{"_id":"695fbd69e8dc3e6f710b1eca","slug":"bhoomi-pujan-for-the-construction-of-link-road-in-ramnagar-una-news-c-93-1-ssml1048-177693-2026-01-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"Una News: रामनगर में संपर्क मार्ग के निर्माण का किया भूमि पूजन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Una News: रामनगर में संपर्क मार्ग के निर्माण का किया भूमि पूजन
विज्ञापन
विज्ञापन
विकास की बात
कुछ अरसा पूर्व कमीशनखोरी में झोंका था गगरेट : कालिया
संवाद न्यूज एजेंसी
दौलतपुर चौक (ऊना)। गगरेट क्षेत्र के विधायक राकेश कालिया ने रामनगर पंचायत में गोकुल नगर सड़क से मोहल्ला जसवालां संपर्क मार्ग के निर्माण कार्य का भूमि पूजन किया। इसके निर्माण पर लगभग 10 लाख रुपये की लागत आएगी। इस सड़क निर्माण के पूरा होने से इस बस्ती के लोगों की चिरलंबित मांग पूरी हो जाएगी। विधायक राकेश कालिया ने आरोप लगाया कि अरसा पूर्व कुछ लोगों ने गगरेट क्षेत्र को कमीशनखोरी में झोंक दिया था। इस दौरान जनता का जमकर उत्पीड़न किया गया। लेकिन जनता का भाग्य अच्छा था कि कुछ ही समय बाद इस राजनीतिक उत्पीड़न से जनता आजाद हो गई। कालिया ने कहा कि उन्होंने स्वां तटीकरण से लेकर क्षेत्र के स्कूलों को अपग्रेड किया, घनारी को तहसील और काॅलेज का सरकारीकरण करवाया। वहीं, नकड़ोह में खड्डों पर पुलों के निर्माण कार्य जारी हैं। कांग्रेस ने हर गांव में विकास की गति को बढ़ावा देने का काम किया। इस अवसर पर ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष सुरेंद्र कंवर, एसडीओ संजीव ठाकुर, जेई सचिन, प्रधान संजीव कुमार, उप प्रधान दीपक कुमार, कांग्रेस नेता जोगिंद्र सिंह, सुखदेव परमार, पूर्व प्रधान रमेश चंद शर्मा, नरेंद्र निंदी, नेत्र कलसी, कश्मीर सिंह, डा. तिलक राज मौजूद रहे।
Trending Videos
कुछ अरसा पूर्व कमीशनखोरी में झोंका था गगरेट : कालिया
संवाद न्यूज एजेंसी
दौलतपुर चौक (ऊना)। गगरेट क्षेत्र के विधायक राकेश कालिया ने रामनगर पंचायत में गोकुल नगर सड़क से मोहल्ला जसवालां संपर्क मार्ग के निर्माण कार्य का भूमि पूजन किया। इसके निर्माण पर लगभग 10 लाख रुपये की लागत आएगी। इस सड़क निर्माण के पूरा होने से इस बस्ती के लोगों की चिरलंबित मांग पूरी हो जाएगी। विधायक राकेश कालिया ने आरोप लगाया कि अरसा पूर्व कुछ लोगों ने गगरेट क्षेत्र को कमीशनखोरी में झोंक दिया था। इस दौरान जनता का जमकर उत्पीड़न किया गया। लेकिन जनता का भाग्य अच्छा था कि कुछ ही समय बाद इस राजनीतिक उत्पीड़न से जनता आजाद हो गई। कालिया ने कहा कि उन्होंने स्वां तटीकरण से लेकर क्षेत्र के स्कूलों को अपग्रेड किया, घनारी को तहसील और काॅलेज का सरकारीकरण करवाया। वहीं, नकड़ोह में खड्डों पर पुलों के निर्माण कार्य जारी हैं। कांग्रेस ने हर गांव में विकास की गति को बढ़ावा देने का काम किया। इस अवसर पर ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष सुरेंद्र कंवर, एसडीओ संजीव ठाकुर, जेई सचिन, प्रधान संजीव कुमार, उप प्रधान दीपक कुमार, कांग्रेस नेता जोगिंद्र सिंह, सुखदेव परमार, पूर्व प्रधान रमेश चंद शर्मा, नरेंद्र निंदी, नेत्र कलसी, कश्मीर सिंह, डा. तिलक राज मौजूद रहे।