{"_id":"6968cb0613942cbed805a109","slug":"forest-department-gives-nod-for-construction-of-opd-block-of-amb-hospital-una-news-c-93-1-ssml1047-178311-2026-01-15","type":"story","status":"publish","title_hn":"Una News: अंब अस्पताल के ओपीडी ब्लॉक के निर्माण के लिए वन विभाग से मंजूरी मिली","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Una News: अंब अस्पताल के ओपीडी ब्लॉक के निर्माण के लिए वन विभाग से मंजूरी मिली
विज्ञापन
विज्ञापन
100 बेड की हो जाएगी क्षमता, अधिकतर मरीजों को बेहतर उपचार की मिलेगी सुविधा
परियोजना पर लगभग छह करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे
रोजाना औसतन 250 से 300 मरीज आते हैं उपचार के लिए
संवाद न्यूज एजेंसी
ऊना। नागरिक अस्पताल अंब के ओपीडी ब्लॉक के निर्माण के लिए वन विभाग से मंजूरी मिल गई है। इसके बाद अब लोक निर्माण विभाग ने कार्रवाई शुरू कर दी है। आगामी दिनों में इस निर्माण कार्य की शुरुआत हो जाएगी। इसके लिए सरकार ने 3.30 करोड़ रुपये की पहली किस्त जारी कर दी है। इस भवन का निर्माण अस्पताल के पुराने भवन के कुछ हिस्से को हटाकर किया जाएगा और लोक निर्माण विभाग जल्द ही इस प्रक्रिया को शुरू करेगा।
इस परियोजना से अस्पताल में आने वाले मरीजों और उनके तीमारदारों को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी। अंब के नागरिक अस्पताल में वर्तमान में चिकित्सकों की ओपीडी के लिए सीमित स्थान है, जिससे मरीजों और उनके परिजनों को बैठने में असुविधा होती है। इसी समस्या को देखते हुए लोक निर्माण विभाग ने नए ओपीडी ब्लॉक के निर्माण का प्रस्ताव तैयार किया था, जिसे उच्च अधिकारियों से मंजूरी मिलते ही भवन निर्माण के लिए पहली किस्त जारी की गई। इस परियोजना पर कुल लगभग छह करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। अस्पताल में रोजाना औसतन 250 से 300 मरीज उपचार के लिए आते हैं। नए ओपीडी ब्लॉक में एक साथ दस ओपीडी केंद्र संचालित होंगे। इसके लिए अलग-अलग केबिन बनाए जाएंगे और मरीजों तथा उनके परिजनों के लिए एक विशाल प्रतीक्षालय भी स्थापित किया जाएगा। इसके साथ ही अन्य आवश्यक सुविधाएं भी उपलब्ध करवाई जाएंगी, ताकि किसी प्रकार की असुविधा न हो। अंब नागरिक अस्पताल उपमंडल की करीब 50 पंचायतों की स्वास्थ्य सुविधाओं का जिम्मेदार है।
कोट
नागरिक अस्पताल अंब में नए ओपीडी ब्लॉक के निर्माण के लिए 3.30 करोड़ रुपये की राशि जारी की गई है। वन विभाग से जो मंजूरी मिलनी थी, वह अब मिल चुकी है। अब लोक निर्माण विभाग शेष औपचारिताएं पूरी करने में जुट गया है। -डॉ. राहुल कतना, कार्यकारी खंड चिकित्सा अधिकारी, अंब
Trending Videos
परियोजना पर लगभग छह करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे
रोजाना औसतन 250 से 300 मरीज आते हैं उपचार के लिए
संवाद न्यूज एजेंसी
ऊना। नागरिक अस्पताल अंब के ओपीडी ब्लॉक के निर्माण के लिए वन विभाग से मंजूरी मिल गई है। इसके बाद अब लोक निर्माण विभाग ने कार्रवाई शुरू कर दी है। आगामी दिनों में इस निर्माण कार्य की शुरुआत हो जाएगी। इसके लिए सरकार ने 3.30 करोड़ रुपये की पहली किस्त जारी कर दी है। इस भवन का निर्माण अस्पताल के पुराने भवन के कुछ हिस्से को हटाकर किया जाएगा और लोक निर्माण विभाग जल्द ही इस प्रक्रिया को शुरू करेगा।
इस परियोजना से अस्पताल में आने वाले मरीजों और उनके तीमारदारों को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी। अंब के नागरिक अस्पताल में वर्तमान में चिकित्सकों की ओपीडी के लिए सीमित स्थान है, जिससे मरीजों और उनके परिजनों को बैठने में असुविधा होती है। इसी समस्या को देखते हुए लोक निर्माण विभाग ने नए ओपीडी ब्लॉक के निर्माण का प्रस्ताव तैयार किया था, जिसे उच्च अधिकारियों से मंजूरी मिलते ही भवन निर्माण के लिए पहली किस्त जारी की गई। इस परियोजना पर कुल लगभग छह करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। अस्पताल में रोजाना औसतन 250 से 300 मरीज उपचार के लिए आते हैं। नए ओपीडी ब्लॉक में एक साथ दस ओपीडी केंद्र संचालित होंगे। इसके लिए अलग-अलग केबिन बनाए जाएंगे और मरीजों तथा उनके परिजनों के लिए एक विशाल प्रतीक्षालय भी स्थापित किया जाएगा। इसके साथ ही अन्य आवश्यक सुविधाएं भी उपलब्ध करवाई जाएंगी, ताकि किसी प्रकार की असुविधा न हो। अंब नागरिक अस्पताल उपमंडल की करीब 50 पंचायतों की स्वास्थ्य सुविधाओं का जिम्मेदार है।
विज्ञापन
विज्ञापन
कोट
नागरिक अस्पताल अंब में नए ओपीडी ब्लॉक के निर्माण के लिए 3.30 करोड़ रुपये की राशि जारी की गई है। वन विभाग से जो मंजूरी मिलनी थी, वह अब मिल चुकी है। अब लोक निर्माण विभाग शेष औपचारिताएं पूरी करने में जुट गया है। -डॉ. राहुल कतना, कार्यकारी खंड चिकित्सा अधिकारी, अंब