सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Himachal Pradesh ›   Vimal Negi death case Pen drive data was deleted at Sadar police station Shimla

विमल नेगी मौत मामला: सदर थाना शिमला में डिलीट हुआ था पेन ड्राइव का डाटा, CCTV फुटेज से बरामद हुई रिकॉर्डिंग

अमर उजाला ब्यूरो, शिमला। Published by: अंकेश डोगरा Updated Fri, 19 Sep 2025 03:00 AM IST
विज्ञापन
सार

Vimal Negi Death Case : विमल नेगी मौत मामले में सीबीआई ने बड़ा खुलासा किया है। जांच में पता चला कि विमल नेगी के शव की जांच के दौरान मिली पेन ड्राइव का डाटा राजधानी शिमला के सदर पुलिस थाने में डिलीट किया गया था। पढ़ें पूरी खबर...

Vimal Negi death case Pen drive data was deleted at Sadar police station Shimla
विमल नेगी (फाइल फोटो)/सीबीआई की टीम - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

हिमाचल प्रदेश पावर कॉरपोरेशन के चीफ इंजीनियर विमल नेगी के शव की जांच के दौरान मिली पेन ड्राइव का डाटा राजधानी शिमला के सदर पुलिस थाने में डिलीट किया गया था। सीबीआई जांच में यह खुलासा हुआ है। थाने की सीसीटीवी फुटेज से बरामद रिकॉर्डिंग से इसके पुख्ता सबूत एजेंसी के हाथ लगे हैं।

loader

सीबीआई की ओर से अदालत में सौंपी गई जांच रिपोर्ट के मुताबिक 21 मार्च को सुबह 8:07 से 8:20 के बीच पंकज ने शिमला सदर थाने के कंप्यूटर में पेन ड्राइव लगाई और फाइलें खोलीं। इसी थाने में एएसआई पंकज शर्मा तैनात था। सीबीआई का आरोप है कि विमल नेगी को आत्महत्या के लिए उकसाने वालों को बचाने के लिए एएसआई पंकज शर्मा ने जानबूझ कर सबूत नष्ट किया।

विज्ञापन
विज्ञापन

पेन ड्राइव 15 अप्रैल को एसआईटी ने जब्त की थी और फोरेंसिक जांच में भी पेन ड्राइव फॉर्मेट की पुष्टि हुई है। सीबीआई के मुताबिक विमल नेगी को आत्महत्या के लिए उकसाने के षड्यंत्र में एक से अधिक व्यक्ति शामिल हैं। सीबीआई ने हिरासत के दौरान एएसआई पंकज के मोबाइल फोन के डाटा की भी जांच की है, जिसमें कई आपत्तिजनक तथ्य सामने आए हैं। सीबीआई ने कोर्ट को बताया है कि एएसआई पंकज शर्मा जांच में सहयोग नहीं कर रहा, पेन ड्राइव में क्या डाटा था, फॉर्मेट करने से पहले उसने डाटा कहां सेव करके रखा, उसकी जानकारी हासिल करना जरूरी है।

दिल्ली में नार्को टेस्ट के लिए हुए तैयार, न्यायालय के समक्ष इन्कार
एएसआई पंकज शर्मा बार-बार अपना बयान बदल रहा है। दिल्ली में जांच के दौरान पॉलीग्राफ और नार्को टेस्ट के लिए तैयार था। इसके लिए लिखित में स्वीकार भी किया। लेकिन अदालत के समक्ष इससे इन्कार कर दिया। जांच में देरी के लिए पंकज गुमराह करने का प्रयास कर रहा है।

नकदी और लाइसेंस तलाई पुलिस को दिया, पर पेन ड्राइव नहीं
सीबीआई जांच में खुलासा हुआ है कि 18 मार्च को सुबह 7 से 8 बजे के बीच मछुआरे महेंद्र सिंह व सुनील कुमार को सतलुज नदी में शव दिखा। उन्होंने पुलिस स्टेशन स्वारघाट को इसकी सूचना दी। एएसआई पंकज शर्मा, होमगार्ड सुरेश कुमार व मछुआरे 4:30 बजे मौके पर पहुंचे। पंकज ने मछुआरे सुनील से जेबें व जैकेट चेक करवाई। पर्स से नकदी, पेन ड्राइव व ड्राइविंग लाइसेंस मिला। नकदी और लाइसेंस पुलिस स्टेशन तलाई के स्टाफ को दिया गया, लेकिन पेन ड्राइव नहीं दी।
 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed