{"_id":"692f44c023feff7a9b085389","slug":"parwanoo-rehri-khokha-market-is-yet-to-get-a-vending-zone-solan-news-c-176-1-ssml1040-158374-2025-12-03","type":"story","status":"publish","title_hn":"Solan News: परवाणू रेहड़ी-खोखा मार्केट को अब तक नहीं मिला वेंडिंग जोन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Solan News: परवाणू रेहड़ी-खोखा मार्केट को अब तक नहीं मिला वेंडिंग जोन
विज्ञापन
परवाणू में रेहड़ी-खोखा मार्किट के लोग ईओ नप परवाणू से मिलते हुए। संवाद
विज्ञापन
समाधान की तलाश में खोखा धारक नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी से मिले
संवाद न्यूज एजेंसी
परवाणू (सोलन)। परवाणू में रेहड़ी-खोखा मार्किट को लेकर एक बार फिर असमंजस की स्थिति बन गई है। उच्च न्यायालय के निर्देशानुसार हिमुडा की ओर से अवैध अतिक्रमण पर पुरानी खोखा मार्किट हटाए जाने के बाद, त्योहारों के दौरान अस्थाई रूप से लगाए गए खोखों को भी हटाने के आदेश जारी कर दिए गए हैं। नगर परिषद ने शुक्रवार को कुछ खोखा धारकों के चालान काटे। इसके विरोध में मंगलवार को सभी खोखा धारक नगर परिषद कार्यालय पहुंचे। खोखा धारकों ने कार्यकारी अधिकारी से उचित वेंडिंग जोन उपलब्ध कराने की मांग की। उनका कहना है कि जब तक स्थायी वेंडिंग जोन तैयार नहीं होता, उन्हें अस्थाई तौर पर उसी स्थान पर काम करने दिया जाए ताकि उनकी आजीविका बनी रहे। नगर परिषद ने उच्च न्यायालय के आदेशों का हवाला देते हुए खोखे हटाने के निर्देश दिए और उन्हें सेक्टर-3 स्थित परिषद के खाली पड़े प्लॉट में अस्थाई रूप से स्थानांतरित होने को कहा है। खोखा धारकों का कहना है कि सेक्टर-3 स्थित उस स्थान पर लोगों की आवाजाही न के बराबर है, जिससे उनकी बिक्री प्रभावित होगी।
वेंडिंग जोन निर्माण में देरी
वेंडिंग जोन की आधारशिला पहली बार 20 सितंबर 2017 को तत्कालीन मुख्यमंत्री स्वर्गीय वीरभद्र सिंह ने रखी थी। जुलाई माह में स्थानीय विधायक विनोद सुल्तानपुरी ने भी दोबारा शिलान्यास करते हुए भरोसा दिलाया था कि दो महीने में वेंडिंग जोन बनकर तैयार हो जाएगा, लेकिन अभी तक यह अधर में है।
कोट
उच्च न्यायालय के निर्देशानुसार अवैध अतिक्रमण हटाया गया है। हिमुडा से अस्थायी रूप से खोखा धारकों को वर्तमान स्थल पर काम करने की अनुमति मांगी गई थी, लेकिन विभाग ने इसे अस्वीकार कर दिया। ऐसे में नगर परिषद ने उन्हें वेंडिंग जोन बनने तक सेक्टर-3 में उपलब्ध परिषद भूमि पर अपना व्यापार स्थानांतरित करने को कहा है। यह स्थिति परवाणू के रेहड़ी-खोखा धारकों के लिए बड़ी समस्या बनी हुई है।
-संदीप कुमार, कार्यकारी अधिकारी,नगर परिषद, परवाणू
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
परवाणू (सोलन)। परवाणू में रेहड़ी-खोखा मार्किट को लेकर एक बार फिर असमंजस की स्थिति बन गई है। उच्च न्यायालय के निर्देशानुसार हिमुडा की ओर से अवैध अतिक्रमण पर पुरानी खोखा मार्किट हटाए जाने के बाद, त्योहारों के दौरान अस्थाई रूप से लगाए गए खोखों को भी हटाने के आदेश जारी कर दिए गए हैं। नगर परिषद ने शुक्रवार को कुछ खोखा धारकों के चालान काटे। इसके विरोध में मंगलवार को सभी खोखा धारक नगर परिषद कार्यालय पहुंचे। खोखा धारकों ने कार्यकारी अधिकारी से उचित वेंडिंग जोन उपलब्ध कराने की मांग की। उनका कहना है कि जब तक स्थायी वेंडिंग जोन तैयार नहीं होता, उन्हें अस्थाई तौर पर उसी स्थान पर काम करने दिया जाए ताकि उनकी आजीविका बनी रहे। नगर परिषद ने उच्च न्यायालय के आदेशों का हवाला देते हुए खोखे हटाने के निर्देश दिए और उन्हें सेक्टर-3 स्थित परिषद के खाली पड़े प्लॉट में अस्थाई रूप से स्थानांतरित होने को कहा है। खोखा धारकों का कहना है कि सेक्टर-3 स्थित उस स्थान पर लोगों की आवाजाही न के बराबर है, जिससे उनकी बिक्री प्रभावित होगी।
वेंडिंग जोन निर्माण में देरी
वेंडिंग जोन की आधारशिला पहली बार 20 सितंबर 2017 को तत्कालीन मुख्यमंत्री स्वर्गीय वीरभद्र सिंह ने रखी थी। जुलाई माह में स्थानीय विधायक विनोद सुल्तानपुरी ने भी दोबारा शिलान्यास करते हुए भरोसा दिलाया था कि दो महीने में वेंडिंग जोन बनकर तैयार हो जाएगा, लेकिन अभी तक यह अधर में है।
विज्ञापन
विज्ञापन
कोट
उच्च न्यायालय के निर्देशानुसार अवैध अतिक्रमण हटाया गया है। हिमुडा से अस्थायी रूप से खोखा धारकों को वर्तमान स्थल पर काम करने की अनुमति मांगी गई थी, लेकिन विभाग ने इसे अस्वीकार कर दिया। ऐसे में नगर परिषद ने उन्हें वेंडिंग जोन बनने तक सेक्टर-3 में उपलब्ध परिषद भूमि पर अपना व्यापार स्थानांतरित करने को कहा है। यह स्थिति परवाणू के रेहड़ी-खोखा धारकों के लिए बड़ी समस्या बनी हुई है।
-संदीप कुमार, कार्यकारी अधिकारी,नगर परिषद, परवाणू