{"_id":"695fba41cd8f37c9b50161b4","slug":"trials-to-be-held-on-10th-for-selection-of-hpca-boys-under-14-camp-team-una-news-c-93-1-una1002-177650-2026-01-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"Una News: एचपीसीए ब्वाॅय अंडर-14 कैंप टीम के चयन के लिए 10 को होगा ट्रायल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Una News: एचपीसीए ब्वाॅय अंडर-14 कैंप टीम के चयन के लिए 10 को होगा ट्रायल
विज्ञापन
विज्ञापन
इंदिरा स्टेडियम ऊना में ट्रायल्स आयोजित करने का लिया संघ ने फैसला
संवाद न्यूज एजेंसी
ऊना। हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन ने सीजन 2025-26 के लिए एचपीसीए ब्वाॅय अंडर-14 कैंप टीम के चयन के लिए 10 जनवरी को सुबह 9.30 बजे इंदिरा स्टेडियम ऊना में ट्रायल्स आयोजित करने का फैसला किया है। जिला क्रिकेट संघ के प्रधान मदन पूरी ने बताया कि ट्रायल में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ियों के लिए एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया जारी कर दिया है। खिलाड़ी का जन्म 1.09.2011 को या उसके बाद हुआ हो। बोनाफाइड हिमाचली होना चाहिए। यदि खिलाड़ी का जन्म हिमाचल प्रदेश के अधिकार क्षेत्र से बाहर हुआ है तो उसे 1 सितंबर 2024 से पहले हिमाचल प्रदेश के किसी मान्यता प्राप्त स्कूल में पढ़ रहा होना चाहिए। इसमें नगर पालिका प्राधिकरण या जन्म और मृत्यु रजिस्ट्रार के जिला कार्यालय या ग्राम पंचायत द्वारा जारी जन्म प्रमाण पत्र अनिवार्य है। स्कूल के लेटर हेड पर एक प्रमाण पत्र जो खिलाड़ी की जन्म तिथि को प्रमाणित करता हो, अनिवार्य है। ओरिजिनल बोनाफाइड हिमाचली प्रमाण पत्र और आधार कार्ड अनिवार्य है। इसके अलावा पासपोर्ट 1 सितंबर 2024 से पहले हिमाचल प्रदेश के अधिकार क्षेत्र में जारी किया गया होना चाहिए और उन लोगों के लिए जरूरी है जिनका जन्म एचपी के अधिकार क्षेत्र से बाहर हुआ है। खिलाड़ी 1 सितंबर 2024 से पहले हिमाचल प्रदेश में पढ़ रहे होने चाहिए और यह उन लोगों के लिए ज़रूरी है जिनका जन्म एचपी के अधिकार क्षेत्र से बाहर हुआ है। रजिस्ट्रेशन के लिए जो खिलाड़ी एचपीसीए के साथ रजिस्टर्ड हैं, उन्हें ट्रायल्स में शामिल होने की अनुमति है। ट्रायल्स में शामिल होने के लिए किसी भी खिलाड़ी को कोई भत्ता नहीं दिया जाएगा और कोई ट्रायल फीस लागू नहीं है। सफेद क्रिकेट ड्रेस में आना अनिवार्य है।
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
ऊना। हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन ने सीजन 2025-26 के लिए एचपीसीए ब्वाॅय अंडर-14 कैंप टीम के चयन के लिए 10 जनवरी को सुबह 9.30 बजे इंदिरा स्टेडियम ऊना में ट्रायल्स आयोजित करने का फैसला किया है। जिला क्रिकेट संघ के प्रधान मदन पूरी ने बताया कि ट्रायल में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ियों के लिए एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया जारी कर दिया है। खिलाड़ी का जन्म 1.09.2011 को या उसके बाद हुआ हो। बोनाफाइड हिमाचली होना चाहिए। यदि खिलाड़ी का जन्म हिमाचल प्रदेश के अधिकार क्षेत्र से बाहर हुआ है तो उसे 1 सितंबर 2024 से पहले हिमाचल प्रदेश के किसी मान्यता प्राप्त स्कूल में पढ़ रहा होना चाहिए। इसमें नगर पालिका प्राधिकरण या जन्म और मृत्यु रजिस्ट्रार के जिला कार्यालय या ग्राम पंचायत द्वारा जारी जन्म प्रमाण पत्र अनिवार्य है। स्कूल के लेटर हेड पर एक प्रमाण पत्र जो खिलाड़ी की जन्म तिथि को प्रमाणित करता हो, अनिवार्य है। ओरिजिनल बोनाफाइड हिमाचली प्रमाण पत्र और आधार कार्ड अनिवार्य है। इसके अलावा पासपोर्ट 1 सितंबर 2024 से पहले हिमाचल प्रदेश के अधिकार क्षेत्र में जारी किया गया होना चाहिए और उन लोगों के लिए जरूरी है जिनका जन्म एचपी के अधिकार क्षेत्र से बाहर हुआ है। खिलाड़ी 1 सितंबर 2024 से पहले हिमाचल प्रदेश में पढ़ रहे होने चाहिए और यह उन लोगों के लिए ज़रूरी है जिनका जन्म एचपी के अधिकार क्षेत्र से बाहर हुआ है। रजिस्ट्रेशन के लिए जो खिलाड़ी एचपीसीए के साथ रजिस्टर्ड हैं, उन्हें ट्रायल्स में शामिल होने की अनुमति है। ट्रायल्स में शामिल होने के लिए किसी भी खिलाड़ी को कोई भत्ता नहीं दिया जाएगा और कोई ट्रायल फीस लागू नहीं है। सफेद क्रिकेट ड्रेस में आना अनिवार्य है।