सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Himachal Pradesh ›   Una News ›   In the era of AI, social media has become a new weapon of crime: DSP

एआई के दौर में सोशल मीडिया बना अपराध का नया हथियार : डीएसपी

Shimla Bureau शिमला ब्यूरो
Updated Sat, 10 Jan 2026 12:57 AM IST
विज्ञापन
In the era of AI, social media has become a new weapon of crime: DSP
अमर उजाला फाउंडेशन के पुलिस की पाठशाला कार्यक्रम में आईटीआई पंडोगा के प्रशिक्षु डीएसपी मोहन राव
विज्ञापन
बोले, सोशल मीडिया की गिरफ्त में आया समाज का हर वर्ग, दूरी बनाए रखने का आग्रह
Trending Videos

आईटीआई पंडोगा में पुलिस की पाठशाला कार्यक्रम में किया जागरूक
संवाद न्यूज एजेंसी
पंडोगा (ऊना)। डीएसपी हरोली मोहन रावत का कहना है कि एआई (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) के दौर में जिस तरह से तकनीकी युग में बदलाव आया है, उसी रफ्तार से सोशल मीडिया में इसका जमकर दुरुपयोग हो रहा है। अपराध बढ़ रहे हैं। उन्होंने अमर उजाला फाउंडेशन की ओर से आईटीआई पंडोगा में आयोजित पुलिस की पाठशाला कार्यक्रम में प्रशिक्षुओं को संबोधित करते हुए कहा कि सोशल मीडिया से दूरी बनाए रखें।
विशेष तौर पर इन दिनों लड़कियों की फेक आईडी बनाई जा रही है। इस तरह के सोशल मीडिया के बढ़ते चलन से समाज का हर वर्ग इसकी गिरफ्त में आ चुका है। यह आने वाले समय के लिए घातक परिणाम लेकर आएगा। उन्होंने संबोधित करते हुए कहा कि बिना दस्तावेज के किसी भी वाहन को ड्राइव न करें, लाइसेंस और बिना हेलमेट के वाहनों को ड्राइव किए जाने की सूरत में भारी भरकम चालान भुगतना पड़ेगा। पुलिस चालान वाहन चालकों को डराने के लिए नहीं बल्कि उनकी सुरक्षा के लिए करती है।
विज्ञापन
विज्ञापन

कहा कि दस्तावेजों में पंजीकृत वाहनों को ही ड्राइव करें और तमाम तरह के दस्तावेजों की जांच परख के बाद ही सड़क पर उतरें। दोपहिया वाहन चालक आईएसआई मार्क कंपनी का ही हेलमेट पहनकर वाहन को ड्राइव करें। अधिकतर दुर्घटनाएं नशे में वाहनों को ड्राइव करने की सूरत में हो रही हैं। सोशल मीडिया में जो कुछ भी परोसा जा रहा है वह सब हकीकत नहीं है और लोग उसी को सच समझकर बैठे हैं। वैसी ही नुमाइश सोशल मीडिया में करने में जुटे हुए हैं। उन्होंने युवाओं को नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित किया और कहा कि ड्रग सोचने की क्षमता को खत्म कर देता है और शारीरिक हलचल भी नशे की चपेट में आए युवाओं की खत्म हो रही है। नशे से दूर रहने के लिए इसकी संगत करने वालों से दूर रहें तो नशे से बचा जा सकता है।
कार्यक्रम में ट्रैफिक नियमों और पुलिस की चालान प्रक्रिया के बारे में जानकारी मिली और बिना दस्तावेजों के किसी भी तरह के वाहन को ड्राइव न किए जाने के बारे में जागरूक किया गया। -अनमोल
बाक्स
पुलिस की चालान कार्यप्रणाली लचीली है। वाहन ऊना में होता और चालान शिमला में कट रहा है। इससे वाहन चालकों में असमंजस की स्थिति बनी हुई है। ऐसे में पुलिस को अपनी कार्य प्रणाली दुरुस्त करनी चाहिए। -कर्ण
कॅरिअर के बारे में टिप्स दिए गए और जागरूक किया गया कि पढ़ाई के साथ खेलकूद गतिविधियों में भी युवाओं को शामिल होकर अपने शारीरिक और मानसिक विकास को बढ़ाना होगा। -वीना देवी

एआई तकनीक से रूबरू होने और सोशल मीडिया से दूरी बनाने के लिए प्रेरित किया गया। कार्यक्रम में पुलिस की कार्यप्रणाली की भी जानकारी मिली। -सीमा देवी

ट्रैफिक नियमों की सख्ती से पालना करने और बिना दस्तावेजों के किसी भी तरह का वाहन ड्राइव न किए जाने के बारे में जागरूक किया गया। -बनीता देवी
समूह अनुदेशक सीमा देवी का कहना है कि पुलिस का वाहन चालकों के प्रति दोहरा व्यवहार अपनाया जाता है। जो परिचित लोग होते हैं, उनको पुलिस पूछती तक नहीं और बाकी लोगों के चालान किए जा रहे हैं। जवाब मिला कि ऐसे मामले सामने आते हैं तो शिकायत करें। नियमों के तहत कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed