{"_id":"69620786f2e36e902c008dd0","slug":"major-accident-in-hoshiarpur-many-died-2026-01-10","type":"story","status":"publish","title_hn":"होशियारपुर में हादसा: बस से टकराई कार, हिमाचल के चार लोगों की माैत; दोस्त को अमृतसर एयरपोर्ट छोड़ने जा रहे थे","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
होशियारपुर में हादसा: बस से टकराई कार, हिमाचल के चार लोगों की माैत; दोस्त को अमृतसर एयरपोर्ट छोड़ने जा रहे थे
संवाद न्यूज एजेंसी, होशियारपुर (पंजाब)
Published by: निवेदिता वर्मा
Updated Sat, 10 Jan 2026 01:37 PM IST
विज्ञापन
सार
आई 20 कार में पांच लोग सवार थे जो अपने एक दोस्त को फ्लाइट में बैठाने अमृतसर जा रहे थे। हादसे में चार लोगों की मौत हो गई।
होशियारपुर में हादसा
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
होशियारपुर के दोसड़का कस्बे के पास शनिवार सुबह एक कार और रोडवेज बस की आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे में कार में बैठे हिमाचल प्रदेश के ऊना निवासी चार युवकों की मौत हो गई। उनके शव सिविल अस्पताल होशियारपुर लाए गए हैं। पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है।
आई 20 कार में पांच लोग सवार थे जो अपने एक दोस्त को फ्लाइट में बैठाने अमृतसर जा रहे थे। हादसे में चार लोगों की मौत हो गई। कार सवार मृतकों की पहचान सुखविंदर सिंह (45) पुत्र हरनाम सिंह, सुशील कुमार (46) पुत्र देसराज, बृज कुमार (38) पुत्र महेंद्र कुमार, अरुण कुमार (45) पुत्र गुरपाल सिंह के ताैर पर हुई है। सभी अपने दोस्त अमृत कुमार गांव चललेट (दौलतपुर, हिमाचल प्रदेश) को अमृतसर एयरपोर्ट छोड़ने जा रहे थे। जब वह अड्डा दोसड़का पहुंचे तो दसूहा से होशियारपुर जा रही रोडवेज बस से कार की जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में अमृत कुमार घायल हो गया, बाकी चारों की माैत हो गई।
Trending Videos
आई 20 कार में पांच लोग सवार थे जो अपने एक दोस्त को फ्लाइट में बैठाने अमृतसर जा रहे थे। हादसे में चार लोगों की मौत हो गई। कार सवार मृतकों की पहचान सुखविंदर सिंह (45) पुत्र हरनाम सिंह, सुशील कुमार (46) पुत्र देसराज, बृज कुमार (38) पुत्र महेंद्र कुमार, अरुण कुमार (45) पुत्र गुरपाल सिंह के ताैर पर हुई है। सभी अपने दोस्त अमृत कुमार गांव चललेट (दौलतपुर, हिमाचल प्रदेश) को अमृतसर एयरपोर्ट छोड़ने जा रहे थे। जब वह अड्डा दोसड़का पहुंचे तो दसूहा से होशियारपुर जा रही रोडवेज बस से कार की जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में अमृत कुमार घायल हो गया, बाकी चारों की माैत हो गई।
विज्ञापन
विज्ञापन