{"_id":"69610a5dd404bd3dc109169a","slug":"elderly-man-dies-in-bike-scooter-collision-grandson-critical-una-news-c-93-1-ssml1048-177768-2026-01-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"Una News: बाइक और स्कूटी की टक्कर में बुजुर्ग की मौत, पोता गंभीर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Una News: बाइक और स्कूटी की टक्कर में बुजुर्ग की मौत, पोता गंभीर
विज्ञापन
विज्ञापन
दौलतपुर चौक के नजदीकी गांव पीपलू में हुआ हादसा
संवाद न्यूज एजेंसी
दौलतपुर चौक (ऊना)। दौलतपुर चौक के नजदीकी गांव पीपलू में शुक्रवार शाम को सड़क हादसे में 70 वर्षीय बुजुर्ग की जान चली गई, जबकि उनका पोता गंभीर रूप से घायल हो गया है। हादसा एक बाइक और स्कूटी के बीच हुई आमने-सामने की जोरदार टक्कर के कारण हुआ।
जानकारी के अनुसार मोहम्मद रफीक निवासी अभयपुर अपने 70 वर्षीय दादा सरदार अली को स्कूटी पर बैठाकर रायपुर से अपने घर की ओर जा रहे थे। इसी दौरान भद्रकाली स्थित आईटीआई से निखिल नामक युवक अपनी बाइक पर सवार होकर दौलतपुर चौक की तरफ आ रहा था। पीपलू के पास दोनों वाहनों की टक्कर हो गई। हादसे में स्कूटी के पीछे बैठे बुजुर्ग सरदार अली की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं स्कूटी चला रहे उनके पोते मोहम्मद रफीक को गंभीर चोटें आई हैं। हादसे की सूचना मिलते ही 108 एंबुलेंस के जरिए घायल रफीक और निखिल को दौलतपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने दोनों की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें क्षेत्रीय अस्पताल ऊना रेफर कर दिया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने बुजुर्ग के शव को कब्जे में ले लिया है और दुर्घटना के कारणों की जांच करते हुए आगामी कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।पुलिस अधीक्षक अमित यादव ने बताया कि हादसे की जांच जारी है। इसमें पता लगाया जाएगा कि दोनों वाहन चालक बालिग हैं या नाबालिग। इसके अलावा किसकी लापरवाही से हादसा हुआ, ऐसे तमाम तथ्यों को ध्यान में रखकर जांच को आगे बढ़ाया जाएगा।
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
दौलतपुर चौक (ऊना)। दौलतपुर चौक के नजदीकी गांव पीपलू में शुक्रवार शाम को सड़क हादसे में 70 वर्षीय बुजुर्ग की जान चली गई, जबकि उनका पोता गंभीर रूप से घायल हो गया है। हादसा एक बाइक और स्कूटी के बीच हुई आमने-सामने की जोरदार टक्कर के कारण हुआ।
जानकारी के अनुसार मोहम्मद रफीक निवासी अभयपुर अपने 70 वर्षीय दादा सरदार अली को स्कूटी पर बैठाकर रायपुर से अपने घर की ओर जा रहे थे। इसी दौरान भद्रकाली स्थित आईटीआई से निखिल नामक युवक अपनी बाइक पर सवार होकर दौलतपुर चौक की तरफ आ रहा था। पीपलू के पास दोनों वाहनों की टक्कर हो गई। हादसे में स्कूटी के पीछे बैठे बुजुर्ग सरदार अली की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं स्कूटी चला रहे उनके पोते मोहम्मद रफीक को गंभीर चोटें आई हैं। हादसे की सूचना मिलते ही 108 एंबुलेंस के जरिए घायल रफीक और निखिल को दौलतपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने दोनों की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें क्षेत्रीय अस्पताल ऊना रेफर कर दिया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने बुजुर्ग के शव को कब्जे में ले लिया है और दुर्घटना के कारणों की जांच करते हुए आगामी कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।पुलिस अधीक्षक अमित यादव ने बताया कि हादसे की जांच जारी है। इसमें पता लगाया जाएगा कि दोनों वाहन चालक बालिग हैं या नाबालिग। इसके अलावा किसकी लापरवाही से हादसा हुआ, ऐसे तमाम तथ्यों को ध्यान में रखकर जांच को आगे बढ़ाया जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन