सब्सक्राइब करें

Comedy Jokes: मैडम- इतने दिन कहां थे स्कूल क्यों नहीं आ रहे थे, बच्चे का जवाब सुनकर मैडम बेहोश

फीचर डेस्क, अमर उजाला Published by: दीक्षा पाठक Updated Fri, 19 Dec 2025 02:49 PM IST
सार

Comedy Jokes: अगर मूड ऑफ है, दिमाग भारी लग रहा है या बस यूं ही कुछ मजेदार पढ़ने का मन है, तो समझ लीजिए आप बिल्कुल सही जगह आ गए हैं। आगे आपको ऐसे जोक्स और चुटकुले मिलने वाले हैं, जो चेहरे पर मुस्कान से लेकर जोरदार ठहाके तक सब कुछ गारंटी के साथ देंगे।

विज्ञापन
Teacher Student Husband Wife Pati Patni Boyfriend Girlfriend Funny Jokes
फनी मजेदार जोक्स - फोटो : freepik

अगर दिन भर की भागदौड़, टेंशन और जिम्मेदारियों ने दिमाग का “नेटवर्क स्लो” कर दिया है, तो अब रीस्टार्ट का टाइम आ गया है। जिंदगी वैसे ही कम उलझी हुई नहीं है, ऊपर से बिना हंसे दिन निकल जाए तो लगता है कुछ मिस हो गया। हंसी वो फ्री थेरेपी है, जिसके लिए न डॉक्टर की पर्ची चाहिए और न जेब ढीली करनी पड़ती है। बस दो मिनट निकालिए, चेहरे की मसल्स ढीली छोड़िए और ठहाके लगाने की तैयारी कर लीजिए।



तो अगर मूड ऑफ है, दिमाग भारी लग रहा है या बस यूं ही कुछ मजेदार पढ़ने का मन है, तो समझ लीजिए आप बिल्कुल सही जगह आ गए हैं। आगे आपको ऐसे जोक्स और चुटकुले मिलने वाले हैं, जो चेहरे पर मुस्कान से लेकर जोरदार ठहाके तक सब कुछ गारंटी के साथ देंगे। तैयार हो जाइए हंसते-हंसते पेट पकड़ने के लिए, क्योंकि अब शुरू होने वाला है हंसी का फुल डोज।

पापा ने अपने बेटे से कहा- जा मेरे लिए एकत ग्लास पानी ले आ

बड़ा बेटा पापा से- मुझे आलस आ रहे हैं थोड़ी देर बाद लाऊंगा

इतने में छोटा बेटा अपने पापा से बोलता है, " पापा बड़े भय्या तो हैं ही बेशर्म, आप खुद ही उठकर पानी ले लीजिए और एक ग्लास मेरे लिए भी ले आना।

पिता अभी तक सदमे में हैं।

Trending Videos
Teacher Student Husband Wife Pati Patni Boyfriend Girlfriend Funny Jokes
वायरल फनी जोक्स - फोटो : freepik

लप्पू- मैं यहां नहीं रहूंगा! इतना छोटा सा कमरा
ना तो कोई खिड़की है और ना बाथरूम! मुझे मेरे पैसे वापस चाहिए
वेटर- लेकिन सर ये तो.....
पप्पू- नहीं-नहीं, मुझे पैसे वापस दे दो
वेटर- अबे गंवार ऊपर रूम में तो चल, यह तो लिफ्ट है

विज्ञापन
विज्ञापन
Teacher Student Husband Wife Pati Patni Boyfriend Girlfriend Funny Jokes
मजेदार फनी जोक्स - फोटो : Freepik

एक शिक्षक अपनी कक्षा में पूछती है- "बच्चे बताओ,
अगर मैं एक पक्षी होती, तो मैं क्या होती?"
एक छात्र जवाब देता है: आप तोता होती, मैडम
शिक्षक- बहुत अच्छे! यह तुम क्यों कह रहे हो कि मैं तोता होती
छात्र- क्योंकि आप हमेशा बातें दोहराती रहती हैं!
छात्र की बात सुनकर मैडम अब तक कोमा में है

Teacher Student Husband Wife Pati Patni Boyfriend Girlfriend Funny Jokes
फनी जोक्स - फोटो : freepik

मैम- इतने दिन कहां थे स्कूल क्यों नहीं आ रहे थे

लप्पू- मैडम मुझे बर्ड फ्लू हो गया था

मैम- बेवकूफ बर्ड फ्लू पक्षियों में होता है इंसानो में नहीं

लप्पू- मैडम रोज तो आप मुर्गा बना देती हो, इंसान रहने ही कहां दिया है आपने

लप्पू की बात सुन मैडम की भी हंसी छूट गई

विज्ञापन
Teacher Student Husband Wife Pati Patni Boyfriend Girlfriend Funny Jokes
मजेदार फनी जोक्स - फोटो : Amar Ujala

गर्लफ्रेंड अपने बॉयफ्रेंड से- मैं अपना पर्स घर भूल आई हूं,मुझे 10 हजार रुपयों की जरूरत है

बॉयफ्रेंड- कर दी ना छोटी बात पगली, ये ले 10 रुपये...अभी रिक्शा करके घर जा और पर्स लेकर आ

लड़का अब तक सोच रहा है कि उसका ब्रेकअप क्यों हुआ

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed