{"_id":"68f92570ff226deeea06a554","slug":"two-brothers-were-attacked-with-a-knife-in-joh-suffering-serious-injuries-to-the-head-and-other-parts-of-the-body-una-news-c-93-1-una1002-169550-2025-10-23","type":"story","status":"publish","title_hn":"Una News: जोह में दो भाइयों पर चाकू से हमला, सिर समेत शरीर के अन्य हिस्सों में आई गंभीर चोटें","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Una News: जोह में दो भाइयों पर चाकू से हमला, सिर समेत शरीर के अन्य हिस्सों में आई गंभीर चोटें
संवाद न्यूज एजेंसी, ऊना
Updated Thu, 23 Oct 2025 05:57 AM IST
विज्ञापन

दौलतपुर चौक अस्पताल में घायल पीड़ितों के बयान दर्ज करती पुलिस।संवाद
विज्ञापन
दौलतपुर चौक (ऊना)। दौलतपुर चौक क्षेत्र के नजदीकी गांव जोह में रास्ता बंद करने को लेकर दो पड़ोसियों में झगड़ा हो गया। जोश में आकर देवेंद्र कुमार पुत्र मस्तराम ने सुरेंद्र और जितेंद्र दोनों भाइयों के ऊपर चाकू से हमला करके लहूलुहान कर दिया।
आनन-फानन में पड़ोसियों में ओंकार और अन्य ने दोनों भाइयों को लहूलुहान अवस्था में दौलतपुर चौक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद आगामी जांच के लिए कहा गया। इस घटना की सूचना 112 नंबर पर भी दर्ज करवा दी गई है और पुलिस को भी सूचित कर दिया है। वही प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि इन दोनों परिवारों में रास्ते को लेकर पहले से ही विवाद चल रहा है। बुधवार को दोनों भाई मोटरसाइकिल पर सवार हो कर घर से निकल रहे थे लेकिन इनके पड़ोसियों द्वारा घर के बाहर गाड़ी लगा रखी थी। दोनों भाइयों ने मोटरसाइकिल को रास्ता न होने के कारण पड़ोसियों को गाड़ी हटाने के लिए कहा लेकिन पड़ोसियों ने तैश में आकर दोनों भाइयों को मारना शुरू कर दिया। दोनों भाई सुरिंद्र कुमार व जतिंद्र कुमार अपने घर के अंदर चले गए। सुरेंद्र कुमार ने बताया कि उनके पड़ोसी उन्हें मारने के लिए उनके घर में घुस गए और उन पर चाकू से हमला कर दिया जिसमें उन्हें सिर पर गंभीर चोटें आई। उन्होंने आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। वहीं घटनास्थल पर पहुंचे चौकी प्रभारी एसआई रविपाल ने पीड़ितों के बयान दर्ज करके आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि देवेंद्र कुमार पुत्र मस्त राम ने गाड़ी खड़ी करके रास्ते को बंद कर दिया था। जिसके चलते सुरेंद्र और जितेंद्र को आने-जाने में बाधा उत्पन्न हो रही थी। इसी बीच में देवेंद्र की सुरेंद्र और जितेंद्र के साथ रास्ता खुलवाने को लेकर दोनों गुटों में बहसबाजी हो गई। एसपी ऊना अमित यादव ने बताया कि पीड़ितों के बयान दर्ज किए गए हैं। इस घटना में जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

Trending Videos
आनन-फानन में पड़ोसियों में ओंकार और अन्य ने दोनों भाइयों को लहूलुहान अवस्था में दौलतपुर चौक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद आगामी जांच के लिए कहा गया। इस घटना की सूचना 112 नंबर पर भी दर्ज करवा दी गई है और पुलिस को भी सूचित कर दिया है। वही प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि इन दोनों परिवारों में रास्ते को लेकर पहले से ही विवाद चल रहा है। बुधवार को दोनों भाई मोटरसाइकिल पर सवार हो कर घर से निकल रहे थे लेकिन इनके पड़ोसियों द्वारा घर के बाहर गाड़ी लगा रखी थी। दोनों भाइयों ने मोटरसाइकिल को रास्ता न होने के कारण पड़ोसियों को गाड़ी हटाने के लिए कहा लेकिन पड़ोसियों ने तैश में आकर दोनों भाइयों को मारना शुरू कर दिया। दोनों भाई सुरिंद्र कुमार व जतिंद्र कुमार अपने घर के अंदर चले गए। सुरेंद्र कुमार ने बताया कि उनके पड़ोसी उन्हें मारने के लिए उनके घर में घुस गए और उन पर चाकू से हमला कर दिया जिसमें उन्हें सिर पर गंभीर चोटें आई। उन्होंने आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। वहीं घटनास्थल पर पहुंचे चौकी प्रभारी एसआई रविपाल ने पीड़ितों के बयान दर्ज करके आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि देवेंद्र कुमार पुत्र मस्त राम ने गाड़ी खड़ी करके रास्ते को बंद कर दिया था। जिसके चलते सुरेंद्र और जितेंद्र को आने-जाने में बाधा उत्पन्न हो रही थी। इसी बीच में देवेंद्र की सुरेंद्र और जितेंद्र के साथ रास्ता खुलवाने को लेकर दोनों गुटों में बहसबाजी हो गई। एसपी ऊना अमित यादव ने बताया कि पीड़ितों के बयान दर्ज किए गए हैं। इस घटना में जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
विज्ञापन
विज्ञापन