{"_id":"6979f8ac7cd153980c0bb2ad","slug":"road-in-bad-condition-solan-news-c-176-1-ssml1044-162144-2026-01-28","type":"story","status":"publish","title_hn":"Solan News: मरम्मत के लिए 65 लाख खर्चे, दो दिन की बारिश में ही उखड़ी बद्दी-साईं सड़क","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Solan News: मरम्मत के लिए 65 लाख खर्चे, दो दिन की बारिश में ही उखड़ी बद्दी-साईं सड़क
विज्ञापन
विज्ञापन
ग्राउंड रिपोर्ट
अक्तूबर में ही किया गया था मरम्मत का कार्य, अब जगह-जगह पड़े गड्ढे
निकासी नाली जाम होने से सड़क के ऊपर से बहा पानी
संवाद न्यूज एजेंसी
बरोटीवाला(सोलन)। 65 लाख रुपये से मरम्मत की गई बद्दी-साईं सड़क नालियां जाम होने से दो दिन की बारिश में दोबारा टूट गई है। सड़क जगह-जगह से उखड़ गई है, जिससे अब विभाग की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठने लगे हैं। बारिश के पानी के साथ-साथ सीवरेज का गंदा पानी भी इसका कारण बना है।
बद्दी रेड लाइट चौक से वर्धमान चौक तक सड़क की मरम्मत बीते अक्तूबर में की गई थी, लेकिन इस सड़क के साथ नालियां जाम हैं। इन्हें खुलवाने का कोई कार्य नहीं हुआ। नतीजन दो दिन की बारिश में नालियों का पानी सड़क के ऊपर से बहता रहा और भारी वाहनों की आवाजाही से यह मार्ग अधिकांश स्थानों से उखड़ गया। अब इस मार्ग की दोबारा वही हालत हो गई है जो चार माह पहले थी। हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में रहने वाले युवा राज संधू ने बताया कि सरकार ने इस सड़क पर लाखों रुपये खर्च किया लेकिन पानी निकासी का कोई प्रावधान नहीं किया गया, जिससे सड़क पूरी तरह से टूट गई। अब इसे ठीक करने के लिए दोबारा उतना ही पैसा लगाना पड़ेगा। हाउसिंग बोर्ड फेस तीन में रहने वाले सुरेश शर्मा ने कहा कि नगर निगम की लापरवाही के चलते यह सड़क दोबारा खराब हो गई है। अब लोगों को इन गड्ढों से होकर निकलना पड़ेगा। इस सड़क पर पहले ही जाम लगा रहता है और गड्ढों के चलते और परेशानी बढ़ जाएगी। बद्दी के लेबर चौक पर लगातार सीवर का गंदा पानी निकल रहा है। यहां पर बीते चार दिन से वाहन चालक जाम से परेशान हैं। लेकिन जलशक्ति विभाग इसके ठीक करने में कोई दिलचस्पी नहीं ले रहा है।
उधर, नगर निगम के अधिशासी अभियंता सुमित आजाद ने बताया कि बद्दी-साईं सड़क को चौड़ा करने व नाली बनाने के लिए एस्टीमेट तैयार करके उच्च अधिकारियों के भेजा गया है। जैसे ही स्वीकृति मिलती है नालियां बनाने का कार्य शुरू कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि बारिश से ज्यादा सीवरेज लाइन जगह-जगह लीक होने से यह सड़क खराब हुई है। इसके लिए उन्होंने जल शक्ति विभाग से बातचीत की है। अधिकारियों का कहना है कि पुरानी लाइन छोटी होने से यह समस्या आई है। अब बड़ी लाइन बिछाने के बाद ही इसका हल हो पाएगा। सड़क की अब 15 फरवरी के बाद ही मरम्मत की जाएगी।
Trending Videos
अक्तूबर में ही किया गया था मरम्मत का कार्य, अब जगह-जगह पड़े गड्ढे
निकासी नाली जाम होने से सड़क के ऊपर से बहा पानी
संवाद न्यूज एजेंसी
बरोटीवाला(सोलन)। 65 लाख रुपये से मरम्मत की गई बद्दी-साईं सड़क नालियां जाम होने से दो दिन की बारिश में दोबारा टूट गई है। सड़क जगह-जगह से उखड़ गई है, जिससे अब विभाग की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठने लगे हैं। बारिश के पानी के साथ-साथ सीवरेज का गंदा पानी भी इसका कारण बना है।
बद्दी रेड लाइट चौक से वर्धमान चौक तक सड़क की मरम्मत बीते अक्तूबर में की गई थी, लेकिन इस सड़क के साथ नालियां जाम हैं। इन्हें खुलवाने का कोई कार्य नहीं हुआ। नतीजन दो दिन की बारिश में नालियों का पानी सड़क के ऊपर से बहता रहा और भारी वाहनों की आवाजाही से यह मार्ग अधिकांश स्थानों से उखड़ गया। अब इस मार्ग की दोबारा वही हालत हो गई है जो चार माह पहले थी। हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में रहने वाले युवा राज संधू ने बताया कि सरकार ने इस सड़क पर लाखों रुपये खर्च किया लेकिन पानी निकासी का कोई प्रावधान नहीं किया गया, जिससे सड़क पूरी तरह से टूट गई। अब इसे ठीक करने के लिए दोबारा उतना ही पैसा लगाना पड़ेगा। हाउसिंग बोर्ड फेस तीन में रहने वाले सुरेश शर्मा ने कहा कि नगर निगम की लापरवाही के चलते यह सड़क दोबारा खराब हो गई है। अब लोगों को इन गड्ढों से होकर निकलना पड़ेगा। इस सड़क पर पहले ही जाम लगा रहता है और गड्ढों के चलते और परेशानी बढ़ जाएगी। बद्दी के लेबर चौक पर लगातार सीवर का गंदा पानी निकल रहा है। यहां पर बीते चार दिन से वाहन चालक जाम से परेशान हैं। लेकिन जलशक्ति विभाग इसके ठीक करने में कोई दिलचस्पी नहीं ले रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
उधर, नगर निगम के अधिशासी अभियंता सुमित आजाद ने बताया कि बद्दी-साईं सड़क को चौड़ा करने व नाली बनाने के लिए एस्टीमेट तैयार करके उच्च अधिकारियों के भेजा गया है। जैसे ही स्वीकृति मिलती है नालियां बनाने का कार्य शुरू कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि बारिश से ज्यादा सीवरेज लाइन जगह-जगह लीक होने से यह सड़क खराब हुई है। इसके लिए उन्होंने जल शक्ति विभाग से बातचीत की है। अधिकारियों का कहना है कि पुरानी लाइन छोटी होने से यह समस्या आई है। अब बड़ी लाइन बिछाने के बाद ही इसका हल हो पाएगा। सड़क की अब 15 फरवरी के बाद ही मरम्मत की जाएगी।