{"_id":"5cdd64b8bdec22073f3f1756","slug":"latest-hindi-viral-jokes-on-social-media-and-joke-of-the-day-16-may-2019","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"जब लड़की ने गाल पर किया किस तो बोला- दाग अच्छे हैं... पढ़िए मजेदार जोक्स","category":{"title":"Humour","title_hn":"हंसी-ठट्ठा","slug":"humour"}}
जब लड़की ने गाल पर किया किस तो बोला- दाग अच्छे हैं... पढ़िए मजेदार जोक्स
फीचर डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: गौरव शुक्ला
Updated Thu, 16 May 2019 06:57 PM IST
विज्ञापन
latest jokes
विज्ञापन
डॉक्टर: अब तो शराब नहीं पीते ना तुम?
पप्पू: हां, अब बिल्कुल छोड़ दी है। कोई बहुत ज्यादा रिक्वेस्ट करता है तो पी लेता हूं।
डॉक्टर: बहुत अच्छे। और बताओ यह तुम्हारे साथ कौन है?
पप्पू: जी, यह तो मैंने रिक्वेस्ट करने के लिए आदमी रखा है।
-----
पत्नी गुस्से से- देख लेना आपको नर्क में भी जगह नहीं मिलेगी...
पति- न मिले मुझे मरने के बाद भी तुम्हारे साथ नहीं रहना...
Trending Videos
पप्पू: हां, अब बिल्कुल छोड़ दी है। कोई बहुत ज्यादा रिक्वेस्ट करता है तो पी लेता हूं।
डॉक्टर: बहुत अच्छे। और बताओ यह तुम्हारे साथ कौन है?
पप्पू: जी, यह तो मैंने रिक्वेस्ट करने के लिए आदमी रखा है।
-----
पत्नी गुस्से से- देख लेना आपको नर्क में भी जगह नहीं मिलेगी...
पति- न मिले मुझे मरने के बाद भी तुम्हारे साथ नहीं रहना...
ताश की गड्डी से 5 पान के पत्ते ले आया...
घर में सत्यनारायण भगवान की पूजा चल रही थी। पंडित जी ने कहा, 5 पान के पत्ते ले आओ।
पप्पू गया और ताश की गड्डी से 5 पान के पत्ते ले आया। फिर घर में पहले उसकी पूजा हुई और बाद में सत्यनारायण जी की।
-----
हम भारतीयों को जल्दी ही भरोसा हो जाता है..
हम तो मेडिकल वाले को ही डॉक्टर समझकर दवा ले आते हैं।
पप्पू गया और ताश की गड्डी से 5 पान के पत्ते ले आया। फिर घर में पहले उसकी पूजा हुई और बाद में सत्यनारायण जी की।
-----
हम भारतीयों को जल्दी ही भरोसा हो जाता है..
हम तो मेडिकल वाले को ही डॉक्टर समझकर दवा ले आते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
आंधी में एक टी-शर्ट मेरे घर आकर गिर गई...
दो नालायक दोस्त पेपर के बाद बातें कर रहे थे।
पहला: पेपर कौन सा था?
दूसरा: मैथ का।
पहला: इसका मतलब तू पेपर कर के आया है!
पहला: नहीं यार, साथ वाले के पास कैलक्युलेटर देखा था।
------
रमेश: इतना क्या सोच रहा है?
सुरेश: कल रात को आंधी में एक टी-शर्ट मेरे घर आकर गिर गई।
रमेश: ...तो इसमें क्या हुआ?
सुरेश: सोच रहा हूं कि पैंट ले लूं या फिर एक और आंधी का इंतजार करूं?
पहला: पेपर कौन सा था?
दूसरा: मैथ का।
पहला: इसका मतलब तू पेपर कर के आया है!
पहला: नहीं यार, साथ वाले के पास कैलक्युलेटर देखा था।
------
रमेश: इतना क्या सोच रहा है?
सुरेश: कल रात को आंधी में एक टी-शर्ट मेरे घर आकर गिर गई।
रमेश: ...तो इसमें क्या हुआ?
सुरेश: सोच रहा हूं कि पैंट ले लूं या फिर एक और आंधी का इंतजार करूं?
ठंडा लोगे या गरम?
संता (मेहमान से) : ठंडा लोगे या गरम?
मेहमान: दोनों ले आओ...
संता: प्रीतो.. एक गिलास फ्रीजर से और दूसरा गिलास गीजर से पानी ले आओ...
------
टीचर- बच्चों बताओ, घर-घर शौचालय बनाने के क्या फायदे हैं?
सोनू- मास्टर साहब, वातावरण शुद्ध रहता है...
टीचर- शाबाश... और दूसरा...
सोनू- आगे नहीं सरकना पड़ता...
मेहमान: दोनों ले आओ...
संता: प्रीतो.. एक गिलास फ्रीजर से और दूसरा गिलास गीजर से पानी ले आओ...
------
टीचर- बच्चों बताओ, घर-घर शौचालय बनाने के क्या फायदे हैं?
सोनू- मास्टर साहब, वातावरण शुद्ध रहता है...
टीचर- शाबाश... और दूसरा...
सोनू- आगे नहीं सरकना पड़ता...
दाग अच्छे हैं...
एक लड़की ने छोटे बच्चे के गाल पर किस की,
लड़की- ओह सॉरी, तुम्हारे गाल पर लिपस्टिक लग गई।
बच्चा- कुछ अच्छा करने से अगर दाग लगते हैं तो दाग अच्छे हैं...
लड़की- ओह सॉरी, तुम्हारे गाल पर लिपस्टिक लग गई।
बच्चा- कुछ अच्छा करने से अगर दाग लगते हैं तो दाग अच्छे हैं...