सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Himachal Pradesh ›   Una News ›   During the investigation of the cooperative society, the Deputy Chief was accused of threatening him, a case was filed against two brothers

Una News: सहकारी सभा की जांच के दौरा उपप्रधान को धमकाने का आरोप, दो भाइयों पर केस

संवाद न्यूज एजेंसी, ऊना Updated Tue, 16 Sep 2025 07:32 AM IST
विज्ञापन
During the investigation of the cooperative society, the Deputy Chief was accused of threatening him, a case was filed against two brothers
विज्ञापन
उपप्रधान ने सरकारी काम में बाधा डालने और जान से मारने की धमकी देने का भी आरोप लगाया
loader
Trending Videos

पंचायत की मलकियत भूमि से अवैध रूप से निकाले गए बरोजा की वसूली से संबंधित था मामला

संवाद न्यूज एजेंसी

भरवाईं (ऊना)। ऊना जिले के चिंतपूर्णी थाना पुलिस ने ग्राम पंचायत लोहरा लोअर के उपप्रधान कुलदीप डोगरा की शिकायत पर दो सगे भाइयों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। उपप्रधान का आरोप है कि सहकारी सभा की जांच के दौरान गांव बेहड़ बंगवाला के नरेंद्र कुमार उर्फ संजू और मनोज कुमार ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी और सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने का प्रयास किया।
जानकारी के मुताबिक यह घटना 12 सितंबर को सुबह 11 बजे किन्नु स्थित सहकारी सभा कार्यालय में हुई, जब सहायक पंजीयक सहकारी सभाओं ऊना के आदेश पर निरीक्षक विपन कुमार पंचायत की मलकियत भूमि से अवैध रूप से निकाले गए बरोजा की वसूली के मामले में जांच कर रहे थे। उपप्रधान कुलदीप डोगरा ने कहा कि पंचायत की ओर से जांच में पक्ष रखने वे खुद पहुंचे। जांच स्थल पर पंचायत और सभा के कई सदस्य मौजूद थे, जिनमें प्रधान पवन कुमार, उपप्रधान सुरिंदर सिंह, सदस्य देवराज, गणेश दत्त, सुनील कुमार और अन्य लोग भी शामिल थे। इन्हीं गवाहों के बीच आरोपी भाइयों नरेंद्र कुमार और मनोज कुमार ने उपप्रधान को धमकाया और हाथापाई करने की कोशिश की।
विज्ञापन
विज्ञापन

शिकायतकर्ता का कहना है कि यदि बीच-बचाव न होता तो मनोज कुमार ने गले से पकड़ लिया होता। युवक बार-बार धमकी देते रहे कि हम तुम्हें देख लेंगे। उपप्रधान में शिकायत में कहा कि आरोपी दोनों भाइयों के पास बंदूक और रिवॉल्वर हैं। उनके खिलाफ पहले से कई आपराधिक मामले न्यायालय में लंबित हैं। इस घटना से उन्हें और उनके परिवार को गंभीर जान-माल का खतरा है। उन्होंने पुलिस प्रशासन से सुरक्षा की मांग की है। पुलिस ने शिकायत की तस्दीक के बाद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। पुलिस अधीक्षक अमित यादव ने बताया कि मामले में आरोपियों से पूछताछ की जाएगी। अभी तक पुलिस ने किसी भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया है। कहा कि मामले की गहन जांच की जा रही और कानून के अनुसार सख्त कार्रवाई की जाएगी।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed