{"_id":"694bd4c245f5bf3849039910","slug":"naati-bhangra-and-gidda-received-applause-at-baduhi-school-una-news-c-93-1-una1002-176106-2025-12-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Una News: बडूही स्कूल में नाटी, भंगड़ा और गिद्दे से बटोरीं तालियां","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Una News: बडूही स्कूल में नाटी, भंगड़ा और गिद्दे से बटोरीं तालियां
विज्ञापन
विज्ञापन
वार्षिक समारोह में छात्र-छात्राओं की शानदार प्रस्तुतियां, मेधावी विद्यार्थी सम्मानित
संवाद न्यूज एजेंसी
बडूही (ऊना)। राजकीय उच्च विद्यालय बडूही में बुधवार को वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह बड़े ही हर्षोल्लास, उत्साह और गरिमामय वातावरण में आयोजित किया गया। विधायक सुदर्शन सिंह बबलू ने बतौर मुख्य अतिथि कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई, जबकि उनकी पत्नी किरणदीप कौर विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं। मुख्याध्यापक संजीव धीमान ने वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए वर्ष भर की शैक्षणिक उपलब्धियों, सह-शैक्षणिक गतिविधियों, खेलकूद, सांस्कृतिक कार्यक्रमों तथा विद्यार्थियों की विभिन्न प्रतियोगिताओं में सहभागिता की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने विद्यालय के समग्र विकास में शिक्षकों, अभिभावकों और एसएमसी के सहयोग की सराहना की। मुख्य अतिथि विधायक सुदर्शन सिंह बबलू ने अपने संबोधन में विद्यार्थियों को मेहनत, अनुशासन और लक्ष्य के प्रति समर्पण का महत्व बताते हुए कहा कि शिक्षा ही जीवन में सफलता का सबसे मजबूत आधार है। इस अवसर पर वर्ष 2024-25 के दसवीं कक्षा के बोर्ड परिणाम में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कार व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। स्कूल स्तर पर तनिश कुमार ने प्रथम, परुल चौहान ने द्वितीय तथा सतिंदर कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसके अतिरिक्त हिमाचल प्रदेश स्तर पर भी विद्यार्थियों ने उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल की, जिसमें तनिश कुमार ने 65वां, परुल चौहान ने 77वां, सतिंदर कुमार ने 94वां, अंशु कुमार ने 118वां तथा अंशिका ने 155वां स्थान प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया। इन सभी मेधावी विद्यार्थियों को मंच से सम्मानित किया गया, जिससे उनका उत्साह और आत्मविश्वास और बढ़ा।
छात्र-छात्राओं ने पहाड़ी नाटी, भंगड़ा, गिद्दा और देशभक्ति गीतों की मनमोहक प्रस्तुतियां दीं। रंगारंग प्रस्तुतियों ने दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया और तालियों की गड़गड़ाहट से पूरा परिसर गूंज उठा। विद्यार्थियों की कला, आत्मविश्वास और अनुशासन ने सभी का मन मोह लिया। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की ओर से मुख्य अतिथि को स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित किया गया।
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
बडूही (ऊना)। राजकीय उच्च विद्यालय बडूही में बुधवार को वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह बड़े ही हर्षोल्लास, उत्साह और गरिमामय वातावरण में आयोजित किया गया। विधायक सुदर्शन सिंह बबलू ने बतौर मुख्य अतिथि कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई, जबकि उनकी पत्नी किरणदीप कौर विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं। मुख्याध्यापक संजीव धीमान ने वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए वर्ष भर की शैक्षणिक उपलब्धियों, सह-शैक्षणिक गतिविधियों, खेलकूद, सांस्कृतिक कार्यक्रमों तथा विद्यार्थियों की विभिन्न प्रतियोगिताओं में सहभागिता की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने विद्यालय के समग्र विकास में शिक्षकों, अभिभावकों और एसएमसी के सहयोग की सराहना की। मुख्य अतिथि विधायक सुदर्शन सिंह बबलू ने अपने संबोधन में विद्यार्थियों को मेहनत, अनुशासन और लक्ष्य के प्रति समर्पण का महत्व बताते हुए कहा कि शिक्षा ही जीवन में सफलता का सबसे मजबूत आधार है। इस अवसर पर वर्ष 2024-25 के दसवीं कक्षा के बोर्ड परिणाम में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कार व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। स्कूल स्तर पर तनिश कुमार ने प्रथम, परुल चौहान ने द्वितीय तथा सतिंदर कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसके अतिरिक्त हिमाचल प्रदेश स्तर पर भी विद्यार्थियों ने उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल की, जिसमें तनिश कुमार ने 65वां, परुल चौहान ने 77वां, सतिंदर कुमार ने 94वां, अंशु कुमार ने 118वां तथा अंशिका ने 155वां स्थान प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया। इन सभी मेधावी विद्यार्थियों को मंच से सम्मानित किया गया, जिससे उनका उत्साह और आत्मविश्वास और बढ़ा।
छात्र-छात्राओं ने पहाड़ी नाटी, भंगड़ा, गिद्दा और देशभक्ति गीतों की मनमोहक प्रस्तुतियां दीं। रंगारंग प्रस्तुतियों ने दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया और तालियों की गड़गड़ाहट से पूरा परिसर गूंज उठा। विद्यार्थियों की कला, आत्मविश्वास और अनुशासन ने सभी का मन मोह लिया। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की ओर से मुख्य अतिथि को स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित किया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन