{"_id":"691c566cb9d8cb72a505df82","slug":"special-camps-will-be-organised-across-the-district-for-the-care-of-infants-una-news-c-93-1-ssml1047-172421-2025-11-18","type":"story","status":"publish","title_hn":"Una News: शिशुओं की देखभाल के लिए जिलेभर में लगाए जाएंगे विशेष शिविर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Una News: शिशुओं की देखभाल के लिए जिलेभर में लगाए जाएंगे विशेष शिविर
विज्ञापन
विज्ञापन
स्वास्थ्य विभाग ने सभी स्वास्थ्य खंड अधिकारियों को जारी किए निर्देश
आंगनबाड़ी केंद्रों के माध्यम से भी फैलाई जाएगी जागरूकता
संवाद न्यूज एजेंसी
ऊना। शिशु देखभाल जागरूकता अभियान के तहत जिलेभर में विशेष जागरूकता शिविर आयोजित किए जाएंगे। इसे लेकर स्वास्थ्य विभाग ने सभी स्वास्थ्य खंड अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं। इन शिविरों में अभिभावकों को शिशुओं की सही देखभाल संबंधी जानकारी प्रदान की जाएगी। जिले के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों और स्वास्थ्य केंद्रों में 21 नवंबर तक ये शिविर आयोजित किए जाएंगे। शिविरों के दौरान नवजात शिशु की देखभाल से संबंधित महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विस्तृत जानकारी दी जाएगी। शिशु को छूने से पहले हाथ धोने, शिशु को उठाते, गोद में लेते या लिटाते समय उसके सिर और गर्दन को उचित सहारा देने, नाभिनाल की साफ-सफाई और देखभाल के सही तरीके बताए जाएंगे। शिशु के खानपान से जुड़ी आवश्यक सावधानियां, सर्दियों में शिशु को रोगों से बचाने के उपाय भी बताए जाएंगे। इसके अलावा बच्चों के नियमित टीकाकरण का महत्व भी समझाया जाएगा। अभिभावकों को प्रोत्साहित किया जाएगा कि वे समय पर सभी टीके अवश्य लगवाए, ताकि बच्चे भविष्य में गंभीर रोगों से सुरक्षित रह सकें। साथ ही शिशुओं में अत्यधिक चिड़चिड़ापन, ठीक से दूध न पीना, उल्टी या बुखार जैसे लक्षण दिखने पर तुरंत उचित उपचार कैसे करवाना है, इसकी भी जानकारी दी जाएगी। विभाग से निर्देश मिलने के बाद स्वास्थ्य खंड अधिकारियों ने इन शिविरों के आयोजन की रूपरेखा तैयार कर दी है और आवश्यक तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। डॉ. एसके वर्मा मुख्य चिकित्सा अधिकारी ऊना ने कहा कि जिलेभर में शिशुओं की देखभाल को लेकर विशेष जागरूकता शिविर आयोजित किए जाएंगे। इसे लेकर सभी स्वास्थ्य खंड अधिकारियों को दिशा-निर्देश दे दिए गए हैं।
Trending Videos
आंगनबाड़ी केंद्रों के माध्यम से भी फैलाई जाएगी जागरूकता
संवाद न्यूज एजेंसी
ऊना। शिशु देखभाल जागरूकता अभियान के तहत जिलेभर में विशेष जागरूकता शिविर आयोजित किए जाएंगे। इसे लेकर स्वास्थ्य विभाग ने सभी स्वास्थ्य खंड अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं। इन शिविरों में अभिभावकों को शिशुओं की सही देखभाल संबंधी जानकारी प्रदान की जाएगी। जिले के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों और स्वास्थ्य केंद्रों में 21 नवंबर तक ये शिविर आयोजित किए जाएंगे। शिविरों के दौरान नवजात शिशु की देखभाल से संबंधित महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विस्तृत जानकारी दी जाएगी। शिशु को छूने से पहले हाथ धोने, शिशु को उठाते, गोद में लेते या लिटाते समय उसके सिर और गर्दन को उचित सहारा देने, नाभिनाल की साफ-सफाई और देखभाल के सही तरीके बताए जाएंगे। शिशु के खानपान से जुड़ी आवश्यक सावधानियां, सर्दियों में शिशु को रोगों से बचाने के उपाय भी बताए जाएंगे। इसके अलावा बच्चों के नियमित टीकाकरण का महत्व भी समझाया जाएगा। अभिभावकों को प्रोत्साहित किया जाएगा कि वे समय पर सभी टीके अवश्य लगवाए, ताकि बच्चे भविष्य में गंभीर रोगों से सुरक्षित रह सकें। साथ ही शिशुओं में अत्यधिक चिड़चिड़ापन, ठीक से दूध न पीना, उल्टी या बुखार जैसे लक्षण दिखने पर तुरंत उचित उपचार कैसे करवाना है, इसकी भी जानकारी दी जाएगी। विभाग से निर्देश मिलने के बाद स्वास्थ्य खंड अधिकारियों ने इन शिविरों के आयोजन की रूपरेखा तैयार कर दी है और आवश्यक तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। डॉ. एसके वर्मा मुख्य चिकित्सा अधिकारी ऊना ने कहा कि जिलेभर में शिशुओं की देखभाल को लेकर विशेष जागरूकता शिविर आयोजित किए जाएंगे। इसे लेकर सभी स्वास्थ्य खंड अधिकारियों को दिशा-निर्देश दे दिए गए हैं।