सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Himachal Pradesh ›   World Bamboo Day 2025 state first bamboo toothbrush industry will be outsourced in Una

World Bamboo Day 2025 : ऊना में आउटसोर्स पर चलेगा प्रदेश का पहला बैंबू टूथब्रश उद्योग, विपणन की रूपरेखा तैयार

जसवीर ठाकुर, संवाद न्यूज एजेंसी, ऊना। Published by: अंकेश डोगरा Updated Thu, 18 Sep 2025 05:00 AM IST
विज्ञापन
सार

World Bamboo Day 2025 : हर साल 18 सितंबर के दिन 'विश्व बांस दिवस' मनाया जाता है। इसी कड़ी में राष्ट्रीय बैंबू मिशन के तहत ऊना जिला के घंडावल में बैंबू टूथब्रश उद्योग का रास्ता साफ हो गया है। पढ़ें पूरी खबर...

World Bamboo Day 2025 state first bamboo toothbrush industry will be outsourced in Una
World Bamboo Day 2025 - फोटो : अमर उजाला नेटवर्क
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

राष्ट्रीय बैंबू मिशन के तहत ऊना जिला के घंडावल में बैंबू टूथब्रश उद्योग का रास्ता साफ हो गया है। उद्योग विभाग ने प्रदेश की कंपनी को उद्योग का काम आउटसोर्स कर दिया है। उत्पाद का विपणन करने के लिए भी रूपरेखा तैयार कर ली है। हिमाचल में यह उद्योग पहली बार वर्ष 2022-23 में ऊना जिला में स्थापित किया गया। 10 कनाल एरिया में उद्योग में आगामी समय में बैंबू हैंडी क्राफ्ट उत्पाद भी तैयार किए जाएंगे। जिसके लिए हाल ही में उद्योग विभाग ने भारत सरकार को दो करोड़ की परियोजना का प्रस्ताव तैयार करके भेजा है। वर्तमान में प्रदेश में तैयार होने वाला बांस का 90 फीसदी हिस्सा पंजाब समेत दूसरे राज्यों को सप्लाई किया जाता है। प्रदेश में ही उद्योग नियमित तौर से संचालित होने से सारा बांस यहां पर ही इस्तेमाल में लाया जाएगा।

loader


उद्योग विभाग ने आगामी समय में लोगों को बांस के पौधे लगाने के लिए जागरूक करने की योजना बनाई है, ताकि अधिक से अधिक बांस का उत्पादन प्रदेश में हो सके। इससे लोगों की आर्थिकी भी सुदृढ़ होगी और उद्योग के लगने से जिले के करीब 500 बेरोजगारों को रोजगार मिलेगा। टूथब्रश उद्योग स्थापित करने के लिए महाराष्ट्र की एक निजी कंपनी की सहायता ली है। हिमाचल प्रदेश से पहले महाराष्ट्र में बांस उत्पाद की विभिन्न किस्म के उत्पाद तैयार किए जाते हैं। यह कंपनी पूणे में बांस से बनने वाले टूथब्रश उद्योग का संचालन कर रही है। महाराष्ट्र की निजी कंपनी ही उद्योग स्थापित करने से लेकर टूथब्रश के विपणन को लेकर पूरी योजना को तैयार करेगी। स्वयं सहायता समूह की फेडरेशन को इस उद्योग को चलाने के लिए प्रशिक्षण दिया जाएगा।

विज्ञापन
विज्ञापन

उद्योग विभाग के सयुंक्त निदेशक अंशुल धीमान का कहना है कि बैंबू टूथब्रश उद्योग का काम कंपनी को आउटसोर्स कर दिया है। विभाग ने बैंबू हैंडी क्राफ्ट उत्पाद भी तैयार करने के लिए हाल ही में भारत सरकार को दो करोड़ की परियोजना का प्रस्ताव तैयार करके भेजा है। लोगों को बांस के पौधे अधिक से अधिक लगाने के लिए जागरूक करने की योजना बनाई है।

एंड्रूला स्टिक प्रजाति से बनेंगे टूथब्रश
जिला में बांस की एंड्रूला स्टिक प्रजाति से टूथब्रश बनाए जाएंगे। बांस की इस प्रजाति को स्थानीय बोली में (मगर) कहा जाता है। जिला में बांस की यह प्रजाति व्यापक मात्रा में है। महाराष्ट्र की निजी कंपनी इस प्रजाति की जिला में आकर जांच कर चुकी है। उक्त कंपनी ने बांस की (मगर) प्रजाति को टूथब्रश बनाने के लिए सर्वोत्तम करार दिया है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed