{"_id":"695fff749ebb764e3805d584","slug":"sub-post-office-to-be-opened-in-koro-kanthdi-anurag-thakur-to-inaugurate-it-on-11th-solan-news-c-176-1-ssml1040-160931-2026-01-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"Solan News: कोरो कैंथड़ी में खुलेगा उपडाकघर, 11 को अनुराग ठाकुर करेंगे लोकार्पण","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Solan News: कोरो कैंथड़ी में खुलेगा उपडाकघर, 11 को अनुराग ठाकुर करेंगे लोकार्पण
विज्ञापन
विज्ञापन
खेल मैदान लघेचघाट व शहीद दिलाराम स्मारक का भी करेंगे अनावरण
सांसद सुरेश कश्यप करेंगे की अध्यक्षता में होगा कार्यक्रम
संवाद न्यूज एजेंसी
धर्मपुर/कसौली। सोलन मंडल के तहत कोरो कैंथड़ी पंचायत के निवासियों के लिए राहत भरी खबर है। क्षेत्र की लंबे समय से चली आ रही मांग को पूरा करते हुए डाक विभाग यहां नया उप डाकघर खोलने जा रहा है। इसका विधिवत उद्घाटन 11 जनवरी को हमीरपुर के सांसद अनुराग ठाकुर करेंगे। इस समारोह की अध्यक्षता शिमला संसदीय क्षेत्र के सांसद सुरेश कश्यप करेंगे। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में कसौली के पूर्व विधायक डॉ. राजीव सैजल और शिमला सर्किल के मुख्य पोस्ट मास्टर संजय सिंह शिरकत करेंगे। उद्घाटन समारोह केवल डाकघर तक सीमित नहीं रहेगा। लोकार्पण के पश्चात सांसद अनुराग ठाकुर शहीद दिलाराम के स्मारक का अनावरण करेंगे। इसके अलावा लघेचघाट में नवनिर्मित खेल मैदान का उद्घाटन करेंगे। इसके उपरांत दोनों सांसद एक जनसभा को संबोधित करेंगे और स्थानीय ग्रामीणों की समस्याओं को सुनकर उनका मौके पर निवारण करेंगे।
कुमारहट्टी जाने से मिलेगा छुटकारा
कोरो कैंथड़ी पंचायत के प्रधान नरेंद्र ठाकुर ने बताया कि उप डाकघर के लिए भवन का चयन कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि अभी तक ग्रामीणों को डाक संबंधी कार्यों के लिए करीब 4 किलोमीटर दूर कुमारहट्टी जाना पड़ता था। अब इस नए उप डाकघर से कोरो कैंथड़ी सहित आसपास के दर्जनों गांवों के सैकड़ों लोगों को घर-द्वार पर ही बैंकिंग और डाक सुविधाएं मिल सकेंगी।
Trending Videos
सांसद सुरेश कश्यप करेंगे की अध्यक्षता में होगा कार्यक्रम
संवाद न्यूज एजेंसी
धर्मपुर/कसौली। सोलन मंडल के तहत कोरो कैंथड़ी पंचायत के निवासियों के लिए राहत भरी खबर है। क्षेत्र की लंबे समय से चली आ रही मांग को पूरा करते हुए डाक विभाग यहां नया उप डाकघर खोलने जा रहा है। इसका विधिवत उद्घाटन 11 जनवरी को हमीरपुर के सांसद अनुराग ठाकुर करेंगे। इस समारोह की अध्यक्षता शिमला संसदीय क्षेत्र के सांसद सुरेश कश्यप करेंगे। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में कसौली के पूर्व विधायक डॉ. राजीव सैजल और शिमला सर्किल के मुख्य पोस्ट मास्टर संजय सिंह शिरकत करेंगे। उद्घाटन समारोह केवल डाकघर तक सीमित नहीं रहेगा। लोकार्पण के पश्चात सांसद अनुराग ठाकुर शहीद दिलाराम के स्मारक का अनावरण करेंगे। इसके अलावा लघेचघाट में नवनिर्मित खेल मैदान का उद्घाटन करेंगे। इसके उपरांत दोनों सांसद एक जनसभा को संबोधित करेंगे और स्थानीय ग्रामीणों की समस्याओं को सुनकर उनका मौके पर निवारण करेंगे।
कुमारहट्टी जाने से मिलेगा छुटकारा
कोरो कैंथड़ी पंचायत के प्रधान नरेंद्र ठाकुर ने बताया कि उप डाकघर के लिए भवन का चयन कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि अभी तक ग्रामीणों को डाक संबंधी कार्यों के लिए करीब 4 किलोमीटर दूर कुमारहट्टी जाना पड़ता था। अब इस नए उप डाकघर से कोरो कैंथड़ी सहित आसपास के दर्जनों गांवों के सैकड़ों लोगों को घर-द्वार पर ही बैंकिंग और डाक सुविधाएं मिल सकेंगी।
विज्ञापन
विज्ञापन