{"_id":"68c6a502b5bbbb28480b035a","slug":"landslides-are-not-stopping-from-the-thanakhas-hills-travelling-has-become-dangerous-una-news-c-93-1-una1002-165440-2025-09-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Una News: थानाखास की पहाड़ियों से नहीं रुक रहा भूस्खलन, खतरनाक हुआ सफर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Una News: थानाखास की पहाड़ियों से नहीं रुक रहा भूस्खलन, खतरनाक हुआ सफर
संवाद न्यूज एजेंसी, ऊना
Updated Mon, 15 Sep 2025 04:49 AM IST
विज्ञापन

विज्ञापन
ऊना हमीरपुर नेशनल हाईवे पहाड़ियों के दरकने से जगह जगह अवरूद्ध
वाहन चालक जान जोखिम में डालकर कर रहे मार्ग पर सफर
दो पहिया वाहन चालकों को रोजाना बढ़ने लगी दिक्कतें
विभाग मार्ग की दोनों ओर चेतावना बोर्ड तक नहीं कर पाया छायांकित
संवाद न्यूज एजेंसी
ऊना। ऊना-हमीरपुर नेशनल हाईवे थानाखास की पहाड़ियों से भूस्खलन होने के कारण कई जगहों पर अवरूद्ध पड़ा है। भले ही विभाग की दो जेसीबी मशीनें जगह-जगह पर अवरुद्ध मार्ग को बहाल करने में जुटी हुई हैं लेकिन पहाड़ियों से बार-बार भूस्खलन होने से नेशनल हाईवे मलबे से पूरी तरह से लबालब है और ऊपर से बारिश होने की सूरत में भारी भरकम वाहनों के लिए वहां से गुजरना जोखिम से कम नहीं है। ऊपर से मार्ग पर उतराई और चढ़ाई होने की सूरत में भी वाहन चालकों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। भले ही वहां पर लोक निर्माण विभाग के कर्मचारी तैनात हैं लेकिन आम जनता की सहूलियत के लिए नेशनल हाईवे के दोनों छोर पर किसी भी प्रकार का कोई चेतावनी बोर्ड छायांकित नहीं किया गया है। इस कारण भूस्खलन के प्वाइंट पर ही आकर वाहन चालकों को वस्तुस्थिति का पता चलता है।
भूस्खलन से चिकनी मिट्टीनुमा मलबा मार्ग पर पसरा होने से वाहन चालकों की दिक्कतें बढ़ गई हैं। इस मार्ग पर दो पहिया वाहन चालकों के लिए सफर करना जान में जोखिम डालने के बराबर है। वाहन जगह-जगह पर स्किट हो रहे हैं। वाहन चालकों ने संबंधित विभाग से मांग की है कि चेतावनी बोर्ड घटनास्थल से कुछ दूरी पर लगाए जाएं। दूसरी ओर जो पहाड़ियों भूस्खलन होने से बार-बार दरक रही हैं, इसका स्थायी समाधान किया जाए। उधर, लोेक निर्माण विभाग एएन लखनपाल का कहना है कि बारिश का दौर थमते ही मार्ग को ठीक करवाने की दिशा में काम शुरू कर दिया जाएगा। उन्होंने इस दौरान वाहनों चालकों और आम जन से असुविधा के लिए खेद व्यक्त किया है और सहयोग की अपील की है।

Trending Videos
वाहन चालक जान जोखिम में डालकर कर रहे मार्ग पर सफर
दो पहिया वाहन चालकों को रोजाना बढ़ने लगी दिक्कतें
विभाग मार्ग की दोनों ओर चेतावना बोर्ड तक नहीं कर पाया छायांकित
संवाद न्यूज एजेंसी
ऊना। ऊना-हमीरपुर नेशनल हाईवे थानाखास की पहाड़ियों से भूस्खलन होने के कारण कई जगहों पर अवरूद्ध पड़ा है। भले ही विभाग की दो जेसीबी मशीनें जगह-जगह पर अवरुद्ध मार्ग को बहाल करने में जुटी हुई हैं लेकिन पहाड़ियों से बार-बार भूस्खलन होने से नेशनल हाईवे मलबे से पूरी तरह से लबालब है और ऊपर से बारिश होने की सूरत में भारी भरकम वाहनों के लिए वहां से गुजरना जोखिम से कम नहीं है। ऊपर से मार्ग पर उतराई और चढ़ाई होने की सूरत में भी वाहन चालकों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। भले ही वहां पर लोक निर्माण विभाग के कर्मचारी तैनात हैं लेकिन आम जनता की सहूलियत के लिए नेशनल हाईवे के दोनों छोर पर किसी भी प्रकार का कोई चेतावनी बोर्ड छायांकित नहीं किया गया है। इस कारण भूस्खलन के प्वाइंट पर ही आकर वाहन चालकों को वस्तुस्थिति का पता चलता है।
भूस्खलन से चिकनी मिट्टीनुमा मलबा मार्ग पर पसरा होने से वाहन चालकों की दिक्कतें बढ़ गई हैं। इस मार्ग पर दो पहिया वाहन चालकों के लिए सफर करना जान में जोखिम डालने के बराबर है। वाहन जगह-जगह पर स्किट हो रहे हैं। वाहन चालकों ने संबंधित विभाग से मांग की है कि चेतावनी बोर्ड घटनास्थल से कुछ दूरी पर लगाए जाएं। दूसरी ओर जो पहाड़ियों भूस्खलन होने से बार-बार दरक रही हैं, इसका स्थायी समाधान किया जाए। उधर, लोेक निर्माण विभाग एएन लखनपाल का कहना है कि बारिश का दौर थमते ही मार्ग को ठीक करवाने की दिशा में काम शुरू कर दिया जाएगा। उन्होंने इस दौरान वाहनों चालकों और आम जन से असुविधा के लिए खेद व्यक्त किया है और सहयोग की अपील की है।
विज्ञापन
विज्ञापन