{"_id":"697a07db4eced28d7d0aae02","slug":"traffic-jam-on-raod-in-solan-solan-news-c-176-1-ssml1040-162166-2026-01-28","type":"story","status":"publish","title_hn":"Solan News: दाड़लाघाट में जाम की समस्या आम, स्कूली बच्चे, बुजुर्ग और चालक परेशान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Solan News: दाड़लाघाट में जाम की समस्या आम, स्कूली बच्चे, बुजुर्ग और चालक परेशान
विज्ञापन
विज्ञापन
अवैध पार्किंग के कारण दिक्कतें, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर खुलवाया जाम
संवाद न्यूज एजेंसी
दाड़लाघाट (सोलन)। दाड़लाघाट में लंबे समय से सड़क पर वाहनों के अव्यवस्थित खड़े होने से जाम की समस्या गंभीर रूप ले चुकी है। पीएनबी एटीएम से लेकर सुल्ली मैन गेट तक सड़क में वाहन खड़े रहते हैं, जिससे वाहनों का निकलना मुश्किल हो जाता है। स्थानीय लोगों के अनुसार दाड़लाघाट बाजार क्षेत्र में लोग सुबह ही अपने वाहन सड़क किनारे खड़े करके चले जाते हैं और शाम को घर लौटते समय वाहन हटाते हैं। इसके अलावा गांव तेली से लेकर सुल्ली गेट तक सड़क में खड़े ट्रक और छोटे वाहन भी जाम का कारण बनते हैं। जाम एनएच 205 अंबुजा चौक तक लग जाता है।
इस समस्या का असर न केवल राहगीरों और बुजुर्गों पर पड़ता है, बल्कि स्कूली बच्चों और अंबुजा उद्योग में नौकरी करने वाले कर्मचारियों को भी सुबह ड्यूटी के लिए जाने, दिन में लंच ब्रेक पर लौटने और शाम को घर जाने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि सड़क किनारे वाहनों की अनुशासित पार्किंग और पर्याप्त पार्किंग व्यवस्था सुनिश्चित की जाए, तो दाड़लाघाट में जाम की समस्या में काफी हद तक सुधार हो सकता है।
उधर, डीएसपी दाड़लाघाट नवीन झाल्टा का कहना है कि अंबुजा कंपनी ने डिमांड ज्यादा कर दी थी, जिससे जाम की स्थिति उत्पन्न हुई, तुरंत कार्रवाई करते हुए पुलिस कर्मियों को मौके पर भेजा गया और जाम खुलवा दिया गया। जनता से अपील है कि सड़क पर वाहन खड़ा करते समय नियमों का पालन करें ताकि यातायात सुचारु रहे।
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
दाड़लाघाट (सोलन)। दाड़लाघाट में लंबे समय से सड़क पर वाहनों के अव्यवस्थित खड़े होने से जाम की समस्या गंभीर रूप ले चुकी है। पीएनबी एटीएम से लेकर सुल्ली मैन गेट तक सड़क में वाहन खड़े रहते हैं, जिससे वाहनों का निकलना मुश्किल हो जाता है। स्थानीय लोगों के अनुसार दाड़लाघाट बाजार क्षेत्र में लोग सुबह ही अपने वाहन सड़क किनारे खड़े करके चले जाते हैं और शाम को घर लौटते समय वाहन हटाते हैं। इसके अलावा गांव तेली से लेकर सुल्ली गेट तक सड़क में खड़े ट्रक और छोटे वाहन भी जाम का कारण बनते हैं। जाम एनएच 205 अंबुजा चौक तक लग जाता है।
इस समस्या का असर न केवल राहगीरों और बुजुर्गों पर पड़ता है, बल्कि स्कूली बच्चों और अंबुजा उद्योग में नौकरी करने वाले कर्मचारियों को भी सुबह ड्यूटी के लिए जाने, दिन में लंच ब्रेक पर लौटने और शाम को घर जाने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि सड़क किनारे वाहनों की अनुशासित पार्किंग और पर्याप्त पार्किंग व्यवस्था सुनिश्चित की जाए, तो दाड़लाघाट में जाम की समस्या में काफी हद तक सुधार हो सकता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
उधर, डीएसपी दाड़लाघाट नवीन झाल्टा का कहना है कि अंबुजा कंपनी ने डिमांड ज्यादा कर दी थी, जिससे जाम की स्थिति उत्पन्न हुई, तुरंत कार्रवाई करते हुए पुलिस कर्मियों को मौके पर भेजा गया और जाम खुलवा दिया गया। जनता से अपील है कि सड़क पर वाहन खड़ा करते समय नियमों का पालन करें ताकि यातायात सुचारु रहे।