{"_id":"695fbdcd0350e412360a3db0","slug":"mla-vivek-sharma-distributed-cheques-worth-rs-234-crore-to-disaster-victims-una-news-c-93-1-ssml1048-177664-2026-01-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"Una News: विधायक विवेक शर्मा ने आपदा पीड़ितों को बांटे 2.34 करोड़ के चेक","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Una News: विधायक विवेक शर्मा ने आपदा पीड़ितों को बांटे 2.34 करोड़ के चेक
विज्ञापन
विज्ञापन
कुटलैहड़ के 165 आपदा ग्रस्त परिवारों को मिली राहत
जनता के सुख दुख में सहयोगी बने विधायक विवेक शर्मा
संवाद न्यूज एजेंसी
बंगाणा (ऊना)। कुटलैहड़ विस क्षेत्र के विधायक विवेक शर्मा ने आपदा ग्रस्त 165 परिवारों को आर्थिक सहायता के चेक वितरित किए। तहसील बंगाणा और उप-तहसील बीहडू के उन परिवारों, जिनके घर प्राकृतिक आपदा से पूरी तरह या आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हुए थे, उन्हें कुल 2.34 करोड़ रुपये प्रदान किए गए।
बंगाणा विश्राम गृह में आयोजित कार्यक्रम में विधायक ने कहा कि राजनीति का उद्देश्य केवल चुनाव जीतना या हारना नहीं, बल्कि जनता के सुख-दुख में सहभागी बनना है। उन्होंने बताया कि राहत वितरण के प्रथम चरण में 12 पूरी तरह बेघर परिवारों को 4-4 लाख रुपये, 27 परिवारों को 2.70 लाख रुपये और 165 परिवारों को 1-1 लाख रुपये प्रदान किए गए। विधायक ने भरोसा दिलाया कि निचले इलाकों के आपदा पीड़ित परिवारों को भी जल्द आर्थिक सहायता दी जाएगी और कोई भी वास्तविक पीड़ित सहायता से वंचित नहीं रहेगा।
Trending Videos
जनता के सुख दुख में सहयोगी बने विधायक विवेक शर्मा
संवाद न्यूज एजेंसी
बंगाणा (ऊना)। कुटलैहड़ विस क्षेत्र के विधायक विवेक शर्मा ने आपदा ग्रस्त 165 परिवारों को आर्थिक सहायता के चेक वितरित किए। तहसील बंगाणा और उप-तहसील बीहडू के उन परिवारों, जिनके घर प्राकृतिक आपदा से पूरी तरह या आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हुए थे, उन्हें कुल 2.34 करोड़ रुपये प्रदान किए गए।
बंगाणा विश्राम गृह में आयोजित कार्यक्रम में विधायक ने कहा कि राजनीति का उद्देश्य केवल चुनाव जीतना या हारना नहीं, बल्कि जनता के सुख-दुख में सहभागी बनना है। उन्होंने बताया कि राहत वितरण के प्रथम चरण में 12 पूरी तरह बेघर परिवारों को 4-4 लाख रुपये, 27 परिवारों को 2.70 लाख रुपये और 165 परिवारों को 1-1 लाख रुपये प्रदान किए गए। विधायक ने भरोसा दिलाया कि निचले इलाकों के आपदा पीड़ित परिवारों को भी जल्द आर्थिक सहायता दी जाएगी और कोई भी वास्तविक पीड़ित सहायता से वंचित नहीं रहेगा।
विज्ञापन
विज्ञापन