{"_id":"690c8e4e50d464eb0006a311","slug":"the-jal-shakti-department-installed-a-tap-to-stop-water-leakage-una-news-c-93-1-una1002-171149-2025-11-06","type":"story","status":"publish","title_hn":"Una News: जलशक्ति विभाग ने नल लगाकर रोका पानी का रिसाव","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Una News: जलशक्ति विभाग ने नल लगाकर रोका पानी का रिसाव
विज्ञापन
विज्ञापन
Trending Videos
खबर का असर घनारी में बर्बाद हो रहा था पेयजल, क्षेत्र में होने लगा था जलभराव
संवाद न्यूज एजेंसी
घनारी (ऊना)। घनारी क्षेत्र के बैंक के पास नल से लगातार पिछले कुछ दिन से हो रही पानी की बर्बादी को जलशक्ति विभाग की टीम ने रोक दिया है। मौके पर पहुंचकर टीम ने नल की मरम्मत की। इससे बहता पानी रुक गया और लोगों को राहत मिली। लोगों की इस समस्या को प्रमुखता से उठाया गया था। घनारी बैंक के समीप स्थित सार्वजनिक नल का पाइप टूटने और नल गायब होने के चलते लगातार पानी व्यर्थ बहने की जानकारी दी गई थी। इसके बाद विभाग सक्रिय हुआ और समस्या का समाधान किया। स्थानीय निवासियों राजीव सुभाष, राजेंद्र कौर, वंदना, सोनी, हैप्पी ने बताया कि लगातार बहते पानी से क्षेत्र में जलभराव की स्थिति बनने लगी थी और कीमती पेयजल व्यर्थ जा रहा था। लोगों ने विभाग की त्वरित कार्रवाई के लिए धन्यवाद व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि मीडिया की भूमिका समाज के हित में अत्यंत महत्वपूर्ण है। समय पर मुद्दा उठने से न केवल पानी की बचत हुई, बल्कि प्रशासन भी सजग हुआ। स्थानीय लोगों ने उम्मीद जताई कि भविष्य में भी क्षेत्र की समस्याओं के समाधान में विभाग इसी प्रकार तत्परता दिखाएगा।