{"_id":"694e77c7cd251487340dacc7","slug":"daulatpur-to-jodbad-road-in-bad-condition-dirty-water-filled-on-the-road-una-news-c-93-1-ssml1047-176321-2025-12-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"Una News: दौलतपुर से जोड़बड़ सड़क बदहाल, सड़क पर भरा गंदा पानी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Una News: दौलतपुर से जोड़बड़ सड़क बदहाल, सड़क पर भरा गंदा पानी
विज्ञापन
विज्ञापन
उखड़ी बजरी से वाहन चालकाें की बढ़ी परेशानी
बजरी पर दोपहिया वाहनों के स्किड होने से दुर्घटना की आशंका
संवाद न्यूज एजेंसी
मुबारिकपुर (ऊना)। सरकार समय-समय पर सड़कों की दशा सुधारने के लिए संबंधित विभागों को दिशा-निर्देश जारी करती है, ताकि लोगों को सुरक्षित सफर मिल सके। बावजूद इसके जनता को होने वाली असुविधा की ओर कई बार विभाग का ध्यान नहीं जाता। क्षेत्र के दौलतपुर चौक से बेहड़-भटेड़-जोड़बड़ को जाने वाली सड़क की स्थिति कई स्थानों पर संतोषजनक नहीं है। इससे वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ता है और सफर असुरक्षित बन गया है। यह सड़क कई जगहों पर क्षतिग्रस्त हो चुकी है। कहीं बजरी उखड़ने से गहरे गड्ढे बन गए हैं। कहीं सड़क के बीचोबीच गंदा पानी जमा रहता है। इससे वाहन चालकों के साथ-साथ पैदल चलने वाले लोगों को परेशानी झेलनी पड़ रही हैं। बरसात के बाद सड़क को हुए नुकसान की मरम्मत को लेकर अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। यह सड़क गगरेट क्षेत्र को चिंतपूर्णी के साथ-साथ जिला कांगड़ा के कई गांवों से जोड़ती है। ऐसे में इस सड़क से रोजाना हजारों लोग आवाजाही करते हैं। इस समस्या को लेकर स्थानीय लोगों ने अपने विचार साझा किए।
यह सड़क ग्रामीण क्षेत्रों को जोड़ती है, लेकिन इसकी हालत काफी खराब हो चुकी है। ऐसे में हर समय हादसे का खतरा बना रहता है। विभाग को जल्द से जल्द सड़क सुधार की ओर ध्यान देना चाहिए। -स्थानीय निवासी संदीप शर्मा
सड़क के कई हिस्से लंबे समय से क्षतिग्रस्त हैं, जिससे विशेषकर दोपहिया वाहन चालकों के दुर्घटनाग्रस्त होने की आशंका बनी रहती है। इसके अलावा वाहनों को भी नुकसान पहुंच रहा है। विभाग की ओर से अब तक मरम्मत को लेकर कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है, जिससे आम जनता को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। -ब्लड सागर वेलफेयर संस्था के अध्यक्ष सुखविंद्र
कोट
इस संबंध में लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता हरगोविंद ने बताया कि सड़क की खस्ताहाल स्थिति की जानकारी विभाग को है। मौसम की स्थिति को देखते हुए जल्द ही सड़क की मरम्मत का कार्य शुरू किया जाएगा।
Trending Videos
बजरी पर दोपहिया वाहनों के स्किड होने से दुर्घटना की आशंका
संवाद न्यूज एजेंसी
मुबारिकपुर (ऊना)। सरकार समय-समय पर सड़कों की दशा सुधारने के लिए संबंधित विभागों को दिशा-निर्देश जारी करती है, ताकि लोगों को सुरक्षित सफर मिल सके। बावजूद इसके जनता को होने वाली असुविधा की ओर कई बार विभाग का ध्यान नहीं जाता। क्षेत्र के दौलतपुर चौक से बेहड़-भटेड़-जोड़बड़ को जाने वाली सड़क की स्थिति कई स्थानों पर संतोषजनक नहीं है। इससे वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ता है और सफर असुरक्षित बन गया है। यह सड़क कई जगहों पर क्षतिग्रस्त हो चुकी है। कहीं बजरी उखड़ने से गहरे गड्ढे बन गए हैं। कहीं सड़क के बीचोबीच गंदा पानी जमा रहता है। इससे वाहन चालकों के साथ-साथ पैदल चलने वाले लोगों को परेशानी झेलनी पड़ रही हैं। बरसात के बाद सड़क को हुए नुकसान की मरम्मत को लेकर अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। यह सड़क गगरेट क्षेत्र को चिंतपूर्णी के साथ-साथ जिला कांगड़ा के कई गांवों से जोड़ती है। ऐसे में इस सड़क से रोजाना हजारों लोग आवाजाही करते हैं। इस समस्या को लेकर स्थानीय लोगों ने अपने विचार साझा किए।
यह सड़क ग्रामीण क्षेत्रों को जोड़ती है, लेकिन इसकी हालत काफी खराब हो चुकी है। ऐसे में हर समय हादसे का खतरा बना रहता है। विभाग को जल्द से जल्द सड़क सुधार की ओर ध्यान देना चाहिए। -स्थानीय निवासी संदीप शर्मा
विज्ञापन
विज्ञापन
सड़क के कई हिस्से लंबे समय से क्षतिग्रस्त हैं, जिससे विशेषकर दोपहिया वाहन चालकों के दुर्घटनाग्रस्त होने की आशंका बनी रहती है। इसके अलावा वाहनों को भी नुकसान पहुंच रहा है। विभाग की ओर से अब तक मरम्मत को लेकर कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है, जिससे आम जनता को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। -ब्लड सागर वेलफेयर संस्था के अध्यक्ष सुखविंद्र
कोट
इस संबंध में लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता हरगोविंद ने बताया कि सड़क की खस्ताहाल स्थिति की जानकारी विभाग को है। मौसम की स्थिति को देखते हुए जल्द ही सड़क की मरम्मत का कार्य शुरू किया जाएगा।