{"_id":"6979f98ae54c2513dd011a6e","slug":"water-crices-in-colony-solan-news-c-176-1-ssml1044-162135-2026-01-28","type":"story","status":"publish","title_hn":"Solan News: हिमुडा कॉलोनी मधाला में छह दिन से नहीं आया पीने का पानी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Solan News: हिमुडा कॉलोनी मधाला में छह दिन से नहीं आया पीने का पानी
विज्ञापन
विज्ञापन
मोटर में तकनीकी खराबी के चलते सप्लाई ठप
हिमुडा व बिजली बोर्ड एक-दूसरे पर लगा रहे आरोप
350 प्लॉट धारक हो रहे परेशान
संवाद न्यूज एजेंसी
बरोटीवाला (सोलन)। हिमुडा कॉलोनी मधाला में पिछले छह दिन से लोग पानी की किल्लत का सामना कर रहे हैं। लोग टैंकर मंगवाकर अपनी प्यास बुझा रहे हैं। पंप में तकनीकी खराबी आने से यह समस्या पेश आई है। हिमुडा के अधिकारियों का कहना है कि उनका पंप ठीक है, यह खराबी बिजली बोर्ड की ओर से है। केवल दो फेस आ रहे हैं। दोनों विभाग एक-दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं।
हिमुडा की मधाला कॉलोनी में 350 प्लाट धारक रहते हैं। 23 जनवरी से पंप में तकनीकी खराबी आने से यहां पर पानी नहीं आ रहा। एक-दो दिन तो लोगों ने स्टोर किया हुआ पानी प्रयोग किया, लेकिन अब उन्हें निजी खर्चे पर टैंकर मंगाने पड़ रहे हैं। एक टैंकर 400 रुपये का आता है। लोगों ने इसकी शिकायत हिमुडा के अधिकारियों से की है। हिमुडा के इलेक्ट्रिकल विंग के अधिकारियों ने इसकी जांच की। उनका कहना है कि बिजली बोर्ड की ओर दो फेस आ रहे हैं जिसके चलते पंप नहीं चल रहा। वहीं बिजली बोर्ड के कर्मचारियों ने आकर जांच की तो बताया कि उनकी ओर से कोई फाल्ट नहीं है।
हिमुडा मधाला टाउनशिप के अध्यक्ष हरिचंद चौधरी, सूरज शर्मा, हरिकिशन शर्मा व पवन कुमार ने बताया कि सरकार बद्दी के शीतपुलर में न्यू टाउन बसाने की योजना बना रही है लेकिन पहले से बने टाउनशिप में सुविधाओं को अभाव है। मधाला में 880 प्लाट हैं लेकिन अभी तक 350 लोग ही यहां पर रह रहे हैं। बाकी लोगों ने अपने प्लाट आधे अधूरे बनाकर छोड़ दिए हैं। इससे नाॅन कंस्ट्रक्शन चार्ज से बचा जा सके। वहीं कुछ लोगों ने अभी तक अपने प्लाट खाली छोड़े हुए हैं। यहां पर रहने वाले परिवार छह दिन से पानी के लिए भटक रहे हैं लेकिन हिमुडा की ओर से कोई भी सकारात्मक रवैया नहीं अपनाया गया है।
उधर, हिमुडा के सहायक अभियंता संदीप कुमार ने बताया कि पंप में तकनीकी खराबी आ गई थी। वहीं कुछ समस्या बिजली बोर्ड की ओर से थी। दोनों को एकसाथ मिलकर हल कर लिया गया है। अब वीरवार से लोगों को पानी मिल जाएगा।
Trending Videos
हिमुडा व बिजली बोर्ड एक-दूसरे पर लगा रहे आरोप
350 प्लॉट धारक हो रहे परेशान
संवाद न्यूज एजेंसी
बरोटीवाला (सोलन)। हिमुडा कॉलोनी मधाला में पिछले छह दिन से लोग पानी की किल्लत का सामना कर रहे हैं। लोग टैंकर मंगवाकर अपनी प्यास बुझा रहे हैं। पंप में तकनीकी खराबी आने से यह समस्या पेश आई है। हिमुडा के अधिकारियों का कहना है कि उनका पंप ठीक है, यह खराबी बिजली बोर्ड की ओर से है। केवल दो फेस आ रहे हैं। दोनों विभाग एक-दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं।
हिमुडा की मधाला कॉलोनी में 350 प्लाट धारक रहते हैं। 23 जनवरी से पंप में तकनीकी खराबी आने से यहां पर पानी नहीं आ रहा। एक-दो दिन तो लोगों ने स्टोर किया हुआ पानी प्रयोग किया, लेकिन अब उन्हें निजी खर्चे पर टैंकर मंगाने पड़ रहे हैं। एक टैंकर 400 रुपये का आता है। लोगों ने इसकी शिकायत हिमुडा के अधिकारियों से की है। हिमुडा के इलेक्ट्रिकल विंग के अधिकारियों ने इसकी जांच की। उनका कहना है कि बिजली बोर्ड की ओर दो फेस आ रहे हैं जिसके चलते पंप नहीं चल रहा। वहीं बिजली बोर्ड के कर्मचारियों ने आकर जांच की तो बताया कि उनकी ओर से कोई फाल्ट नहीं है।
विज्ञापन
विज्ञापन
हिमुडा मधाला टाउनशिप के अध्यक्ष हरिचंद चौधरी, सूरज शर्मा, हरिकिशन शर्मा व पवन कुमार ने बताया कि सरकार बद्दी के शीतपुलर में न्यू टाउन बसाने की योजना बना रही है लेकिन पहले से बने टाउनशिप में सुविधाओं को अभाव है। मधाला में 880 प्लाट हैं लेकिन अभी तक 350 लोग ही यहां पर रह रहे हैं। बाकी लोगों ने अपने प्लाट आधे अधूरे बनाकर छोड़ दिए हैं। इससे नाॅन कंस्ट्रक्शन चार्ज से बचा जा सके। वहीं कुछ लोगों ने अभी तक अपने प्लाट खाली छोड़े हुए हैं। यहां पर रहने वाले परिवार छह दिन से पानी के लिए भटक रहे हैं लेकिन हिमुडा की ओर से कोई भी सकारात्मक रवैया नहीं अपनाया गया है।
उधर, हिमुडा के सहायक अभियंता संदीप कुमार ने बताया कि पंप में तकनीकी खराबी आ गई थी। वहीं कुछ समस्या बिजली बोर्ड की ओर से थी। दोनों को एकसाथ मिलकर हल कर लिया गया है। अब वीरवार से लोगों को पानी मिल जाएगा।