{"_id":"697b4075342f5a01c60d7b6c","slug":"trial-of-rs-1225-crore-drinking-water-scheme-for-mata-chintpurni-successful-una-news-c-93-1-una1002-179770-2026-01-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"Una News: माता चिंतपूर्णी के लिए सवा 12 करोड़ की पेयजल योजना का ट्रायल सफल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Una News: माता चिंतपूर्णी के लिए सवा 12 करोड़ की पेयजल योजना का ट्रायल सफल
विज्ञापन
विज्ञापन
खास खबर
विभाग ने तय समय में पूरी किया परियोजना का निर्माण कार्य
चिंतपूर्णी के अलावा भरवाईं और आसपास के क्षेत्रों की हजारों की आबादी को मिलेगा लाभ
कलरूही खड्ड से 15 मिनट में चिंतपूर्णी में बनाए जल संग्रहण टैंक में पहुंचेगा पानी
17 किलोमीटर की दूरी तय करके विभाग ने भूमि विवाद का भी सुलझाया मसला
क्षेत्र की जनता को गर्मियों में नहीं सताएगी पानी की किल्लत
जसवीर ठाकुर
ऊना। सुप्रसिद्ध शक्तिपीठ माता चिंतपूर्णी के लिए जल शक्ति विभाग की ओर से लगभग सवा 12 करोड़ रुपये की लागत से तैयार की गई पेयजल योजना का ट्रायल सफल रहा है। खास बात यह है कि विभाग ने इस महत्वाकांक्षी परियोजना को निर्धारित समय से पहले पूरा कर आम जनता को समर्पित किया है।
करीब 17 किलोमीटर की दूरी में कलरूही खड्ड से माता चिंतपूर्णी मंदिर के शीर्ष तक स्थापित इस पेयजल योजना के अंतर्गत छह जल संग्रहण टैंकों का निर्माण किया गया है, जिनमें लगभग साढ़े छह लाख लीटर पानी संग्रहीत किया जा सकेगा। कलरूही खड्ड में स्थापित पंप हाउस से महज 15 मिनट में पानी 17 किलोमीटर की दूरी तय कर मंदिर परिसर तक पहुंचेगा।
परियोजना के तहत चार ट्यूबवेल और 215 हॉर्स पावर के तीन पंप सेट पानी को लिफ्ट करने के लिए लगाए गए हैं। खड्ड क्षेत्र में भी तीन टैंकों का निर्माण किया गया है। इस योजना के अंतर्गत प्रतिदिन 15 लाख लीटर पानी उठाया जाएगा, जिसे विभिन्न जल संग्रहण टैंकों के माध्यम से आम जनता को उपलब्ध करवाया जाएगा। अत्याधुनिक तकनीक से निर्मित यह योजना चिंतपूर्णी के अलावा भरवाईं और आसपास के क्षेत्रों की हजारों की आबादी को लाभ पहुंचाएगी।
शुरुआती दौर में यह योजना वैकल्पिक रूप से संचालित की गई थी। भूमि विवाद के कारण इसमें कुछ विलंब जरूर हुआ, लेकिन जल शक्ति विभाग ने परियोजना की रेंज में आने वाले सभी भूमि मालिकों का आभार व्यक्त किया है, जिन्होंने समय पर अपनी भूमि उपलब्ध करवा कर योजना को पूरा करने में अहम योगदान दिया।
चिंतपूर्णी विधानसभा क्षेत्र के विधायक सुदर्शन बबलू ने इस योजना के लिए बजट स्वीकृत करने पर मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू और उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री का आभार जताया। साथ ही जल शक्ति विभाग के अधीक्षण अभियंता इंजीनियर नरेश धीमान, मंडल अंब के अधिशासी अभियंता, सहायक अभियंता राकेश कुमार, होशियार सिंह एवं उनकी समस्त टीम की सराहना की। इसके अलावा भूमि मालिक राजेंद्र कुमार सहित अन्य ग्रामीणों के सहयोग के लिए भी धन्यवाद व्यक्त किया गया।
उपायुक्त ऊना जतिन लाल ने बताया कि चिंतपूर्णी मंदिर परिसर में इस पेयजल योजना के सफल ट्रायल से श्रद्धालुओं को पर्याप्त पेयजल सुविधा मिलेगी और आसपास के क्षेत्रों की जनता को भी लाभ पहुंचेगा। प्रतिदिन मंदिर में हजारों श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंचते हैं, जबकि मेले और नवरात्रों के दौरान यहां भारी भीड़ उमड़ती है। ऐसे में यह पेयजल योजना भविष्य में अत्यंत कारगर और लाभकारी सिद्ध होगी।
Trending Videos
विभाग ने तय समय में पूरी किया परियोजना का निर्माण कार्य
चिंतपूर्णी के अलावा भरवाईं और आसपास के क्षेत्रों की हजारों की आबादी को मिलेगा लाभ
कलरूही खड्ड से 15 मिनट में चिंतपूर्णी में बनाए जल संग्रहण टैंक में पहुंचेगा पानी
17 किलोमीटर की दूरी तय करके विभाग ने भूमि विवाद का भी सुलझाया मसला
क्षेत्र की जनता को गर्मियों में नहीं सताएगी पानी की किल्लत
जसवीर ठाकुर
ऊना। सुप्रसिद्ध शक्तिपीठ माता चिंतपूर्णी के लिए जल शक्ति विभाग की ओर से लगभग सवा 12 करोड़ रुपये की लागत से तैयार की गई पेयजल योजना का ट्रायल सफल रहा है। खास बात यह है कि विभाग ने इस महत्वाकांक्षी परियोजना को निर्धारित समय से पहले पूरा कर आम जनता को समर्पित किया है।
करीब 17 किलोमीटर की दूरी में कलरूही खड्ड से माता चिंतपूर्णी मंदिर के शीर्ष तक स्थापित इस पेयजल योजना के अंतर्गत छह जल संग्रहण टैंकों का निर्माण किया गया है, जिनमें लगभग साढ़े छह लाख लीटर पानी संग्रहीत किया जा सकेगा। कलरूही खड्ड में स्थापित पंप हाउस से महज 15 मिनट में पानी 17 किलोमीटर की दूरी तय कर मंदिर परिसर तक पहुंचेगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
परियोजना के तहत चार ट्यूबवेल और 215 हॉर्स पावर के तीन पंप सेट पानी को लिफ्ट करने के लिए लगाए गए हैं। खड्ड क्षेत्र में भी तीन टैंकों का निर्माण किया गया है। इस योजना के अंतर्गत प्रतिदिन 15 लाख लीटर पानी उठाया जाएगा, जिसे विभिन्न जल संग्रहण टैंकों के माध्यम से आम जनता को उपलब्ध करवाया जाएगा। अत्याधुनिक तकनीक से निर्मित यह योजना चिंतपूर्णी के अलावा भरवाईं और आसपास के क्षेत्रों की हजारों की आबादी को लाभ पहुंचाएगी।
शुरुआती दौर में यह योजना वैकल्पिक रूप से संचालित की गई थी। भूमि विवाद के कारण इसमें कुछ विलंब जरूर हुआ, लेकिन जल शक्ति विभाग ने परियोजना की रेंज में आने वाले सभी भूमि मालिकों का आभार व्यक्त किया है, जिन्होंने समय पर अपनी भूमि उपलब्ध करवा कर योजना को पूरा करने में अहम योगदान दिया।
चिंतपूर्णी विधानसभा क्षेत्र के विधायक सुदर्शन बबलू ने इस योजना के लिए बजट स्वीकृत करने पर मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू और उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री का आभार जताया। साथ ही जल शक्ति विभाग के अधीक्षण अभियंता इंजीनियर नरेश धीमान, मंडल अंब के अधिशासी अभियंता, सहायक अभियंता राकेश कुमार, होशियार सिंह एवं उनकी समस्त टीम की सराहना की। इसके अलावा भूमि मालिक राजेंद्र कुमार सहित अन्य ग्रामीणों के सहयोग के लिए भी धन्यवाद व्यक्त किया गया।
उपायुक्त ऊना जतिन लाल ने बताया कि चिंतपूर्णी मंदिर परिसर में इस पेयजल योजना के सफल ट्रायल से श्रद्धालुओं को पर्याप्त पेयजल सुविधा मिलेगी और आसपास के क्षेत्रों की जनता को भी लाभ पहुंचेगा। प्रतिदिन मंदिर में हजारों श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंचते हैं, जबकि मेले और नवरात्रों के दौरान यहां भारी भीड़ उमड़ती है। ऐसे में यह पेयजल योजना भविष्य में अत्यंत कारगर और लाभकारी सिद्ध होगी।