सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Humour ›   latest hindi viral jokes on social media and joke of the day 16 May 2019

जब लड़की ने गाल पर किया किस तो बोला- दाग अच्छे हैं... पढ़िए मजेदार जोक्स

फीचर डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: गौरव शुक्ला Updated Thu, 16 May 2019 06:57 PM IST
विज्ञापन
latest hindi viral jokes on social media and joke of the day 16 May 2019
latest jokes
विज्ञापन
डॉक्टर: अब तो शराब नहीं पीते ना तुम? 
Trending Videos

पप्पू: हां, अब बिल्कुल छोड़ दी है। कोई बहुत ज्यादा रिक्वेस्ट करता है तो पी लेता हूं। 
डॉक्टर: बहुत अच्छे। और बताओ यह तुम्हारे साथ कौन है? 
पप्पू: जी, यह तो मैंने रिक्वेस्ट करने के लिए आदमी रखा है।
-----
पत्नी गुस्से से- देख लेना आपको नर्क में भी जगह नहीं मिलेगी...
पति- न मिले मुझे मरने के बाद भी तुम्हारे साथ नहीं रहना...
 

ताश की गड्डी से 5 पान के पत्ते ले आया...

घर में सत्यनारायण भगवान की पूजा चल रही थी। पंडित जी ने कहा, 5 पान के पत्ते ले आओ। 
पप्पू गया और ताश की गड्डी से 5 पान के पत्ते ले आया। फिर घर में पहले उसकी पूजा हुई और बाद में सत्यनारायण जी की। 
-----
हम भारतीयों को जल्दी ही भरोसा हो जाता है..
हम तो मेडिकल वाले को ही डॉक्टर समझकर दवा ले आते हैं।
 
विज्ञापन
विज्ञापन

आंधी में एक टी-शर्ट मेरे घर आकर गिर गई...

दो नालायक दोस्त पेपर के बाद बातें कर रहे थे। 
पहला: पेपर कौन सा था?
दूसरा: मैथ का।
पहला: इसका मतलब तू पेपर कर के आया है!
पहला: नहीं यार, साथ वाले के पास कैलक्युलेटर देखा था।
------
रमेश: इतना क्या सोच रहा है?
सुरेश: कल रात को आंधी में एक टी-शर्ट मेरे घर आकर गिर गई।
रमेश: ...तो इसमें क्या हुआ? 
सुरेश: सोच रहा हूं कि पैंट ले लूं या फिर एक और आंधी का इंतजार करूं? 
 

ठंडा लोगे या गरम?

संता (मेहमान से) : ठंडा लोगे या गरम?
मेहमान: दोनों ले आओ...
संता: प्रीतो.. एक गिलास फ्रीजर से और दूसरा गिलास गीजर से पानी ले आओ...
------
टीचर- बच्चों बताओ, घर-घर शौचालय बनाने के क्या फायदे हैं?
सोनू- मास्टर साहब, वातावरण शुद्ध रहता है...
टीचर- शाबाश... और दूसरा...
सोनू- आगे नहीं सरकना पड़ता...


 

 

दाग अच्छे हैं...

एक लड़की ने छोटे बच्चे के गाल पर किस की,
लड़की- ओह सॉरी, तुम्हारे गाल पर लिपस्टिक लग गई।
बच्चा- कुछ अच्छा करने से अगर दाग लगते हैं तो दाग अच्छे हैं...


 
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed