सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Himachal Pradesh ›   Una News ›   Action will be taken if children come to school on bikes and scooters: DC

बच्चों के बाइक-स्कूटी से स्कूल आने पर होगी कार्रवाई : डीसी

Shimla Bureau शिमला ब्यूरो
Updated Wed, 28 Jan 2026 05:09 PM IST
विज्ञापन
Action will be taken if children come to school on bikes and scooters: DC
विज्ञापन
कहा, फरवरी में होगी एंटी-चिट्टा वॉकथॉन
Trending Videos

कहा, नशामुक्त ऊना और सड़क सुरक्षा के लिए कड़े कदम उठाए जाएंगे

अभिभावकों और स्कूल प्रबंधन की तय होगी जवाबदेही
संवाद न्यूज एजेंसी


ऊना। उपायुक्त जतिन लाल ने कहा कि ऊना जिले को नशामुक्त बनाने और सड़क दुर्घटनाओं से बचाव के लिए प्रशासन और अधिक सख्त कदम उठाएगा। मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू के नेतृत्व में चल रहे एंटी-चिट्टा अभियान के तहत ऊना जिले में फरवरी के दूसरे सप्ताह एक जागरूकता वॉकथॉन आयोजित की जाएगी। इसमें शिक्षण संस्थानों, सामाजिक संगठनों और आम नागरिकों की व्यापक भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी। उपायुक्त मंगलवार को डीआरडीए बैठक हाॅल में एन-कॉर्ड (राष्ट्रीय नार्को समन्वय पोर्टल) के तहत गठित जिला स्तरीय समिति और जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उपायुक्त ने जिले में संचालित निजी नशा निवारण एवं पुनर्वास केंद्रों की सघन निगरानी के निर्देश दिए। जिले में दुर्घटना संभावित ब्लैक स्पॉट्स की पहचान कर वहां सुधारात्मक कार्य प्राथमिकता के आधार पर पूरे किए जाएं, ताकि हादसों की पुनरावृत्ति रोकी जा सके।
स्पष्ट किया कि स्कूली बच्चों का बाइक या स्कूटी से स्कूल आना गंभीर सुरक्षा चिंता का विषय है और इस पर सख्ती से कार्रवाई की जाएगी। निर्देश दिए कि इस संबंध में एसडीएम विद्यालयों का औचक निरीक्षण करें। नियमों की अनदेखी पाए जाने पर अभिभावकों के साथ-साथ स्कूल प्रबंधन की जिम्मेदारी भी तय की जाएगी। ड्रंक एंड ड्राइव के मामलों पर सख्त रुख अपनाते हुए संबंधित विभागों को प्रभावी कार्रवाई के निर्देश दिए। स्पष्ट किया कि नशे की हालत में वाहन चलाते पाए जाने वाले चालकों के ड्राइविंग लाइसेंस सस्पेंड किए जाएंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन

बार-बार नियम तोड़ने पर रद्द होगा लाइसेंस : एसपी
बैठक में पुलिस अधीक्षक अमित यादव ने कहा कि ड्रंक एंड ड्राइव मामलों में पहली बार लाइसेंस सस्पेंड किया जाएगा, जबकि बार-बार नियम तोड़ने वालों के लाइसेंस पूरी तरह रद्द किए जाएंगे। उन्होंने सभी विभागों से अपील की है कि नशे और सड़क सुरक्षा से जुड़े मामलों, विशेषकर नशे की सप्लाई या ग्रहण करने, बच्चों की ओर से वाहन चलाने तथा अन्य नियम उल्लंघन की सूचनाएं पुलिस के साथ साझा करें।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed