{"_id":"694bd5df81fb1d1a4704f155","slug":"the-power-of-the-organization-will-now-be-brought-to-the-booth-level-not-the-block-level-ojha-una-news-c-93-1-una1002-176102-2025-12-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"संगठन की शक्ति को ब्लॉक में नहीं अब बूथ स्तर तक लाया जाएगा : ओझा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
संगठन की शक्ति को ब्लॉक में नहीं अब बूथ स्तर तक लाया जाएगा : ओझा
विज्ञापन
विज्ञापन
युवाओं की भागीदारी बढ़ाने के लिए कार्यकर्ताओं से मिशन मोड में जुटने का आह्वान
केंद्र सरकार यूपीए सरकार की योजनाओं के नाम बदलकर श्रेय लेने की कर रही ओछी : बबलू
संवाद न्यूज एजेंसी
अंब (ऊना)। युवा कांग्रेस चिंतपूर्णी की संगठनात्मक बैठक बुधवार को विश्राम गृह अंब में आयोजित की गई। बैठक में आगामी पंचायत चुनाव तथा प्रदेश सरकार की ओर से चलाए जा रहे नशा विरोधी अभियान को लेकर विस्तृत रणनीति तैयार की गई। इस दौरान संगठन को मजबूत करने और युवाओं की सक्रिय भागीदारी बढ़ाने पर विशेष जोर दिया गया तथा कार्यकर्ताओं से मिशन मोड में जुटने का आह्वान किया गया। कार्यक्रम में हिमाचल प्रदेश युवा कांग्रेस के प्रभारी शेष नारायण ओझा विशेष रूप से उपस्थित रहे, जबकि विधायक सुदर्शन सिंह बबलू ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। बैठक की अध्यक्षता ब्लॉक अध्यक्ष अमन जसवाल ने की। इस दौरान युवा कांग्रेस के शीर्ष नेताओं और जिला पदाधिकारियों ने स्पष्ट किया कि संगठन की ताकत को अब केवल ब्लॉक स्तर तक सीमित न रखते हुए बूथ स्तर तक विस्तार दिया जाएगा। वहीं, विधायक सुदर्शन सिंह बबलू ने अपने संबोधन में केंद्र की मोदी सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए आरोप लगाया कि वर्तमान सरकार पूर्ववर्ती यूपीए सरकार की योजनाओं के नाम बदलकर उनका श्रेय लेने की राजनीति कर रही है। उन्होंने अंब में आयोजित चिंतपूर्णी महोत्सव को लेकर भाजपा नेताओं की बयानबाजी पर पलटवार करते हुए कहा कि राज्य स्तरीय मेले के सफल आयोजन से भाजपा घबरा गई है। विधायक ने युवाओं से आह्वान किया कि वे एकजुट होकर प्रदेश सरकार के विकास कार्यों का सोशल मीडिया तथा जमीनी स्तर पर व्यापक प्रचार-प्रसार करें।
Trending Videos
केंद्र सरकार यूपीए सरकार की योजनाओं के नाम बदलकर श्रेय लेने की कर रही ओछी : बबलू
संवाद न्यूज एजेंसी
अंब (ऊना)। युवा कांग्रेस चिंतपूर्णी की संगठनात्मक बैठक बुधवार को विश्राम गृह अंब में आयोजित की गई। बैठक में आगामी पंचायत चुनाव तथा प्रदेश सरकार की ओर से चलाए जा रहे नशा विरोधी अभियान को लेकर विस्तृत रणनीति तैयार की गई। इस दौरान संगठन को मजबूत करने और युवाओं की सक्रिय भागीदारी बढ़ाने पर विशेष जोर दिया गया तथा कार्यकर्ताओं से मिशन मोड में जुटने का आह्वान किया गया। कार्यक्रम में हिमाचल प्रदेश युवा कांग्रेस के प्रभारी शेष नारायण ओझा विशेष रूप से उपस्थित रहे, जबकि विधायक सुदर्शन सिंह बबलू ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। बैठक की अध्यक्षता ब्लॉक अध्यक्ष अमन जसवाल ने की। इस दौरान युवा कांग्रेस के शीर्ष नेताओं और जिला पदाधिकारियों ने स्पष्ट किया कि संगठन की ताकत को अब केवल ब्लॉक स्तर तक सीमित न रखते हुए बूथ स्तर तक विस्तार दिया जाएगा। वहीं, विधायक सुदर्शन सिंह बबलू ने अपने संबोधन में केंद्र की मोदी सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए आरोप लगाया कि वर्तमान सरकार पूर्ववर्ती यूपीए सरकार की योजनाओं के नाम बदलकर उनका श्रेय लेने की राजनीति कर रही है। उन्होंने अंब में आयोजित चिंतपूर्णी महोत्सव को लेकर भाजपा नेताओं की बयानबाजी पर पलटवार करते हुए कहा कि राज्य स्तरीय मेले के सफल आयोजन से भाजपा घबरा गई है। विधायक ने युवाओं से आह्वान किया कि वे एकजुट होकर प्रदेश सरकार के विकास कार्यों का सोशल मीडिया तथा जमीनी स्तर पर व्यापक प्रचार-प्रसार करें।