{"_id":"696648b4906d1825690a03fd","slug":"pakistani-balloon-found-in-dangehra-una-news-c-93-1-ssml1048-178178-2026-01-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Una News: डंगेहड़ा में मिला पाकिस्तानी गुब्बारा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Una News: डंगेहड़ा में मिला पाकिस्तानी गुब्बारा
विज्ञापन
डंगेहड़ा में मिला पाकिस्तानी गुब्बारा। स्त्रोत जागरूक पाठक
विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
ऊना। जिला मुख्यालय के पास स्थित डंगेहड़ा में मंगलवार सुबह पाकिस्तान का गुब्बारा मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। कुछ दिन पहले ऐसा ही एक गुब्बारा गगरेट क्षेत्र में पाया गया था। लगातार पाकिस्तान की तरफ से आ रहे गुब्बारों के कारण इलाके में दहशत का माहौल है।
जानकारी के अनुसार डंगेहड़ा निवासी अक्षय कुमार मंगलवार को घासनियों की तरफ गया था, जहां उसने एक गुब्बारा पड़ा देखा। गुब्बारे पर पाकिस्तान का झंडा और पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस (पीआईए) का लोगो अंकित था। इसके अलावा गुब्बारे पर उर्दू में कुछ लिखा हुआ था। अक्षय कुमार ने तुरंत इसकी सूचना पंचायत प्रधान बख्शीश सिंह को दी। बख्शीश सिंह की सूचना पर ऊना सदर पुलिस थाना की टीम मौके पर पहुंची और गुब्बारे को अपने कब्जे में ले लिया। पुलिस अधीक्षक ऊना अमित यादव ने बताया कि मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
-- -
अगर आप चाहो तो मैं इसे **और ज्यादा आकर्षक **और टीवी न्यूज टाइप हेडलाइन स्टाइल** में भी लिख सकता हूँ। क्या मैं ऐसा कर दूँ?
Trending Videos
ऊना। जिला मुख्यालय के पास स्थित डंगेहड़ा में मंगलवार सुबह पाकिस्तान का गुब्बारा मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। कुछ दिन पहले ऐसा ही एक गुब्बारा गगरेट क्षेत्र में पाया गया था। लगातार पाकिस्तान की तरफ से आ रहे गुब्बारों के कारण इलाके में दहशत का माहौल है।
जानकारी के अनुसार डंगेहड़ा निवासी अक्षय कुमार मंगलवार को घासनियों की तरफ गया था, जहां उसने एक गुब्बारा पड़ा देखा। गुब्बारे पर पाकिस्तान का झंडा और पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस (पीआईए) का लोगो अंकित था। इसके अलावा गुब्बारे पर उर्दू में कुछ लिखा हुआ था। अक्षय कुमार ने तुरंत इसकी सूचना पंचायत प्रधान बख्शीश सिंह को दी। बख्शीश सिंह की सूचना पर ऊना सदर पुलिस थाना की टीम मौके पर पहुंची और गुब्बारे को अपने कब्जे में ले लिया। पुलिस अधीक्षक ऊना अमित यादव ने बताया कि मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
विज्ञापन
विज्ञापन
अगर आप चाहो तो मैं इसे **और ज्यादा आकर्षक **और टीवी न्यूज टाइप हेडलाइन स्टाइल** में भी लिख सकता हूँ। क्या मैं ऐसा कर दूँ?