{"_id":"697b5155efa0eb340d010280","slug":"tubewells-will-be-reconstructed-in-haroli-at-a-cost-of-rs-100-crore-and-a-ropeway-will-be-built-in-pandoga-una-news-c-93-1-una1002-179799-2026-01-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"Una News: हरोली में 100 करोड़ से होगा ट्यूबवेलों का पुनर्निमाण, पंडोगा में बनेगा रोप-वे","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Una News: हरोली में 100 करोड़ से होगा ट्यूबवेलों का पुनर्निमाण, पंडोगा में बनेगा रोप-वे
विज्ञापन
उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री हरोली विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत बढ़ेड़ा में पधारने पर स
विज्ञापन
उपमुख्यमंत्री ने बढेड़ा पंचायत सामुदायिक केंद्र का किया उद्घाटन
हरोली को 2027 तक शत-प्रतिशत पेयजल और सिंचाई सुविधा से संपन्न बनाने का लक्ष्य
संवाद न्यूज एजेंसी
ऊना। उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने वीरवार को हरोली विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत बढ़ेड़ा में नवनिर्मित पंचायत सामुदायिक केंद्र का विधिवत उद्घाटन किया। इस सामुदायिक केंद्र के निर्माण के लिए उपमुख्यमंत्री की ओर से 1.14 करोड़ रुपये की राशि उपलब्ध करवाई गई थी। प्रथम चरण में लगभग 50 लाख रुपये की लागत से भवन निर्माण कार्य पूर्ण किया गया है, जबकि दूसरे तल का निर्माण आगामी चरण में किया जाएगा। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि पंचायत स्तर पर सुदृढ़ अधोसंरचना ही ग्रामीण विकास की वास्तविक रीढ़ होती है। उन्होंने पंचायत में आपसी एकजुटता से हुए विकास कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि सामूहिक सहभागिता से ही क्षेत्र के सर्वांगीण विकास को गति मिलती है।
हरोली क्षेत्र में बेहतर जलापूर्ति व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए अब तक लगभग 300 ट्यूबवेल स्थापित किए जा चुके हैं। इन ट्यूबवेलों के पर करीब 100 करोड़ रुपये की राशि व्यय की जाएगी। इसके अतिरिक्त 135 करोड़ रुपये की लागत से विभोर साहिब जल योजना का पुनर्निमाण भी किया जाएगा, जिससे क्षेत्र की जलापूर्ति व्यवस्था और अधिक सुदृढ़ होगी। हरोली को 2027 तक शत-प्रतिशत पेयजल और सिंचाई सुविधा से संपन्न बनाने का लक्ष्य तय किया गया है। पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से पंडोगा क्षेत्र में वनखंडी के समीप रेस्ट हाउस के पास लगभग 10 करोड़ रुपये की लागत से रोप-वे परियोजना शुरू की जाएगी। यह रोप-वे होशियारपुर सीमा से पंडोगा तक निर्मित किया जाएगा, जिसके लिए टेंडर प्रक्रिया शीघ्र आरंभ की जाएगी। पंडोगा औद्योगिक क्षेत्र में 10 करोड़ रुपये की लागत से एमएसएमई टेक्नोलॉजी सेंटर स्थापित किया जाएगा, जिसे पंडोगा स्थित कम्युनिटी सेंटर भवन में शुरू किया जाएगा। इसके अतिरिक्त बाथू में 18 करोड़ रुपये की लागत से टूल रूम का निर्माण किया जाएगा। वहीं, टाहलीवाल क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति ढांचे के सुदृढ़ीकरण पर चार करोड़ रुपये की राशि खर्च की जाएगी। उपमुख्यमंत्री ने यह भी बताया कि पालकवाह स्थित स्किल डेवलपमेंट इंस्टीट्यूट भवन में राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ) का कार्यालय आगामी 15 दिनों में स्थापित कर दिया जाएगा। कार्यक्रम में हिमकैप्स के अध्यक्ष विक्रमजीत सिंह ने उपमुख्यमंत्री के मार्गदर्शन में बढ़ेड़ा पंचायत में हुए विकास कार्यों की विस्तृत जानकारी साझा करते हुए उनका आभार व्यक्त किया। पंचायत सदस्य राजकुमार ने ग्राम पंचायत को मिली विकास की अनेक सौगातों के लिए उपमुख्यमंत्री का धन्यवाद किया।
Trending Videos
हरोली को 2027 तक शत-प्रतिशत पेयजल और सिंचाई सुविधा से संपन्न बनाने का लक्ष्य
संवाद न्यूज एजेंसी
ऊना। उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने वीरवार को हरोली विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत बढ़ेड़ा में नवनिर्मित पंचायत सामुदायिक केंद्र का विधिवत उद्घाटन किया। इस सामुदायिक केंद्र के निर्माण के लिए उपमुख्यमंत्री की ओर से 1.14 करोड़ रुपये की राशि उपलब्ध करवाई गई थी। प्रथम चरण में लगभग 50 लाख रुपये की लागत से भवन निर्माण कार्य पूर्ण किया गया है, जबकि दूसरे तल का निर्माण आगामी चरण में किया जाएगा। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि पंचायत स्तर पर सुदृढ़ अधोसंरचना ही ग्रामीण विकास की वास्तविक रीढ़ होती है। उन्होंने पंचायत में आपसी एकजुटता से हुए विकास कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि सामूहिक सहभागिता से ही क्षेत्र के सर्वांगीण विकास को गति मिलती है।
हरोली क्षेत्र में बेहतर जलापूर्ति व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए अब तक लगभग 300 ट्यूबवेल स्थापित किए जा चुके हैं। इन ट्यूबवेलों के पर करीब 100 करोड़ रुपये की राशि व्यय की जाएगी। इसके अतिरिक्त 135 करोड़ रुपये की लागत से विभोर साहिब जल योजना का पुनर्निमाण भी किया जाएगा, जिससे क्षेत्र की जलापूर्ति व्यवस्था और अधिक सुदृढ़ होगी। हरोली को 2027 तक शत-प्रतिशत पेयजल और सिंचाई सुविधा से संपन्न बनाने का लक्ष्य तय किया गया है। पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से पंडोगा क्षेत्र में वनखंडी के समीप रेस्ट हाउस के पास लगभग 10 करोड़ रुपये की लागत से रोप-वे परियोजना शुरू की जाएगी। यह रोप-वे होशियारपुर सीमा से पंडोगा तक निर्मित किया जाएगा, जिसके लिए टेंडर प्रक्रिया शीघ्र आरंभ की जाएगी। पंडोगा औद्योगिक क्षेत्र में 10 करोड़ रुपये की लागत से एमएसएमई टेक्नोलॉजी सेंटर स्थापित किया जाएगा, जिसे पंडोगा स्थित कम्युनिटी सेंटर भवन में शुरू किया जाएगा। इसके अतिरिक्त बाथू में 18 करोड़ रुपये की लागत से टूल रूम का निर्माण किया जाएगा। वहीं, टाहलीवाल क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति ढांचे के सुदृढ़ीकरण पर चार करोड़ रुपये की राशि खर्च की जाएगी। उपमुख्यमंत्री ने यह भी बताया कि पालकवाह स्थित स्किल डेवलपमेंट इंस्टीट्यूट भवन में राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ) का कार्यालय आगामी 15 दिनों में स्थापित कर दिया जाएगा। कार्यक्रम में हिमकैप्स के अध्यक्ष विक्रमजीत सिंह ने उपमुख्यमंत्री के मार्गदर्शन में बढ़ेड़ा पंचायत में हुए विकास कार्यों की विस्तृत जानकारी साझा करते हुए उनका आभार व्यक्त किया। पंचायत सदस्य राजकुमार ने ग्राम पंचायत को मिली विकास की अनेक सौगातों के लिए उपमुख्यमंत्री का धन्यवाद किया।
विज्ञापन
विज्ञापन