्यक्ष","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Solan News: डॉ. योगेश बने हिमाचल मेडिकल ऑफिसर एसोसिएशन के अध्यक्ष
विज्ञापन
विज्ञापन
जिला स्वास्थ्य विभाग के सभागार में नई कार्यकारिणी का गठन, ब्लॉक स्तर पर भी टीम गठित
संवाद न्यूज एजेंसी
सोलन। जिला स्वास्थ्य विभाग के सभागार में हिमाचल मेडिकल ऑफिसर एसोसिएशन सोलन इकाई की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता डॉ. अजय पाठक ने की। नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। डॉ. योगेश कुंडलस को अध्यक्ष चुना गया। वहीं, डॉ. निशांत गजपति को उपाध्यक्ष, डॉ. आयुष शर्मा को महासचिव नियुक्त किया। डॉ. साक्षी चौधरी को संयुक्त सचिव डॉ. गगन दीप राज हंस को प्रेस सचिव व डॉ. बालकृष्ण कुंडल को कोषाध्यक्ष चुना गया।
इसके अलावा डॉ. अजय सिंह, डॉ. अखिलेश गहलोत को सीईसी सदस्य और डॉ. श्रेया अब्रोल को महिला प्रतिनिधि नियुक्त किया गया। डॉ. मुक्ता रस्तोगी को एडवाइजर चुना गया। इसके अलावा अर्की से डॉ. राहुल शर्मा, चंडी से डॉ. जेसमिन, धर्मपुर से डॉ. सुदेश, बद्दी से डॉ. अंकुर, नालागढ़ से डॉ. आकांक्षा, सायरी से डॉ. तरंजीत कौर, क्षेत्रीय अस्पताल सोलन डॉ. अर्पणा शर्मा को खंड प्रतिनिधि चुना गया। ब्लॉक प्रतिनिधियों में अर्की से डॉ. राहुल शर्मा, चंडी से डॉ. जैस्मीन, धर्मपुर से डॉ. सुधेश, बद्दी से डॉ. अंकुर गुलियानी, नालागढ़ से डॉ. आकांक्षा गौतम, सिरी से डॉ. तरनजीत कौर और आरएच सोलन से डॉ. अर्पणा शर्मा को जिम्मेदारी सौंपी गई। वहीं, डॉ. मुक्ता रस्तोगी को संगठन का सलाहकार बनाया गया।
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
सोलन। जिला स्वास्थ्य विभाग के सभागार में हिमाचल मेडिकल ऑफिसर एसोसिएशन सोलन इकाई की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता डॉ. अजय पाठक ने की। नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। डॉ. योगेश कुंडलस को अध्यक्ष चुना गया। वहीं, डॉ. निशांत गजपति को उपाध्यक्ष, डॉ. आयुष शर्मा को महासचिव नियुक्त किया। डॉ. साक्षी चौधरी को संयुक्त सचिव डॉ. गगन दीप राज हंस को प्रेस सचिव व डॉ. बालकृष्ण कुंडल को कोषाध्यक्ष चुना गया।
इसके अलावा डॉ. अजय सिंह, डॉ. अखिलेश गहलोत को सीईसी सदस्य और डॉ. श्रेया अब्रोल को महिला प्रतिनिधि नियुक्त किया गया। डॉ. मुक्ता रस्तोगी को एडवाइजर चुना गया। इसके अलावा अर्की से डॉ. राहुल शर्मा, चंडी से डॉ. जेसमिन, धर्मपुर से डॉ. सुदेश, बद्दी से डॉ. अंकुर, नालागढ़ से डॉ. आकांक्षा, सायरी से डॉ. तरंजीत कौर, क्षेत्रीय अस्पताल सोलन डॉ. अर्पणा शर्मा को खंड प्रतिनिधि चुना गया। ब्लॉक प्रतिनिधियों में अर्की से डॉ. राहुल शर्मा, चंडी से डॉ. जैस्मीन, धर्मपुर से डॉ. सुधेश, बद्दी से डॉ. अंकुर गुलियानी, नालागढ़ से डॉ. आकांक्षा गौतम, सिरी से डॉ. तरनजीत कौर और आरएच सोलन से डॉ. अर्पणा शर्मा को जिम्मेदारी सौंपी गई। वहीं, डॉ. मुक्ता रस्तोगी को संगठन का सलाहकार बनाया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन