{"_id":"697b73c900e8be311406653d","slug":"himachal-class-10-student-ragged-and-assaulted-at-jnv-pekhubela-fir-registered-teacher-also-accused-2026-01-29","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Himachal News: जेएनवी पेखूबेला में दसवीं के छात्र से रैगिंग, मारपीट, एफआईआर दर्ज; शिक्षक पर भी आरोप","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Himachal News: जेएनवी पेखूबेला में दसवीं के छात्र से रैगिंग, मारपीट, एफआईआर दर्ज; शिक्षक पर भी आरोप
संवाद न्यूज एजेंसी, ऊना।
Published by: अंकेश डोगरा
Updated Thu, 29 Jan 2026 08:21 PM IST
विज्ञापन
सार
हिमाचल प्रदेश के जिला ऊना में जेएनवी पेखूबेला में रैगिंग और मारपीट का मामला सामने आया है। वहीं, एक शिक्षक पर भी मारपीट के आरोप लगे हैं। पढ़ें पूरी खबर...
एफआईआर।
- फोटो : अमर उजाला नेटवर्क
विज्ञापन
विस्तार
जवाहर नवोदय विद्यालय (जेएनवी) पेखूबेला में 10वीं कक्षा के एक छात्र के साथ रैगिंग और मारपीट का मामला सामने आया है। छात्र ने कुछ सीनियर छात्रों पर रैगिंग और एक शिक्षक पर पिटाई करने का आरोप लगाया है। छात्र की शिकायत पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Trending Videos
पुलिस को दी शिकायत में छात्र ने आरोप लगाया है कि 23 नवंबर, 2025 को स्कूल के एक अध्यापक ने बिना कारण उसके बाल नोचे और थप्पड़ मारे। अध्यापक ने धमकाकर उससे उन बच्चों के नाम लिखवाए, जो उस दिन सदन में किसी छात्र का जन्मदिन मना रहे थे। नाम बताने पर उसे उन छात्रों को बुलाकर लाने के लिए कहा। इसके बाद अध्यापक ने उन छात्रों को भी थप्पड़ मारे।
विज्ञापन
विज्ञापन
अध्यापक के जाने के बाद उन वरिष्ठ छात्रों ने उसके साथ रैगिंग की। उसे थप्पड़ मारे व पुशअप्स भी करवाए। इसके चलते वह दो महीने तक मानसिक तनाव में रहा। स्कूल में मन नहीं लग रहा था। स्कूल के प्राचार्य, काउंसलर और किसी अन्य ने भी उसकी मदद नहीं की। छात्र ने कहा कि हिम्मत जुटाकर उसने इसके बारे में पिता को बताया तो उन्होंने 15 जनवरी को प्राचार्य को शिकायत दी, लेकिन कोई कार्रवाई न होने पर उन्होंने बुधवार को पुलिस को शिकायत दे दी।
छात्र के अभिभावक से फोन पर बात हुई है। शुक्रवार को मामले में सभी पक्षों से पूछताछ कर सच्चाई का पता लगाया जाएगा। जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। -राज सिंह, प्राचार्य जेएनवी पेखूबेला
छात्र की शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है। रैगिंग और मारपीट के आरोपों की पुलिस पूरी संवेदनशीलता के साथ जांच कर रही है। -अमित यादव, पुलिस अधीक्षक, ऊना
छात्र की शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है। रैगिंग और मारपीट के आरोपों की पुलिस पूरी संवेदनशीलता के साथ जांच कर रही है। -अमित यादव, पुलिस अधीक्षक, ऊना